15 paheli with answer in hindi |पहेलियां इन हिंदी विद आंसर
Paheli:- सात मोमबत्तियां जल रही है अगर आपने दो मोमबत्तियां को बुझा दिया तो बताइए कितनी मोमबत्तियां बचेगी?
answer:-दो मोमबत्तियां बचेगी क्योंकि कुल सात मोमबत्तियां जल रही थी. आपने दो बुझा दी तो बाकी की 5 मोमबत्तियां जलकर खत्म हो जाएगी.
Paheli:-एक रस्सी को एक बार काटने पर उसके दो टुकड़े होते हैं. तो बताइए उसी रस्सी को 3 बार काटने पर कितने टुकड़े होंगे?
answer:-इसका जवाब है 4 टुकड़े
Paheli:-दो लड़कों का जन्म एक ही मां से एक ही दिन एक ही समय एक ही महीने में एक ही साल हुआ पर वह जुड़वा नहीं है बताइए कैसे?
answer:-क्योंकि वह चिड़वा पैदा हुए थे यानी कि 3 बच्चे पैदा हुए थे जिसकी वजह से वह जुड़वा नहीं कहलाएंगे
Paheli:-अप 100 फिट लंबी एक सुरंग के कितने अंदर जा सकते हैं?
answer:-सिर्फ 50 फुट तक क्योंकि उसके बाद आपको सुरंग से बाहर जा रहे होंगे
Paheli:-…………… ………….तरसते थे एक…….. ..के लिए वह ……….भी आया एक……….. के लिए सोचा उस ……..को रख लूं हर ……..के लिए पर वह…………. भी ना रुका एक …………..के लिए ?
इन सभी खाली स्थान में एक ही शब्द आएगा बताइए क्या
answer:- पल
Paheli:-एक रात एक स्कूल और एक अस्पताल में आग लगी तो बताइए फायर ब्रिगेड वाले सबसे पहले कहा कि आज बुझायेंगे?
answer:-फायर ब्रिगेड वाले सबसे पहले अस्पताल की आग बुझायेंगे. क्योंकि स्कूल रात में बंद रहता है और अगर मान लीजिए स्कूल खुला भी हो तो जो लोग स्कूल के जख्मी होंगे उन्हें अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. जिसकी वजह से सबसे पहले वह अस्पताल की आग ही बुझायेंगे.
Paheli:-एक लड़के ने अपने दोस्त को एक तस्वीर दिखाते हुए कहा इसके पिता जी मेरे भी पिताजी हैं. लेकिन ना तो यह मेरी तस्वीर है और ना ही मेरे भाई की तो आप बताइए वह किसकी तस्वीर थी ?
answer:-वह तस्वीर उस लड़के की बहन की थी
Paheli:-एक लड़का मई में पैदा हुआ लेकिन उसका जन्मदिन जून में मनाया जाता है बताइए ऐसा क्यों है?
answer:-क्योंकि मई एक जगह का नाम है और वह मई जगह पर जून के महीने में पैदा हुआ था
Paheli:-एक फैमिली में मां का नाम mrs fifty five है बेटे का नाम fourty five बेटी का नाम thirty five है तो बताइए पिता का नाम क्या होगा?
answer:- mr fifty five
Paheli:-अंग्रेजी का एक ऐसा वाक्य बताइए जिसमें अंग्रेजी के सभी अक्षर आते हैं?
answer:- THE QUICK BROWN FOX JUMP OVER A LAZY DOG ( इस तरह का वाक्य कीबोर्ड के परीक्षण की परीक्षा में लिखने को बोला जाता है)
Paheli:-एक रोड इतना पतला है कि उस पर सिर्फ एक ट्रक और एक आदमी ही चल सकता है. एक दिन उसी रोड पर एक साइड से एक ट्रक आ रहा था. और दूसरी साइड से भी एक ट्रक वाला आ रहा था तो बताइए दोनों रोड कैसे पार करेंगे?
answer:-दोस्तों एक तरफ से ट्रक आ रहा था और दूसरी तरफ से ट्रक वाला आ रहा था यानी कि एक आदमी तो दोनों आसानी से रोड पार कर लेंगे
Paheli:-एक बिल्ली एक बिल्डिंग के 25 वें माले की खिड़की से नीचे कूद गई मगर फिर भी उसे कोई चोट नहीं लगी आप बताइए कैसे?
answer:-क्योंकि वह बिल्ली खिड़की से कमरे के अंदर कूदी ना कि कमरे के बाहर
Paheli:-अगर आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंक होगे तो कैसा हो जाएगा ?
answer:-तो वाह पत्थर गीला हो जाएगा
Paheli:-कल्पना कीजिए कि आप किसी जहाज पर बैठे हुए हैं और वह जहाज समुंदर में डूबने वाला है तो बताइए आप अपने आप को कैसे बचाएंगे?
answer:-आप कल्पना करना बंद कर देंगे
Paheli:-आप बिना किसी यंत्र का उपयोग किए किसी दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं?
answer:-आप खिड़की का इस्तेमाल करेंगे
Read More :-
1.Double meaning paheli with answer in hindi
2.15 paheli with answer in hindi
3.12 majedar paheli with answer in hindi
[…] 1.Double meaning paheli with answer in hindi2.15 paheli with answer in hindi […]
[…] 1.Double meaning paheli with answer in hindi2.15 paheli with answer in hindi […]
[…] 1.Double meaning paheli with answer in hindi2.15 paheli with answer in hindi […]
Habits are cobwebs at first cables at last.
Haste is from the Devil.