आज मैं आपसे कुछ ऐसी पहेलियां पूछूंगा जो केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति ही उसका जवाब दे पाएगा इसलिए आप सारी की सारी पहेलियां जरूर पढ़िए
10 मजेदार पहेलियाँ|paheliyan in hindi with answer 2020
paheli :- रात के चाचा के पिता के बेटी का पुत्र राम का क्या लगेगा ?
answer:- रात का भाई लगेगा
paheli :- मिस्त्री मकान बनाता है दर्जी कपड़े बनाता है हलवाई मिठाई बनाता है मगर वह क्या है जिसे हर इंसान जिंदगी में एक बार तो जरूर बनाता है?
answer:- बहाना
paheli :- जज का बेटा वकील है वकील का पिता पुलिस है तो फिर जज वकील का कौन है?
answer:- answer:- जब उसकी मां है
paheli :- बरसाती दिनों में 30 महिलाएं एक सामान्य छाता लेकर चल रही थी वह छाता उन तीनों के लिए बहुत छोटा था फिर भी उनमें से कोई नहीं बीघा बताओ क्यों?
answer:- सिर्फ वह बरसात का मौसम था पर उस समय बरसात नहीं हो रही थी
paheli :- खाली सभी जगह पर एक ही शब्द लिखिए
एक …………औरत ……….साड़ी पहनकर …………की पूजा करने गई |
answer:- काली
paheli :- वह कौन है जिसे अगर आप ने बर्बाद किया तो वह भी आपको बर्बाद कर देगी?
answer:- समय ( time)
paheli :- बम क्या है जो नीचे गिरने पर टूट जाता है और पास लाने पर दोबारा अपने आप जुड़ जाता है?
answer:- पारा (mercury)
paheli :- अगर एक आदमी ₹10 में गंजा होता है तो बताइए 10 गंजे कितने रुपए में गंजे होंगे ?
answer:- एक रुपए भी नहीं क्योंकि गंजे तो पहले से ही गंजे हैं
paheli :- वह कौन सी चीज है जिसे आप जितनी देर मर्जी पीसते रहो मगर फिर भी वह साबुत ही रहती है?
answer:- ताश के पत्ते
paheli :- लड़कियों के शरीर का वह कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
answer:- दांत
The work praises the man.