Usain Bolt Biography in Hindi
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जो कि रेसिंग ट्रैक पर किसी चीते से तेज भागता है इसकी रफ्तार का अंदाजा केवल एचडी कैमरे पर ही लगाई जा सकती है जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट की जिन्होंने केवल तीन ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है और इतना ही नहीं सन 2008 से लेकर अभी तक सभी ओलंपिक के 100 मीटर और 200 मीटर रेस में यह हमेशा जीते हैं और जिस से इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में दुनिया के सबसे तेज इंसान का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था उनके गांव में ना तो बिजली थी और ना ही घर-घर पीने के लिए लेकिन इन्हीं सभी परेशानियों का बखूबी से सामना करते हुए बोल्ट ने दिखा दिया कि अगर इंसान के अंदर दिल से कुछ कर जाने की इच्छा हो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है तो चलिए दोस्तों बिना आपका समय गवाए इस प्रेरणा जीवक जीवन को शुरू से जानते हैं
उसैन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को जमायका के एक छोटे से गांव शेरगढ़ कंटेंट में हुआ दोस्तों मैं आपको बता दूं जब मैं का वेस्टइंडीज का एक बहुत ही प्रसिद्ध और मौजूदा समय के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का जन्म भी यही पर हुआ था जमैका की राजधानी किंग्सटन से बोल्ट का गांव तक की दूरी तय करने में करीबन 3:30 hrs लगता है और उनके इस गांव में ना तो सड़कों पर लाइट है और ना ही हर घर में पानी की सुविधा लेकिन उनके परिवार वालों का मानना है कि उन्हें इस तरह की जिंदगी से कोई भी शिकवा नहीं है
बोर्ड के पिता का नाम वेलेजली और मां का नाम जेनिफर है जो साथ मिलकर गांव में ही एक किराने की दुकान चला कर अपना और अपने बच्चों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करते थे बोर्ड ने अपना समय अपने भाई के साथ गली में क्रिकेट और फुटबॉल खेल कर बिताया उन्होंने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब मैं छोटा था तो वास्तव में मैं खेल के अलावा किसी चीज के बारे में नहीं सोचता था और इसीलिए बोल्ट ने शुरू से ही अपने दिमाग में खेल में ही कैरियर बनाने का सोच लिया था
अपनी छोटी उम्र में बोल्ट ने गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और यहीं पर पहली बार उन्होंने रेस कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया और सबसे तेज रनर बने लेकिन 12 साल की उम्र तक बोल्ट ने यह तो सोच लिया था कि उन्हें खेल में अपना करियर बनाना है लेकिन किस खेल में यह डिसाइड नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उन्हें फुटबॉल और क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक था लेकिन बहुत जल्द ही बोल्ट का यह कंफ्यूजन दूर हो गया जब उनके क्रिकेट कोच ने पिच पर बोल्ट के दौड़ने की स्पीड देखी और बोल्ट को सलाह दिया कि वह इसप्रिंटिंग में कोशिश करें
फिर क्या था बोल्ट ने भी अपने कोच की सलाह मान ली और दौड़ की ट्रेनिंग लेने लगे और पहली बार लगभग 15 साल की उम्र में उन्होंने रीजनल कंपटीशन के लिए खेलते हुए 2001 में 400 मीटर और 200 मीटर दौड़ में रजक पदक जीता और फिर सन 2002 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड के साथ 3 पदक जीते
लेकिन उसी बीच उन्हें जीवन के कठिन समय से भी गुजरना पड़ा जब मई सन 2004 में घुटनों की चोट की वजह से बोर्ड को ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा और वह कोई भी पदक जीतने में सफल नहीं हो पाए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और जी जान से अगले ओलंपिक की तैयारी में लग गए और फिर क्या था 2008 की समर ओलंपिक में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर में उन्होंने तीन गोल्ड एक ही ओलंपिक में जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया
इसके अलावा सन 2008 से लेकर अभी तक 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतकर वह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं लेकिन दोस्तों बता दूं कि अभी जल्द ही बोल्ट की मेडल की सूची में से एक गोल्ड कम हो गया है क्योंकि सन 2008 के ओलंपिक में 400 मीटर की दौड़ में उनके साथी नेस्टा कार्टर का डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया
बोल्ट का कहना है कि अगर आज वह एक रनर नहीं होते तो वह एक तेज गेंदबाज होते क्योंकि बचपन में उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी थी और वह शुरू से पाकिस्तान के वकार यूनिस के गेंदबाजी के फैन थे
दोस्तों उसैन बोल्ट का जीवन हमें यह सीख देता है कि परेशानियां कैसी भी हो अगर आप एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य के लिए अपना 100% देंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी
दोस्तों किसी ने सही ही कहा है
“मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं “
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिए जिससे कि आप हमारा मनोबल बढ़ाएंगे
akshay kumar success story in hindi
JEFF BEZOS BIOGRAPHY IN HINDI | AMAZON SUCCESS STORY
इन रोचक तथ्य को भी पढ़िए
दिल्ली के बारे में 25 रोचक तथ्य
रसिया देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
मलेशिया देश के बारे में 30 रोचक तथ्य
इन मजेदार पहेलियां को भी पढ़िए
paheliyan with answer in hindi | 5 मजेदार पहेलियाँ
2020 की सबसे बढ़िया Hindi Paheliyan |बुझो तो जानें
25 majedar paheliyan with answer|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे | MAJEDAR PAHELIYAN
[…] Usain Bolt Biography in Hindi […]
[…] Usain Bolt Biography in Hindi […]
[…] Usain Bolt Biography in Hindi […]