Home WORLD History टाइटैनिक से जुड़े 20 हैरान करने वाली रोचक तथ्य :information about titanic...

टाइटैनिक से जुड़े 20 हैरान करने वाली रोचक तथ्य :information about titanic ship in hindi

टाइटेनिक जहाज (Titanic Ship) का जीवनकाल भले ही पांच दिनों (10th April – 15th April, 1912) का था. लेकिन डूबने के दशकों बाद भी यह लोगों को ज़हन में कहीं न कहीं बसा रहा. 1997 में जेम्स कैमरॉन ने इस पर मूवी बनाकर इसकी यादों को दोबारा ताज़ा कर दिया था. टाइटेनिक पहली लग्ज़री सिप थी, जिससे प्रेरणा लेकर बाद में कई लग्ज़री हाई एंड जहाजें बनी. आइए आपको टायटेनिक (Titanic) के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting Facts of titanic ship in hindi ) बताते हैं.

information about titanic ship in hindi
information about titanic ship in hindi

#1.जब टाइटैनिक बनकर तैयार हुआ तब यह दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था. यह 883 फीट यानी फुटबॉल के तीन मैदान जितना लंबा और 17 माले की बिल्डिंग जितना ऊंचा था. यदि इसे सीधा खड़ा कर दिया जाता तो यह उस समय की सबसे बड़ी इमारत से ऊंचा होता.

#2.टाइटेनिक का पूरा नाम था और r.m टाइटेनिक यानी कि (Royal Mail Ship) इसे बनाने वाली कंपनी का नाम था व्हाइट स्टार लाइन.

#3.टाइटेनिक जहाज नॉर्थ आईलैंड के बेलफास्ट में 31 मार्च 1909 को 3000 लोगों की टीम ने बनाना शुरू किया था. 26 महीने बाद यानी कि 31 मई 1911 को यह बनकर तैयार हो गया था.

इसे बनाने के समय 246 लोगों को चोट लगी और दो लोगों की मृत्यु हो गई थी 31 मई 1911 को जब यह बनकर पूरा तैयार हो गया तब इसे देखने के लिए 100000 लोग आए थे.

#4.1912 में टाइटेनिक बनाने वाले कुशल कारीगरों को 1 हफ्ते के $10 वही अकुशल कारीगरों को हफ्ते के 5 डॉलर मिलते थे.

#5.10 अप्रैल 1912 को टाइटेनिक इंग्लैंड के साउथ सेंटम से न्यूयॉर्क की तरह अपनी पहली और अंतिम यात्रा के लिए रवाना हुआ.

यह रास्ते में दो जगह चीरवर्ग नॉर्थन फ्रांस और क्यूब आईलैंड में सफर के चौथे दिन ही उत्तरी अटलांटिक सागर में एक हिम पर्वत से टकरा गया तब यह जमीन से 640 किलोमीटर दूर था.

#6.इतिहास में टाइटैनिक ऐसा अकेला जहाज है जो कि एक हिमखंड से टकराकर डूब गया. 14 अप्रैल 1912 मैं रात 11:40 मिनट पर टाइटेनिक उत्तरी अटलांटिक सागर में बर्फ के टुकड़े से टकरा गया था.

जिसके बाद जहाज में पानी भरना धीरे-धीरे शुरू हो गया और टक्कर के 2 घंटे 40 मिनट बाद यह पूरी तरह पानी में डूब चुका था. इसकी डूबने की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उसको समुदाय की आंतरिक सतह तक पहुंचने में मात्र 15 मिनट लगे थे.

#7.जब ऑफिसर को आइस बर्ग दिखाई दिया तो उनके पास एक्शन लेने के लिए मात्र 37 सेकंड बचे थे. आइसबर्ग दिखते ही फर्स्ट ऑफिसर मॉडेस्ट ने जहाज को लेफ्ट मोड़ने का इंजन रूम में इंजन को रिवर्स चालू करने का ऑर्डर दिया और जहाज पर लेफ्ट मोड भी लिया गया था.

लेकिन यह आइसबर्ग से बचने के लिए काफी नहीं था यदि 30 सेकंड पहले और पता लग जाता है तो शायद टाइटेनिक को बचाया जा सकता था.

#8.आइसबर्ग थोड़ा पहले भी दिखाई दे जाता लेकिन टाइटैनिक के क्रू मेंबर के पास दूरबीन नहीं थी. यह एक लॉकर में रखी हुई थी जिसकी चाबी गुम हो चुकी थी.

#9.जब टाइटैनिक में इमरजेंसी सिग्नल भेजे थे तब कैलिफ़ोर्निया नाम का एक जहाज सबसे नजदीक था.

लेकिन टाइटैनिक का वायरलेस ऑपरेटिंग लगभग खराब हो चुका था ऐसा माना जाता है कि यदि कैलिफ़ोर्निया जहाज का रिप्लाई आया था तो और भी ज्यादा जानें बचाई जा सकती थी.

#10.जहाज के धीरे-धीरे डूबने की खबर मिलने के बाद भी म्यूजिकसन आखरी सांस तक गाना बजाते रहे ताकि कुछ समय बाद मरने वाले लोग अपने आखिरी पलों को खुशी से बिता सके.

#11.टाइटैनिक पर सबसे ज्यादा डूबने वाले पुरुष थे क्योंकि इस मुश्किल घड़ी में कुछ समझदार लोग निकल कर आए और लोगों को कश्ती में बैठ आते समय महिलाएं बच्चे पहले यह प्रोटोकॉल फॉलो किया. हम आपको यह भी बता दें कि जहाज पर 9 कुत्ते मै से दो कुत्ते को भी जिंदा बचा लिया गया था.

#12.लाइट बोर्ड फर्स्ट क्लास टिकट लेने वाले लोगों के सबसे नजदीक थी. इसीलिए फर्स्ट क्लास के 60% सेकंड क्लास के 42% और थर्ड क्लास के सिर्फ 25% यात्री जिंदा बचाएं.

#13.टाइटेनिक को 64 लाइट बोर्ड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया था. लेकिन 20 लाइट बोर्ड ले जाएगी जो कि सभी यात्री को बचाने के लिए काफी नहीं थी. इसके बावजूद भी यदि लाइट बोर्ड का पूरी तरह से भरा जाता तो 1178 जाने बचाई जा सकती थी.

जबकि 706 लोग ही बच पाए कारण यह रहा उस लाइट बोर्ड को सिर्फ थोड़े से लोग लेकर ही भाग गए जैसे लाइट बोर्ड एक में 40 लोग आ सकते थे. लेकिन 7 क्रू मेंबर और पांच मैसेंजर इसे लेकर से भाग गए ऐसे ही लाइट बोर्ड 7 में 65 लोग आ सकते थे. लेकिन इसे भी 24 लोग लेकर ही चल दिए.

#14.जिस जगह पर टाइटेनिक डूबा था वहां पानी का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस था जिसमें कोई भी व्यक्ति 15 मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाया था.

#15.एक अनुमान के हिसाब से उस जहाज पर 2222 लोग सवार थे जिसमें से 1413 यात्री और 908 मेंबर थे. इसमें से 15 से ज्यादा आदमी डूब गए और 706 बच गए लेकिन अब तक इनमें से सिर्फ 337 लोगों की ही लाश मिल पाई है.

#16.टाइटैनिक के यात्री के पास कैश ज्वेलरी समेत $700000 का सामान था.

#17.टाइटेनिक जहाज पर 13 नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए आए थे.

#18.टाइटेनिक में लगी सिटी को 16 किलोमीटर दूर तक सुना जा सकता था.

#19.टाइटैनिक पर यात्री और स्टाफ को खाने के लिए 39000 किलो मीट 40000 अंडे 40 टन आलू 15 से 90 किलो प्याज 36000 सेब मौजूद थे. जहाज पर हर रोज 63000 लीटर पानी की खपत होती थी.

#20.फुल लोड होने के बाद भी टाइटेनिक का वजन करीबन चार करोड़ 63 लाख 26 हजार किलो था. इतना वजन होने के बाद भी यह 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता था.

इन रोचक तथ्य को भी पढ़िए

दिल्ली के बारे में 25 रोचक तथ्य 

रसिया देश के बारे में 25 रोचक तथ्य

कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दी निबंध| international yoga day essay in hindi

International Yoga Day : पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को दुनिया भर में मनाया गया था। भारत में इस दिवस को मनाने की...

सिर्फ ऐयासी के लिए लोग क्यूबा देश में जाते है| Amazing Facts About Cuba In Hindi

आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही अजीब देश क्यूबा के बारे में दोस्तों क्यूबा कैरेबियाई सागर मैं स्थित एक...

20+ Amazing Facts about Srinivasa Ramanujan in Hindi |महान गणितज्ञ रामानुजन का जीवन परिचय

दोस्तों हमारे भारत देश में कई सारे महापुरुष ने जन्म लिया है और उनमें से एक है रामानुज इन्होंने अपने कम जीवन काल में...

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? History of Fathers Day in Hindi

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 21 जून को फादर्स डे है। इसे सबसे पहली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...