Home NATURE Animals बिच्छू के बारे में 20 रोचक तथ्य । amazing facts in Hindi...

बिच्छू के बारे में 20 रोचक तथ्य । amazing facts in Hindi About Scorpiones Facts in Hindi

दुनिया के सबसे जहरीले बिच्छू यह आपकी जान भी ले सकते हैं बिच्छू यानी स्कॉर्पियन जिसके बारे में आप जरूर जानते होंगे क्योंकि एक बेहद ही खतरनाक जीव है इनके पास एक डंक होता है जिसमें जहर होता है वैसे हर बिच्छू का डंक जानलेवा नहीं होता लेकिन बहुत दर्दनाक होता है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे बिच्छू की प्रजाति पाई जाती हैं जिनका जहर आपको मौत की नींद सुला सकता है तो चलिए आज जानते हैं बिच्छू के बारे में कुछ अनसुने तथ्य.

amazing facts in Hindi About Scorpiones
amazing facts in Hindi About Scorpiones

1. बिच्छू का वैज्ञानिक नाम Scorpiones है.

2. बिच्छू Arachnida टाइप की होती हैं.

3. बिच्छू आठ पैर वाला मांसाहारी आर्थोपोडा जीव है जो लगभग दुनिया ( अंटाकर्टिका को छोड़ कर ) के सभी स्थानों पर पाए जाते है व् जयादातर बिच्छू दक्षिणी अर्थ गोलार्ध के रेतीले और जंगली इलाकों में पाए जाते है.

4. बिच्छू जमीन पर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.

5. बिच्छू आमतौर पर उष्ण प्रदेशों में पत्थर आदि के नीचे छिपे रहते है और रात के समय में बाहर निकलते हैं.

6. बिच्छू हमेशा अकेले ही जीवन का व्यापन करते हैं.

7. बिच्छू साधारणतः उन क्षेत्रों में रहना पसन्द करते हैं जहां का तापमान 20० से 38० सेंटीग्रेड के बीच रहता हैं.

8. बिछू के जीवनकाल का अब तक सही पैमाना घोषित नहीं हुआ है फिर भी कुछ विशेषगो के अनुसार बिछुओ की अलग अलग प्रजातियों की उम्र 6 साल से लेकर 25 साल आंकी गई है.

9. क्या आप जानते है बिछू की 90 प्रतिशत प्रजातियां इंसान के लिए हानिकारक नहीं हैं, लेकिन बिछू के डंक लगने पर डॉक्टरी इलाज करना बेहद जरुरी होता है.

10. क्या आप जानते है शोधकर्ताओं के मुताबिक बिच्छू के जहर में पाए जाने वाले रसायन क्लोरोटोक्सिन को अगर ट्यूमर वाली जगह पर लगाया जाए तो इससे स्वस्थ और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की पहचान आसानी से की जा सकती है.

11. क्या आप जानते है बिच्छू को पृथ्वी का सबसे प्राचीन प्राणी माना जाता है। एक अनुमान के अनुसार बिछू पृथ्वी पर लगभग 400 मिलियन वर्ष पहले से रहते आ रहे है, यानी जब पृथ्वी पर डायनासोर थे तब भी बिच्छू का वास था.

12. क्या आप जानते है Indian Red Scorpion दुनिया का सबसे ख़तरनाक और जहरीला घातक बिच्छू है इसके एक डंक मारने से ये आपको मौत की नींद सुला सकता है.

13. ब्राजीलियन येलो स्कोर्पियन नामक बिच्छू इतना घातक है की इसके एक डँख से पूरे शरीर मे असह्य दर्द उत्पन हो जाता है और फेफडों में सूजन होने लगती है.

14. बिच्छू रात्रिचर प्राणी होते हैं यानिकि दिन के समय बिच्छू चट्टानों में छिप जाते हैं और रात होते ही शिकार के लिए निकल पड़ते हैं.

15. बिच्छू अपने शिकार पर डंक से हमला करता है व् डंक के जहर से अपने शिकार को पैरालाइज कर देता है व् बिछू के शरीर पर आगे की तरफ लगे बड़े पंजे शिकार को अच्छी तरह से पकड़ने में मदद करते है.

16. क्या आप जानते है मादा बिच्छू एक समय में 4 से 8 बच्चों को जन्म देती हैं, जो जन्म लेते ही अपनी मां बिच्छू पर चढ़ जाते हैं और तब तक नहीं उतरते जब तक शिकार करने योग्य नहीं हो जाते.

17. एक स्वस्थ बिच्छू का आकार 2 से 3 सेंटीमीटर तक हो सकता है इनका वजन लगभग 10 से 100 ग्राम के बीच होता है.

18. क्या आप जानते है मादा बिच्छू एक समय में 4 से 8 बच्चों को जन्म देती हैं, जो जन्म लेते ही अपनी मां बिच्छू पर चढ़ जाते हैं और तब तक नहीं उतरते जब तक शिकार करने योग्य नहीं हो जाते.

19. अगर बिच्छू के ऊपर शराब डाल दी जाए तो यह पागल हो जाता है! पागल होने के बाद यह अपने आप को ही काटने लगता है एवं इधर-उधर दौड़ने लगता है.

20. बिच्छू की लगभग 170 प्रजातियां सिर्फ साउथ अफ्रीका में ही पाई जाती है.

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

World Earth Day 2021 : विश्व पृथ्वी दिवस पर निबंध, जानें विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व

World Earth Day 2021 : जानें विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व हमारे सौरमंडल के भीतर केवल पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन है, जहां...

20 Amazing Facts about COCA COLA in Hindi | Coca Cola Facts that will blow your mind

किसे पता था कि एक फार्मेसी की दुकान पर दवाई बता कर बेचे जाने वाली चीज 1 दिन दुनिया की पांचवीं सबसे...

60 Interesting Facts About Human Body in Hindi – रोचक तथ्य

हमें अपने शरीर के बारे में कितना पता है यह सवाल उठते ही मन में ख्याल आता है कि मानव शरीर से जुड़े कुछ...

ऐसी गलतियां प्रकृति से भी हो जाती है – 5 Unusual Nature Glitches

दोस्तों हम इंसान प्लानेट पर खोज कहीं सो सालों से करते आ रहे हैं और हमने यहां लगभग हर चीज खोजली है...

प्रकृति के बारे में 100 रोचक तथ्य | 100 Amazing Nature Facts in Hindi

  प्रकृति के बारे में 100 रोचक तथ्य | 100 Amazing Nature Facts in Hindi Nature Facts in Hindi (1-25) 1. जिराफ अपने 21 इंच लंबी जीभ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...