round2hell Biography In Hindi| Round2Hell Success Story | Nazim Wasim Zayn Biography
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपना टैलेंट दिखा कर दुनिया भर में फेमस हो जाते हैं हाल ही के कुछ सालों में भारत में भी युटुब का चलन काफी तेजी से चला है और बहुत से टैलेंटेड आर्टिस्ट ने यूट्यूब को ही अपना टैलेंट दिखाने का जरिया बनाया.
यूट्यूब के माध्यम से उन्होंने अपना टैलेंट दुनिया तक पहुंचाया बल्कि अच्छी खासी कमाई करी और यही वजह है कि आज इतना लोकप्रिय है यूट्यूब ने हमको कमाल के आर्टिस्ट दिए हैं चाहे वह अमित भड़ाना हो या भुवन बम या फिर कैरी मीनाटी या गौरव चौधरी यह सब यूट्यूब पर वीडियोस डालकर इतना फेमस हुआ है तो दोस्तों आज हम ऐसे ही एक टैलेंटेड यूट्यूब चैनल के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है round2hell (round2hell Biography In Hindi)
यह चैनल आज के समय में इंडिया का सबसे तेजी से उभरता हुआ चैनल है इस चैनल को सफल बनाने में किसी एक इंसान की नहीं बल्कि तीन दोस्तों की दिन-रात की मेहनत है तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको उन तीन दोस्तों के कड़ी मेहनत के बारे में बताने की कोशिश करेंगे और बताएंगे कि आखिर round2hell के की शुरुआत कैसे हुई
round to hell की शुरुआत नाजिम अहमद,वसीम अहमद और जैन सैफी ने करी यह तीनों ही मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जहां नाजिम ने अपने स्कूल की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल से करें वही जैन ने अपनी स्कूलिंग पी एम एस पब्लिक स्कूल से करें और वसीम ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई आलम इंटर कॉलेज से पूरी करें तीनों ने पढ़ाई बेशक अलग-अलग स्कूल से करी हो पर तीनों काफी अच्छे दोस्त थे और तीनों में एक चीज कॉमन थी और वह थी कि तीनों ही शुरू से कुछ अलग और बड़ा करने की चाह रखते थे और शायद इनकी इसी चाहने इनको आज इतना लोकप्रिय बना दिया है
दोस्तों में नाजिम काफी अच्छे फुटबॉलर है वह अपने फ्रीस्टाइल फुटबॉल से के कारण अपने दोस्तों में काफी पॉपुलर थे उनको एक दिन आइडिया आया क्यों ना खुद की फुटबॉल स्किल की वीडियो यूट्यूब पर डाली जाए इसी सोच के साथ उन्होंने एक वीडियो बनाई और 20 सितंबर सन 2016 को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है इस वीडियो पर बहुत मुश्किल से 50 व्यूज हा आए
इसके बाद उन्होंने कुछ दिन बाद एक और वीडियो डाली जिस पर सिर्फ 20 व्यूज आए इन दोनों वीडियो पर कम व्यूज आने के कारण वह काफी ज्यादा दुखी हुए और उन्होंने सोचा कि जब कोई उनकी वीडियोस देख ही नहीं रहा है तो बनाने का क्या फायदा और उन्होंने यूट्यूब पर वीडियोस डालना बंद कर दिया यह वह दौर था जब यूट्यूब पर वाइन यानी फनी वीडियो बनाने का ट्रेंड शुरू हो चुका था और इसी से प्रेरित होकर नाजिम ने अपने दोनों दोस्त वसीम और जैन को आईडिया दिया कि क्यों ना वह भी वाइन वीडियो बनाएं
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
दोनों दोस्तों को भी यह आइडिया काफी पसंद आया और वीडियो के लिए दोनों तैयार हो गए उनकी पहली वीडियो अजीब कैप्शन लिखने वाले लड़कों के लिए थी यह वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर सन 2016 को अपलोड करी गई इस वीडियो पर महज कुछ ही समय में 120 व्यूज आ गए थे और इतने भी उससे व्यूज से तीनों दोस्त काफी खुश हुए इसके बाद उन्होंने इस वीडियो का पार्ट 2 भी अपलोड किया जिस पर 2 दिनों में 200 भुजाएं व्यूज आए उनको एक बार फिर से खुश होने का मौका मिल गया
इस दौरान कुछ लोगों ने उनको हताश करने की भी काफी कोशिश की कुछ ने तो यह तक कह दिया की वीडियो बनाकर क्या हासिल कर लोगे इन बातों से तीनों दोस्त काफी निराश हुए पर एक समय पर तो वीडियो बनाने की छोड़ने तक की सोच ली पर इस बीच उनके एक दोस्त आलम सैफी ने उनको समझाया कि जो जैसा सोचता है उसे सोचने दो तुम अपना काम करते रहो आलम के समझाने की वजह से यह हुआ कि उन्होंने दोबारा वीडियो बनाना शुरु कर दी आलम की सलाह पर ही उन्होंने एक डीएसएलआर कैमरा भी ले लिया और वीडियोस की क्वालिटी काफी बेहतरीन करी
इसके बाद उनकी तीसरी वीडियो लगभग एक महीने बाद 17 दिसंबर 2016 को अपलोड करी इस बार वीडियो का टॉपिक था when you got a DSLR इस वीडियो पर views 500 से ऊपर नहीं गए लेकिन अब तीनों दोस्तों ने निर्णय ले लिया था कि कुछ भी हो वह वीडियो बनाते रहेंगे जब तक उन्हें यूट्यूब पर सक्सेस ना मिल जाए और इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर भी अपना एक पेज बनाया और अपनी वीडियो को यूट्यूब के साथ साथ फेसबुक पर भी अपलोड करने लगे
ऐसा करने के बाद भी उनकी व्यूज काफी कम ही थे इसके बाद उन्होंने एक दिन अपने जिम की वीडियो बनाई और फेसबुक पर डाल दी इस वीडियो पर काफी अच्छे भी हो जाए फेसबुक पर तो उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आए लेकिन यूट्यूब पर हमेशा की तरह उनके views काफी कम है
लेकिन इस बार वह निराश नहीं थे क्योंकि वह जानते थे कि उनका काम धीरे-धीरे लोगों के पास पहुंच रहा है और आज नहीं तो कल यूट्यूब पर भी उन्हें सफलता मिलेगी उनको सफलता मिली 31 मार्च सन 2017 को जब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल round2hell जिओ कस्टमर से रिलेटेड एक वीडियो बनाई यह उस वक्त का ट्रेंडिंग टॉपिक था और तीनों दोस्तों को उम्मीद थी कि यह वीडियो जरूर चलेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आई 2 दिन में इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही
इस वीडियो पर अगले 2 दिनों में 3.5 लाख views हो गए इस वीडियो की सफलता से उन्होंने 4 अप्रैल सन 2017 को अपने 10000 सब्सक्राइबर भी पूरे कर लिए और इसके बाद उनके सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढ़ने लगे और इन्होंने देखते ही देखते वन मिलियन टू मिलियन और फिर 10 मिलियन सब्सक्राइबर का सफर पूरा कर लिया आज के समय पर round2hell की हर वीडियो ट्रेंडिंग सेक्शन में जरूर आती है और इसके पीछे का राज है इन तीनों की कड़ी मेहनत हम उम्मीद करते हैं कि वह इसी तरह तरक्की करते रहे और आगे बढ़ते रहें
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
[…] round2hell Biography […]
Very nice article for more update on round2hell biography please click here.