इंडिया का सबसे तेज उभरता हुआ कोई जो यूट्यूब पर है तो वह गौरव चौधरी जिन्हें हम सभी टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं इन्होंने यूट्यूब पर अपने ज्ञान की बदौलत ऐसी धूम मचाई है कि यूट्यूब पर आने के 1 साल के अंदर ही उनके चैनल पर 5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो गए थे और अगर आज की बात करें तो आज उनके चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है चलिए जानते हैं इनकी कहानी ( Technical guruji biography in hindi)
Technical guruji biography in hindi | technical guruji wikipedia in hindi
गौरव चौधरी का जन्म 7 मई 1991 में अजमेर राजस्थान में हुआ उनका मन बचपन से ही पढ़ाई की तरफ बहुत ज्यादा था वह पढ़ते तो ज्यादा नहीं थे पर जब भी पढ़ते थे वह पूरी लगन से पढ़ते थे पर हमेशा अपनी क्लास में सबसे आगे रहते थे जब वह 5 साल के थे तब उन्होंने पहली बार कंप्यूटर देखा जिसने वाकई में उनका मन मोह लिया वह जब कभी भी कंप्यूटर पर काम करते थे उन्हें बड़ा मजा आता था फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने पिता से जिद करके एक कंप्यूटर अपने घर के लिए भी खरीदवा लिया जिसमें वह दिनभर कुछ नया सीखने की कोशिश करते थे
धीरे-धीरे वह कंप्यूटर में वह सब करने लगते हैं जो उनकी क्लास में कोई भी नहीं कर पाता था फिर दसवीं क्लास में सबसे ज्यादा मार्क्स लाकर टॉप करने के बाद उन्होंने 11th में कंप्यूटर पढ़ने का फैसला किया फिर जिंदगी उनकी काफी अच्छी चलने लगी और उनका काफी ज्यादा दिमाग टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल चीजों की तरफ बढ़ने लगा और इसी बीच उनके बड़े भाई ने दुबई में अपना बिजनेस शुरू कर दिया था
उनकी जिंदगी में सब कुछ बढ़िया चल रहा था पर तभी एक दुर्घटना हो गई उनके पिता का कार एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से उनके पिता कोमा में चले गए अब उनके घर की सारी जिम्मेदारी गौरव के ऊपर आ गई पर फिर भी उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और पढ़ाई करते रहे और बहुत ही अच्छे मार्क्स से 12th करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने की सोची पर अब वह इस दबाव में थे कि इंजीनियरिंग करें तो किस चीज से फिर उन्होंने अपना दिमाग इलेक्ट्रॉनिक की तरफ देते हुए राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक से बैचलर डिग्री हासिल की
इसी बीच उनके जिंदगी में एक और दुर्घटना हुई और उन्होंने अपने पिता को खो दिया इसके बाद भी उन्होंने जल्द ही अपनी पढ़ाई की तरफ फिर से रुक कर लिया उन्होंने इसी के दौरान कई सारे रिमोट कंट्रोल डिवाइस बनाए जिंदगी में इतना बड़ा दुख झेलने के बाद भी हार ना मानने का जज्बा कुछ ही लोगों में होता है वह कहते हैं ना
“मुश्किलों से भागना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों के हाथ अक्सर खाली होते हैं पर लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है”
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
फिर जैसे ही उनकी डिग्री कंप्लीट हुई उन्होंने नौकरी करने से बेहतर और पढ़ाई करने का फैसला किया और उसी के लिए अब वह फैमिली के साथ दुबई शिफ्ट हो गए जहां उनके भाई का बिजनेस चल रहा था उन्होंने फिर MA करने की सोची और फिर bits pilani Dubai Campus को ज्वाइन कर लिया और उसमें भी अपना बेस्ट देते हुए टॉपर बन गए फिर
जैसा कि गौरव चौधरी का मन नौकरी करने का नहीं था इसलिए उन्होंने अपनी एक कंपनी खोली जिसमें उन्होंने सिक्योरिटी सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया पर वह काफी टाइम से यूट्यूब देख रहे थे जिसकी वजह से उनका भी काफी मन था की यूट्यूब पर कुछ शुरू करने का फिर उन्होंने एक चैनल देखा शर्माजी टेक्निकल नाम का जिसने उन्हें काफी ज्यादा मोटिवेट किया और फिर गौरव ने शर्माजी टेक्निकल के ओनर प्रबल शर्मा से मिलने का फैसला किया
गौरव उनसे मिले और प्रबल ने उन्हें यूट्यूब के बारे में समझाया आखिरकार गौरव ने अपना चैनल स्टार्ट करने का फैसला कर लिया और उन्होंने 18 अक्टूबर सन 2015 को टेक्निकल गुरुजी की शुरुआत की उनके लिए यह आसान नहीं था क्योंकि उन्हें अपने फैमिली बिजनेस पर भी ध्यान देना था पर उन्होंने ऐसा किया सिर्फ और सिर्फ अपने passion की वजह से
चैनल के शुरुआती 10 दिनों में ही उनके हजार स्क्राइबर्र हो गए एक वह दिन था और एक आज का दिन है इन्होंने अपने बिजनेस करते हुए भी टाइम निकाल कर हर रोज यूट्यूब पर एक से दो वीडियो डाली अब इनके 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और यूट्यूब पर अपनी पूरी लगन से अपना काम कर रहे हैं daily दो से तीन वीडियोस डालते हैं
दोस्तों टेक्निकल गुरुजी इंडिया का फास्टेस्ट ग्रोइंग युटुब चैनल है और गौरव का हौसला और हिम्मत किसी मिसाल से कम नहीं इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलें झेली इसी के साथ इन पर यह बात सटीक बैठती है की
“रख हौसला वह मंजर भी आएगा प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा”
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
Technical guruji biography in hindi