25 tricky riddles in Hindi with answers for kids and students
(1-10) riddles in Hindi with answers
riddles in Hindi:- ऐसी कौन सी जगह है जहां अमीर हो या गरीब सबको कटोरी लेकर खड़ा होना पड़ता है?
Answars :- गोलगप्पे की दुकान
riddles in Hindi:- ऐसा कौन सा खजाना है जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाए उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है?
Answars :- ज्ञान का खजाना
riddles in Hindi:- यदि एक लाल रंग के पत्थर को नीले रंग के, समुंदर देखा जाए तो क्या होगा?
Answars :- पत्थर गिला होकर डूब जाएगा
riddles in Hindi :- आप एक बोल को किस तरह फेंकोगे कि वह 20 मीटर दूर जाकर वापस आपके पास आ जाए?
Answars :- आप उस बोल को ऊपर की ओर से हो गए
riddles in Hindi :- वह कौन सी चीज है जिसे कोई कितना भी खा ले उसका पेट नहीं भरेगा?
Answars :- कसम
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वह पहनता नहीं और जो पहनता है वह खरीदने नहीं है?
Answars :- कफन
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जो गीली हो तो 1 किलो, सूखी हो तो 2 किलो, और जला दे तो तीन किलो हो जाती है?
Answars :- सल्फर
riddles in Hindi :- मेरा भाई बड़ा शैतान बैठे नाक पर पकड़े कान. बताओ क्या?
Answars :-चश्मा
riddles in Hindi :- कौन सा काम है जिसे आदमी अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही करता है लेकिन औरत हर रोज करती हैं?
Answars :- मांग में सिंदूर भरना
riddles in Hindi :- एक गुफा के दो रखवाले दोनों लंबे दोनों काले, बताओ क्या?
Answars :- मूंछ
(10-25) riddles in Hindi with answers
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं फिर भी वह उड़ता है हाथ नहीं है फिर भी लड़ता है?
Answars :- पतंग
riddles in Hindi :- ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है?
Answars :- अनानास
riddles in Hindi :- बूझो भैया एक पहेली जब काटो तो नई हवेली?
Answars :- पेंसिल
riddles in Hindi :- सोमवार का दिन था दो चोर बैंक लूट कर एक कार में भागे पुलिस ने चोरों का पीछा किया पीछा करने पर पता चला कि चोरों की कार के पीछे की लाइट खराब थी और पुलिस की जीप की हेडलाइट खराब थी बताओ पुलिस ने चोर को कैसे पकड़ा?
Answars :- सोमवार का दिन था दिन में लाइट की जरूरत नहीं होती
riddles in Hindi :- एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने एंटर किया और लड़के को देख कर कहा यह तो मेरा बेटा है?
Answars :- क्योंकि वह डॉक्टर उस लड़के की मां थी
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास गर्दन है पर सिर नहीं?
Answars :- बोतल
riddles in Hindi :- छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं, दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या?
Answars :- दही-बड़ा
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है?
Answars :- चीनी भाषा
riddles in Hindi :- ऐसा क्या है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते?
Answars :- सपना
riddles in Hindi :- एक लड़का और एक डॉक्टर शॉपिंग कर रहे थे लड़का डॉक्टर का बेटा था लेकिन डॉक्टर लड़की का पिता नहीं, तो बताओ डॉक्टर कौन था?
Answars :- लड़के की मां
riddles in Hindi :- लोग मुझे खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं, बताओ क्या?
Answars :- चम्मच
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है?
Answars :- सिगरेट
riddles in Hindi :- ₹10 में ऐसा क्या खरीदोगे कि पूरा कमरा भर जाए?
Answars :- माचिस और मोमबत्ती
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जो सभी रात को निकल सोते हैं?
Answars :- चप्पल, जूते
riddles in Hindi :- वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते?
Answars :- परछाई
riddles in Hindi :- ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करते समय लाल हो जाती है?
Answars :- मेहंदी
riddles in Hindi :- वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है?
Answars :- उम्र
और पढ़े:-
50 Tricky Riddles in Hindi with answers
10 Tricky Riddles with Answers in Hindi for children
2020 की सबसे बढ़िया Hindi Paheliyan
बुझो तो जानें केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे |