Name:- सपना चौधरी
Sapna Chaudhari Age :- 30 years
Hight:- 1.63 m
Citizenship:- indian Caste:- Hindu
Husband name:- Veer Sahu
Zodiac sign:- TULA Eyes :-dark brown Hair:- colur black Likes :- Dance, Music and Travel Favorite actor:- Diljit Dosanjh Favorite actress:- Deepika Padukone Favorite singers:- Neha Kakkar, Sunanda Sharma, Kaur B, Miss Pooja, Preet Harpal and Jassi Gill Favorite players:- Geeta Phogat, Babita Kumari, Yogeshwar Dutt Famous show:- orchestral show Famous song:- bahu jameendaar, Gora Gora Affairs or Boy Friend: A. Hooda
दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं सपना हरियाणवी सॉन्ग की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बारे में सपना केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब जैसे अन्य राज्यों में अपने टैलेंट के वजह से जानी जाती है. आज हर एक व्यक्ति को इनके बारे में पता है. बच्चा हो या बड़ा सबके जुबान पर सपना चौधरी का नाम आ चुका है सपना चौधरी की पापुलैरिटी अब पूरे भारतवर्ष में है.
सपना चौधरी जन्म और प्रारंभिक जीवन | Sapna Choudhary Early Life
जैसे के कई बार सुना गया है के सपना रोहतक की रहने वाली हैं, ऐसा बिलकुल नहीं है सपना का घर भी रोहतक में नहीं है | सपना का जन्म 25 सितम्बर 1990 को दिल्ली के पास के गाँव महिपालपुर में अपनी ताई जी के घर हुआ| सपना नजफगढ़ के एक माध्यम वर्गीय परिवार से थी| सपना के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे| सपना की 12 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया था| पिता के बाद सपना के परिवार में उनकी माँ बड़ी बहिन और एक छोटा भाई है पिता की मृत्यु के बाद सपना को पता चला कि आर्थिक कारणों की वजह से माँ ने घर के कागज गिरवी रखे हुए थे. जिसे सपना ने अपने डांसिंग और सिंगिंग के कमाई से वापस अपनी माँ को लौटा दिया. सपना चौधरी बहुत ही कम समय में एक मशहूर सिंगर और डांसर के रूप में खुद को स्थापित कर लिया.
सपना चौधरी करियर|Sapna Choudhary Career As a Dancer and Singer
सपना चौधरी ने अब तक हरियाणवी भाषा में 20 से भी ज्यादा गाना गा चुकी है. इन्होंने बॉलीवुड फिल्म नानू की जानू और विरो दी वेडिंग में भी अपना डांस किया है. कम पढ़ी लिखी होने के बावजूत सपना अपने हुनर के दमपर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हैं. सपना चौधरी का डांस और गाना सुनने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.
सपना चौधरी के प्रसिद्ध गाने | sapna chaudhary song |
1.तु चीज लाजवाब (Tu Cheej Lajwaab)
2.इंग्लिश मीडियम (English Medium)
3.बदली बदली लाज (Badli Badli Laage)
4.तेरी लत लत जा जी (Teri Lat Lat Ja Gagi)
सपना चौधरी के जीवन में संघर्ष | Sapna Choudhary Controversy
पारिवारिक आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए सपना स्टेज पर डांस और गाने का काम करने पड़ा. जिसके बाद सपना रोहतक के स्थानीय ऑर्केस्ट्रा के साथ जुड़ गई. पिता की मृत्यु के बाद सपना को पता चला कि आर्थिक कारणों की वजह से माँ ने घर के कागज गिरवी रखे हुए थे. जिसे सपना ने अपने डांसिंग और सिंगिंग के कमाई से वापस अपनी माँ को लौटा दिया सपना चौधरी बहुत ही कम समय में एक मशहूर सिंगर और डांसर के रूप में खुद को स्थापित कर लिया. 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागनी ‘बिगड़ग्या’ गाई थी।
इस रागनी के कारण सपना चौधरी विवादों में आयी. इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे इस पर दलित समाज बिगड़ गया और कहा गया कि गीत के माध्यम से उन्होंने पूरी जाति को ‘बावला’ कहकर अपमानित किया है. हालांकि मामले में सपना ने माफी मांग ली थी लेकिन फेसबुक पर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था। जिस पर लगातार उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं रोज आ रहे कमेंट्स से सपना चौधरी इतनी आहत हुई कि उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की!
और पढ़ें :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य
अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य
अमेजिंग फैक्ट अबाउट इसाक न्यूटन