Psychological Facts About Life|Psychology in Hindi.
दोस्तों आज मैं आपके साथ Psychological Facts About Life शेयर करूंगा, जो आपके लिए यूज़फुल होगी डेली लाइफ के लिए आप इसे लाइफ हैकिंग टेक्निक भी बोल सकते हैं, और मैं आपको गारंटी देता हूं कि यह ट्रैक आपके लाइफ में बहुत यूज़फुल रहेगी, तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों अमेरिका में हुए एक रिसर्च के मुताबिक एक अमेरिकन व्यक्ति अपने 5 घंटे का समय सिर्फ म्यूजिक सुनकर ही बिताता है, साइकोलॉजिस्ट मानते हैं कि आप जिस तरीके का म्यूजिक सुनते हैं, उसी तरह के इंसान आप बन जाते हो हम जिस तरह के का म्यूजिक सुनते हैं हमारा माइंड भी उसी तरीके के पैटर्न मैं काम करना शुरू कर देता है, म्यूजिक आपको आपके लाइफ को देखने का नजरिया बदल देता है, क्योंकि म्यूजिक आप के इमोशन के साथ कनेक्ट हो जाता है और आपको दुनिया देखने की ऑब्जर्विंग पावर पे बहुत इफेक्ट करता है, इसलिए मोस्टली साइकोलॉजिस्ट म्यूजिक थेरेपी देकर हार्ट ब्रोकन जैसी बीमारियों को दूर करते हैं.
यदि आप एक मोटिवेशनल म्यूजिक सुनते हो तो आप एनर्जेटिक फील करते हो और अगर आप सैड म्यूजिक सुनते हो, तो आप सैड ही फील करोगे आपका मूड भी सेट हो जाएगा, यदि आपका ब्रेकअप हुआ है या किसी भी आप अपने काम में फेल हो गए हैं तो घबराएं नहीं एक अच्छा सा मोटिवेशनल म्यूजिक सुने या फिर मोटिवेशनल वीडियो देखें, यह हंड्रेड परसेंट वर्क करेगा और यह आपका पॉजिटिव एनर्जी देगा, अगली बार आप भी कुछ ऐसी सिचुएशन में फंस जाओ तो म्यूजिक थेरेपी ले कर अपने आप को दोबारा रिकवर कर सकते हो.
दोस्तों हमें बचपन से सिखाया जाता है कि किसी को भी अपने सक्सेस और गोल के बारे में मत बताओ नहीं तो नजर लग जाएगी, लेकिन दोस्तों मैं अभी आप ही की तरह अंधविश्वासों को नहीं मानता I am sure मेरे साथ साथ आपने भी यह जरूर सुना होगा, लेकिन दोस्तों मई 2009 साइकोलॉजिकल साइड ने एक पेपर पब्लिश किया और साइकोलॉजी की एक स्टडी यह कहती है, कि जब आप कभी अपने एम या गोल को रिवील करते हो.
दोस्तों यह किसी और को बताते हो तो आपका माइंड मोटिवेशन लूज कर देता है. और आप मेंटली रूप से अपने गोल के लिए उतने एनर्जेटिक नहीं रह जाते हो जितना आप गोल डिसाइड करने के समय थे, ऐसा होता है ना आपके जब आप गोल डिसाइड कर रहे होते हैं वह तो आप काफी एक्साइटेड होते हो, पर जब आप अपने गोल को रिवील करते हो तो कुछ टाइम के बाद आपका मोटिवेशन धीरे-धीरे लूज होते जाता है, तो फ्रेंड डू नॉट अनाउंस यू आर गोल.
दोस्तों साइकोलॉजी से ने एक रिसर्च में नोटिस किया कि जब हम किसी और पर यानी अपने रिलेटिव अपने लवर या अपने पेरेंट्स पर पैसे खर्च कर दे तो हमें बहुत खुशी मिलती है, और वह खुशी इतनी ज्यादा होती है कि जो खुशी हमें अपने आप पर पैसे खर्च करने पर भी नहीं मिलती, शायद इसी कारण मिलकर अपने रेवेन्यू का 75% चैरिटी में दान कर देते हैं, और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशियां लाकर आती हैं, हमारा दिमाग इसी तरह से काम करता है आप भी कभी किसी जरूरतमंद की मदद करके देखो क्या पता आपको भी लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस हो जाए.
हम सब ने यह नोटिस भी किया है कि सोने से पहले हमारे दिमाग में जो कोई भी प्रश्न आता है वह हमारे लिए बहुत खास होता है, उस इंसान के साथ हमारा बहुत बड़ा स्ट्रांग मोशन भी जुड़ा हुआ होता है, जिसकी वजह से वह उनके माइंड में आता है. साइकोलॉजी की साइंस कहती है की वह व्यक्ति के साथ आपका सॉन्ग हैप्पीनेस या लव इमोशन जुड़ा हुआ हो सकता है या फिर बहुत ही सैड मोशन के साथ उस व्यक्ति से जुड़े हुए हैं,
दोस्तों यदि आप उस व्यक्ति के साथ हैप्पी मोशन के साथ जुड़े हुए हैं तो उन्हें अपने से कभी दूर मत जाने देना और भूल से भी उन्हें कभी हर्ट मत करना, और यदि आप सैड मूमेंट के साथ जुड़े हुए हैं तो जल्दी आपको सैड नेस ओवर कम करना पड़ेगा क्योंकि हमारे पास सिर्फ एक ही लाइफ है और उसमें भी आप सैड हो कर बैठ जाओगे तो सारे ब्यूटीफुल मोमेंट को मिस कर दोगे अपनी लाइफ के .
दोस्तों हम बचपन से सुनते हैं कि हैं जैसे लोगों के साथ रहते हैं वैसे ही बन जाते हैं, तो दोस्तों यदि आप पॉजिटिव व्यक्ति के साथ अपना टाइम स्पेंड करते हो तो आप भी अपने आप में एक पॉजिटिव फील करोगे, क्योंकि पॉजिटिव फ्रीक्वेंसी मैं बहुत पावर होती है. आपकी एक पॉजिटिव थॉट हजार नेगेटिव थॉट को दूर कर सकती है, यदि आपके पास हैप्पी रहने वाले अपोजिट फ्रेंड और फैमिली है, तो आप दुनिया के सबसे लकी इंसान हो आपको यह जानकर अजीब लगेगा मगर यह सच है, दोस्तों ब्रेकअप हो जाने से या दिल टूट जाने से आप की मौत तक हो सकती है. दोस्तों जब भी हार्टब्रेक होता है इससे स्ट्रेस कार्डियम यू पोथी के स्टेज में पहुंच जाते हैं जो की बहुत खतरनाक होती है, तो कभी भी अपने आसपास के लोगों का दिल मत तोड़िए और यदि किसी को कुछ देना है तो प्यार दो किसी को दुख देकर हम चैन की नींद कभी नहीं सो सकते.
तो दोस्तों यह थे Psychological Facts About Life उम्मीद है यह ट्रैक आपके जीवन के लिए यूज़फुल रहेगी.
और पढ़ें :
चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 10 रोचक तथ्य
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य
अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य
अमेजिंग फैक्ट अबाउट इसाक न्यूटन
[…] Psychological Facts About Life in hindi […]