Home 100 FACTS टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य जो आपको नहीं पता हैं...

टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य जो आपको नहीं पता हैं | 100 Technology Facts in Hindi

टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य जो आपको नहीं पता हैं | 100 Technology Facts in Hindi
टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य जो आपको नहीं पता हैं | 100 Technology Facts in Hindi

टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य

Technology Facts in Hindi (1-25)

1. क्या आपको पता है जो हम डेली लाइफ में माउस यूज करते हैं वह पहले किस चीज का बना था तो वह पहले लकड़ी का बना था

2. हर महीने लगभग 5000 कंप्यूटर वायरस बनाए जाते हैं इसलिए यह आपके लिए अच्छा होगा कि रेगुलर अपने कंप्यूटर के एंटीवायरस को अपडेट रखें.

3. दुनिया की पहले हार्ड डिक्स में केवल 5 एमबी डाटा स्टोर किया जा सकता था आजकल तो एक मोबाइल से खींची गई फोटो का साइज इससे ज्यादा होती है.

4.  स्कीम में दिखाने वाले सभी विजुअल केवल 3 रंग मिलकर बनती है और वह तीन रंग है लाल हरा और नीला

5. एक आंकड़े के अनुसार 2034 तक दुनिया की 47% नौकरियां रोबोट या कंप्यूटर कर रहे होंगे.

6.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में 5 में से 4 औरतें होती हैं

7.जो कीबोर्ड हम लोग यूज़ करते हैं उसमें सारे अल्फाबेट मिक्स क्यों है सारे ABCD एक लाइन में क्यों नहीं है. दरअसल पहली बार जब टाइपराइटर का यूज़ किया गया था तब सारे अल्फाबेट एक ही लाइन में रखा गया था.

लेकिन इससे टाइपराइटर जल्दी खराब हो जाया करता था क्योंकि सभी लोग बहुत ही स्पीड से टाइप करने की वजह से उन दिनों के टाइपराइटर के मैकेनिज्म बहुत ही जल्दी जाम होकर खराब हो जाता था.

इसी परेशानी से निपटने के लिए बेसिकली लोगों के टाइपिंग स्पीड को कम करने के लिए सारे अल्फाबेट को मिक्स कर दिया गया था जिससे कि लोग जल्दी जल्दी टाइप ना कर पाए वक्त बदला नई टेक्नोलॉजी आई लेकिन पैटर्न आज भी वैसा ही चल रहा है.

8. हम मोबाइल कंप्यूटर या कोई भी स्टोरेज डिवाइस से कभी भी कोई भी फाइल या डाटा को ना ही कंपलीटली मूव कर सकते हैं और ना ही कभी डिलीट कर सकते हैं. हां जी हां आप बिल्कुल ठीक सुन रहे हो तो फिर आप सोच रहे होंगे कि डिलीट और MOVE ऑप्शन है वह किस काम का है.

तो मैं आपको बता दूं कि MOVE और डिलीट का यूज करने से वह फाइल सिर्फ रजिस्टर से हट जाता है लेकिन वह फाइल वहां भी मौजूद रहता है शैडो फाइल के रूप में और उस फाइल को फिर से रिकवरी भी किया जा सकता है जब तक उस स्पेस में ओवरराइड ना हो.

9. वर्ल्ड वाइड वेब www से पहले भी ईमेल मौजूद था.

10.फेसबुक में सब नीला-नीला इसलिए है क्योंकि मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंड है उन्हें ब्लू और वाइट के अलावा और दूसरा कोई कलर दिखाई नहीं देता और यही वजह है कि उन्होंने फेसबुक में सब कुछ नीला और सफेद रखा है

11.गूगल का सालाना टर्नओवर है लगभग 160 बिलियन यूएस डॉलर उस हिसाब से गूगल हर समय कमाता है लगभग $2378 जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹180000 हैं

12.रोबोट सब्द का मतलब “जबरदस्ती काम करने वाला मजदूर” होता है

13.जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि फिलहाल जो एप्पल का लोगों है वह सेब है लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि एप्पल के सबसे पहले लोगों में न्यूटन की तस्वीर थी.

न्यूटन पेड़ के नीचे बैठा था और वह सेब पेड़ का था यही नहीं उन्होंने एक प्रोडक्ट भी लॉन्च किया था जिसका नाम था न्यूटन इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.

14.एप्पल मैकबुक की जो बैटरी है वह आपको बंदूक की गोली से बचा सकती है सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है एप्पल मैकबुक की जो बैटरी है वह बिल्कुल बुलेट प्रूफ है इससे आप गोली से आसानी से बच सकते हैं.

15.क्वर्टी लेआउट (Querty layout) कीबोर्ड आपको धीमा करने के लिए बनाया था.

16.फेसबुक की शुरुआत 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने द फेसबुक नाम से की थी. लेकिन सितंबर 2005 में शेन पार्कर के सजेशन से फेसबुक के नाम से द को हटा दिया, और अब यह केवल फेसबुक ही बच गया. शुरुआत की केवल 1 साल के अंदर ही अंदर ही फेसबुक के 10 लाख से ज्यादा यूजर हो चुके थे.

17.दुनिया का पहला विडियो कैमरा रिकॉर्डर पियानो जितना बड़ा था.

18.2005 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को माय स्पेस को 75 मिलियन डॉलर में बेचने की पेशकश की थी. लेकिन माय स्पेस के सीईओ Chris Vanderhook ने मना कर दिया. उनका मानना था कि यह कीमत के लिए बहुत ज्यादा है, और यह बिजनेस आइडिया भी कोई बेहतर नहीं है

19.जिस व्हाट्सएप को फेसबुक में 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था. उसके कोफाउंडर Brian Acton एक समय पर इन्हें नौकरी पर रखने लायक नहीं समझा था

20.इंस्टाग्राम का नाम “इंस्टेंट कैमरा” और “टेलीग्राम” के मेल से आता है.

21.इंस्टाग्राम फेसबुक के बाद दूसरा सबसे अधिक जुड़ा हुआ नेटवर्क है, जो प्रमुख है। इसके 60% से अधिक उपयोगकर्ता दैनिक आधार पर लॉग इन करते हैं।

22.25.3 एमबीपीएस दुनिया की सबसे अच्छी औसत स्पीड है जो साउथ कोरिया में उपलब्ध है।

23.Font बदलने से प्रिंटर इंक बच सकती है

24.2008 के बाद ही Video games DVDs मे बिकने लगे थे, इससे पहले नही

25.1995 तक डोमेन रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त था.

Technology Facts in Hindi (25-50)

26.1956 के समय 5MB का वजन 1 टन का होता था.

27.50 मिलियन लोगों तक पहुंचने के लिए रेडियो को 38 साल लगे.

28.Google हर साल 15 billion kWh बिजली इस्तेमाल करता है, जो बहुत से देशों से भी ज्यादा है“World Wide Web” (WWW) शब्द को Tim Berners-Lee ने 1990 में बनाया था.

29.कंप्यूटर सुरक्षा दिवस” 30 नवंबर को मनाया जाता है.

30.5 करोड़ लोगो तक पहुंचने के लिए Radio को 38 साल, TV को 13 साल और Internet को सिर्फ 4 साल लगे हैं.

जानवरों के बारे में 100 रोचक तथ्य

31.आइपॉड को 50 मिलियन लोगों तक पहुंचने में 3 साल का वक्त लगा है.

32.आप बिटकोइन लेनदेन करने के बाद वापस नहीं ले सकते, और किसीको भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं.

33.रोबोट(robot) शब्द चेक(Czech) “रोबोटा(robota)” से आता है.

34.अल्फ्रेड साउथविक(Alfred Southwick) नामक एक दंत चिकित्सक ने इलेक्ट्रिक कुर्सी का आविष्कार किया.

35.औसतन कंप्यूटर का उपयोगकर्ता एक मिनट में सात बार झपकी देता है, दूसरी तरफ सामान्य दर 20 बार प्रति मिनट होती है.

36.माइक्रोसॉफ्ट मैं 34% कर्मचारी भारतीय हैं

37.1980 में टीवी के साथ VCR, Games आदि आने लगे। इसे टीवी की पॉपुलैरिटी और बढ़ती गई। रिमोट वाले टीवी ने दस्तक दी और लोकप्रिय हुए.

38.computer का पिता Charles babbage को कहा जाता है.

39.Computer में fans लगे होते है जो उसको cool रखते है यदि वह फैन ना हो तो आपका कंप्यूटर गर्म होकर फट सकता है.

40.Apple 300,000 dollars प्रति minutes कमाता है. यानी प्रति सेकंड लगभग 5000 dollars.

41.दुनिया का सबसे महंगा फोन स्‍टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है और उसकी कीमत वर्तमान में 7,850,000 डॉलर है.

42.इस फोन में 100 कैरेट के 500 डायमंड को लगाया गया है फोन का बैक कवर में रोज गोल्ड से बनाया गया है जबकि एप्‍पल को लोगों 53 डायमंड से बना हुआ है.

43.दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन नोकिया 1100 है

44.जापान में 90% फोन वाटरप्रूफ होते हैं क्योंकि जापानी लोग नहाते समय भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं

45.आप यह जानकर चौक जाएंगे कि 70% मोबाइल फोन चाइना में बनाए जाते हैं

46.औसतन हर व्यक्ति एक दिन में 100 से ज्यादा बार फोन को अनलॉक करता है.

47.भारत में टॉयलेट (शौचालय) से ज्यादा मात्रा में स्मार्टफोन है.

48.दुनिया में 49% लोग मोबाइल से वीडियो गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं जबकि 30% लोग सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करने के लिए.

49.सन 1883 में पहला मोबाइल फोन को बनाया गया था यह अमेरिका में बना था जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए थी इसकी कंपनी का नाम मोटरोला था.

50.1865 में नोकिया कागज बनाती थी हो सकता है आपको ये सुनकर थोड़ी हैरानी हो लेकिन 1865 में नोकिया कागज बनाने का काम करती थी.

Technology Facts in Hindi (50-75)

51.U.S. और जापान के अलावा, भारत दुनिया का एकमात्र दूसरा देश है जिसने स्वदेशी रूप से सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया है.

52.बिल गेट्स हाउस का टेंपरेचर आप अपने हाथ से मतलब रिमोट से कंट्रोल कर सकते हो यहां तक कि वहां के वातावरण को भी आप अपने रिमोट से कंट्रोल कर सकते हो.

53.हर दिन, Google पर 16% सर्च ऐसे होते हैं जो उसने पहले कभी नही देखे.

54.पहले अलार्म घड़ी सिर्फ 4:00 बजे ही रिंगिंग करती थी.

55.YouTube की सभी Video में से 20% music से related हैं.

56.क्‍या आप जानते हैं कि CD, DVD और PenDrive से पहले बाहरी डाटा आदान प्रदान करने हेतु फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का प्रयोग किया जाता था.

57.हर महीने, दो लाख से अधिक की दर से डोमेन नाम पंजीकृत किए जा रहे हैं.

58.यूट्यूब पर हर मिनट,10 घंटे के वीडियो अपलोड किए जाते हैं.

59.एप्पल कंपनी का पहला लोगो एप्पल नहीं था बल्कि सेब का पेड़ था जिसके नीचे न्यूटन बैठा हुआ था.

60.यह उम्मीद है कि 40 अरब गैजेट 2020 तक इंटरनेट से जुड़े होने के लिए जा रहे है.

भोजन से जुड़े 100 रोचक तथ्य

61.प्रथम कंप्यूटर वायरस 1986 में फारूक अल्वी भाइयों द्वारा लिखा गया था.

62.लोगों के पास जितना खुद के लिए टूथब्रश है उससे कहीं ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है.

63.एचटीसी का सपना था कि वह सबसे पहला एंड्रॉयड फोन बनाएं.

64.सर्च इंजन Google का मूल नाम Backrub था। Google का नामकरण गोगोल के बाद किया गया, जो कि 100 शून्य के बाद वाला नंबर है

65.एक वीडियो गेम प्लेयर जो कि रोज वीडियो गेम खेलता है वह अपने लाइफ के डिसीजन बहुत तेजी से लेता है यह एक फैक्ट है

66.जैपनीज साइंटिस्ट ने सक्सेसफुली एक ऐसी एम आर आई मशीन बना लिया है जो आपके ड्रीम को रिकॉर्ड कर सकती है और उसे रिकंस्ट्रक्ट कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि आप अपने ड्रीम्स को जागते हुए भी देख सकते हो मूवी के फॉर्म में इस टेक्नोलॉजी के हेल्प से

67.एक स्पेसशूट को बनाने में 1 बिलियन डॉलर लगते हैं लेकिन क्या आपको यह पता है कि 1 स्पेस सूट को बनाने में कितने घंटे लगते हैं तो 1 स्पेस सूट को बनाने में 5000 घंटे लगते हैं यानी लगभग 200 दिन

68.हम जो कंप्यूटर में कॉपी और पेस्ट करते हैं उस चीजों को कॉपी पेस्ट का आविष्कार लैरी टेस्लर के द्वारा किया गया था

69.यदि कंप्यूटर में कोई एरर होता है तो हम उसे बग बोलते हैं लेकिन आपने यह जरूर सोचा होगा की बग का मतलब तो कीड़ा होता है तो एक कंप्यूटर एरर को बग क्यों कहते हैं तो हम इसे बग इसलिए कहते हैं क्योंकि सबसे पहला कंप्यूटर एरर एक असली बग की वजह से ही हुआ था.

70.आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. आज शायद ही कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो इंटरनेट पर नहीं बिकता. लेकिन क्या आप इंटरनेट पर पहली बिकने वाली चीज के नाम को जानते हैं वह पहला प्रोडक्ट कौन सा था जिसे ऑनलाइन बेचा गया नहीं जानते तो बता दूं.

इंटरनेट पर की गई पहली डील 1971-72 मैं स्टैनफोर्ड और एनआईडी के कुछ स्टूडेंट के बीच में हुई थी और जानते हैं इस डील में प्रोडक्ट क्या था weed जी हां जिसे मैरिओना भांग कहते हैं इंटरनेट पर बिकने वाली सबसे पहली चीज थी.

71.8 करोड़ अमेरिकी लोग मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट यूज करने के लिए करते हैं ना कि कॉल करने के लिए.

72.Symbolic. सबसे पहला और सबसे पुराना डोमिन है जिसने 15 मार्च 2013 को अपने 28 साल पूरे कर लिए हैं.

73.ebay पर हर सेकंड लगभग $680 का लेनदेन होता है

74.www.youtube.com डोमेन नेम 14 फरवरी 2005 को रजिस्टर्ड कराया था.

75.पहली बार बैनर विज्ञापन 1994 में इस्तेमाल किया गया था.

Technology Facts in Hindi (75-100)

76.गूगल में हर महीने 35 अरब से भी ज्यादा सर्च आते हैं.

77.हर दिन करीब 60 अरब ईमेल भेजें जाते हैं जिसमें से 97% स्पैम होते हैं.

78.केवल 4% अरेबियन महिला इंटरनेट का यूज करती है.

79.एक अनुमान के अनुसार अमेरिका में हर 8 जोड़ी मैं एक जोड़ी ऑनलाइन मिलती है.

80.नोकिया को 1965 में स्थापित किया गया था और वह पहले कागज बनाने का काम करती थी.

81.सबसे पहला मोबाइल फोन नंबर 666-6666 है जो नीलामी में 2.7 मिलियन में बेचा गया था.

82.चार्ज हो रहे फोन कस्टमर करने से बैटरी खराब होती है इसलिए फोन का चार्जर छोटा होता है.

83.हेडफोन में चुंबक होता है.

84.amazon.com सबसे पहले cadabra.com के नाम से जाना जाता था.

85.ईमेल दुनिया का सबसे पुराना व्यापक वेब है.

86.दुनिया की लगभग 40% आबादी रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करती है.

87.नेटफ्लिक्स जैसी साइड पर प्रतिदिन 250 मिलियन घंटे की वीडियो देखी जाती है.

88.भारत में प्रत्येक सेकंड लगभग 47 बच्चे जन्म लेते हैं जबकि चाइना में 32 एवं अमेरिका में 7.

89.आईफोन की सभी घड़िया में 9:41 ही होता है.

90.आईफोन का पुराना नाम पर्पल था.

100 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह

91.टीवी और फिल्म में हम डायनासोर को देखते हैं लेकिन असलियत में डायनासोर का वास्तविक रंग वैज्ञानिकों को भी नहीं पता.

92.एलेक्सा अपने संवाद इतिहास को अपने क्लाउड में संग्रहीत करती है ताकि आपके एलेक्सा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके.

93.स्पैम मेल को डिब्बाबंद मांस के नाम पर रखा गया था! एक मोंटी पाइथन स्किट में, उन्होंने कहा कि स्पैम मांस “भयानक और सर्वव्यापी और अपरिहार्य था”

94.IPhone के बाजार में हिट होने के छह महीने पहले पहली iPhone प्रस्तुति हुई थी।

95.नॉर्मन जोसेफ वुडलैंड ने बारकोड का आविष्कार किया, और अक्टूबर 1952 में एक पेटेंट प्राप्त किया यह 22 साल बाद तक नहीं था, जब वह आईबीएम द्वारा नियोजित किया गया था कि बारकोड को उत्पाद लेबलिंग के लिए उपयोग करने के लिए विकसित किया गया था।

96.अजीब तरह से, सर्जन जो प्रति सप्ताह 3 घंटे से अधिक वीडियो गेम खेल रहे थे, 37% कम त्रुटी करते हैं.

97.एक अंतरिक्ष मिशन के लिए जीवन बीमा एक भाग्य की लागत, क्योंकि जोखिम तब तक बहुत अधिक थे इसके बजाय, अपोलो 11 के अंतरिक्ष यात्रियों ने सैकड़ों कवरों पर हस्ताक्षर किए जो कि उनके परिवार को कुछ भी गलत होने पर बेच सकते थे

98.प्रत्येक माह 35 बिलियन से अधिक Google खोज होती हैं मई 2019 में, 233 मिलियन खोजों में शीर्ष तीन सबसे अधिक गूगले शब्द “facebook” थे, 194 मिलियन खोजों के साथ “youtube”, और 103 मिलियन खोजों के साथ “amazon”.

99.अंधे लोगों के लिए सेल फोन का उपयोग करने के लिए विशेष ब्रेल तकनीक और सहायक उपकरण हैं यह विशेष पिंस का उपयोग करता है जो ऊपर और नीचे जाते हैं ताकि उपयोगकर्ता जानकारी को छू और पढ़ सके.

100.हर दिन, फेसबुक पर 300 मिलियन से अधिक तस्वीरें अपलोड की जाती हैं, जबकि 800 मिलियन लाइक प्रति दिन दिए जाते हैं इसके विपरीत, प्रत्येक दिन केवल 175 मिलियन “प्रेम” प्रतिक्रियाएं होती हैं।

 

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

Pi Day 2023 | पाई डे पर किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन होता है? पाई के बारे में रोचक तथ्य.

पाई का इतिहास हजारों साल पुराना है प्राचीन काल से हम इंसान पाई का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन...

दुनिया के 100+ बेहद हैरान करने वाले रोचक तथ्य  | Amazing Facts Of World In Hindi

1. मोटरोला कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन इजराइल देश में बनाया था.2. दुनिया में किसी स्थान का नाम सबसे लंबा 81 अक्षर का Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikimaungahoronukupokaiwhenuakitanatahu...

Top-20 Blood Relation Questions with answer

Q.1 Pointing to the lady on the platform. Manju said “She is the sister of the father of my mother’s son”. How is...

Top 100+ Amazing fact in hindi – anokhefact

1. जोंबी मूवी में दिखाए जाने वाले ऐसे जीव हैं जिनके माइंड पर किसी डेडली वायरस ने कब्जा कर लिया होता है और उन...

National Technology Day 2022 : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई को क्यों मनाया जाता है?

आज हम जब अपने चारो ओर नजर घुमाते हैं तो पाते हैं कि हर तरफ तकनीक फैली ही है। चाहे...

5 Amazing Facts of HP company in Hindi

दोस्तों एचपी कंपनी का प्रोडक्ट हमने कभी ना कभी तो यूज़ किया ही है चाहे वह लैपटॉप हो या फिर और कुछ...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...