zakir khan biography in hindi |जाकिर खान बायोग्राफी
जाकिर खान आज के समय में इंडिया के कुछ बड़े-बड़े कॉमेडियंस में से एक है आज के आर्टिकल में मैं आपको जाकिर खान की वह कहानी बताऊंगा कि कैसे एक इंदौर का आम लड़के ने पूरी देश का जीत दिल जीत लिया
जाकिर खान का जन्म 20 अगस्त 1987 में मध्य प्रदेश के इंदौर के इस्माइल खान के घर पर हुआ जाकिर खान ने वाइज स्कूल से पढ़ाई की उनके सांवले रंग के कारण शुरुआती समय में उनका स्कूल में काफी ज्यादा मजाक उड़ाया जाता था पर समय के साथ सब कुछ ठीक होता गया और जाकिर खान भी अपने सभी दोस्तों में धूल मिल गए
वह बताते हैं कि उन्हें उनके सारे जोक स्कूल टाइम से ही आते हैं उनका सपना था कि वह बड़े होकर एक रेडियो जॉकी बने और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह बाद में इंदौर से दिल्ली आ गए फिर arsl में रेडियो जॉकी का कोर्स भी किया
कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप में के लिए जयपुर चले गए जयपुर में कई दिनों तक नौकरी की तलाश में वह भटकते रहे जाकिर को कोई भी नौकरी नहीं मिली इस समय उनका फाइनेंसियल कंडीशन बहुत ज्यादा खराब हो गई थी उन पर अपना कमरे का किराया तक देने के पैसे नहीं थे उन्होंने पैसों के लिए कई छोटे-मोटे काम किए पर फिर भी महीने के आखिर में वह ज्यादा पैसे जुटा नहीं पा रहे थे फिर वह जयपुर से जब दिल्ली आ रहे थे तो उनके मकान मालिक ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनका किराया माफ कर दिया
दिल्ली आने के बाद जाकिर को फिर से पैसों की कमी होने लगी दो हम आपको बता दें कि जाकिर खान का परिवार शुरू से ही म्यूजिक से जुड़ा हुआ है और इसी कारण उन्हें म्यूजिक और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की काफी ज्यादा जानकारी थी तो फिर वह दिल्ली आकर उन्होंने म्यूजिक को ही अपनी गरीबी का सहारा बनाया और सितार बजा कर पैसे कमाने लगे और साइड बाय साइड उन्होंने कॉमेडी पर भी ध्यान दिया
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
शुरुआत में कई जगहों पर उन्होंने कॉमेडी सोच किए और फिर धीरे-धीरे लोग उन्हें जानने में लगे और फिर सन 2012 में उन्होंने एक कॉमेडी सेंट्रल चैनल के एक इंडिया बेस्ट कॉमेडी में अप्लाई किया इसके बाद उनका सिलेक्शन हो गया और फिर वह अपनी मेहनत से इस टाइटल को जीत भी गए
इसको जीतने की वजह से वह बहुत ज्यादा फेमस हो गए अब बस उनका काम सबको हंसाना था वह अपना काम पूरी मेहनत से करते थे उन्होंने काफी ज्यादा सोच किए और फिर सन 2015 में उन्होंनेon air with AIB को को होस्ट किया
इसके बाद भी उन्होंने कई बड़े-बड़े इवेंट में अपने सोच किए और आज जाकिर खान की कॉमेडी का पूरा देश फैन है जाकिर आप आज अपने शत-शत का सारा का सारा क्रेडिट अपने पिता इस्माइल खान को देते हैं और खुद को बहुत ज्यादा खुश नसीब मानते हैं कि उनके पिता ने उन्हें इतना ज्यादा सपोर्ट किया
दोस्तों आपको जाकिर खान कैसे लगते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा मैं तो उनकी कॉमेडी की सारी वीडियो देखता हूं या आप देखते हैं कमेंट में जरूर बताइएगा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
और भी यूट्यूब पर के बारे में जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके उनके बारे में जान सकते हैं
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi