Home ENTERTAINMENT मिर्जापुर से जुड़े 16 रोचक फैक्ट | New web series Mirzapur...

मिर्जापुर से जुड़े 16 रोचक फैक्ट | New web series Mirzapur Unknown Facts

मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े कुछ ऐसे भी फैक्ट्ज हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे और कुछ ऐसे भी बातें हैं जो कि काफी मजेदार हैं. यदि आप मिर्जापुर के सच्चे फैन हैं तो आपको यह फैक्ट जानकर काफी मजा आएगा तो चलिए आज हम आपको मिर्जापुर से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताते हैंमिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े कुछ ऐसे भी फैक्ट्ज हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे और कुछ ऐसे भी बातें हैं जो कि काफी मजेदार हैं. यदि आप मिर्जापुर के सच्चे फैन हैं तो आपको यह फैक्ट जानकर काफी मजा आएगा तो चलिए आज हम आपको मिर्जापुर से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताते हैं (New web series Mirzapur Unknown Facts) .

new web series Mirzapur Unknown Facts
New web series Mirzapur Unknown Facts

New web series Mirzapur Unknown Facts

  1. इस सीरीज में kaleen bhaiya का जो घर का सीन दिखाया गया है. उसका शूटिंग वाराणसी के मोती झील हवेली में हुआ है. उस हवेली को प्रोडक्शन 10 दिन में अच्छे से
    तैयार किया था. हवेली के दीवारों पर बारीकी से किया गया काम को आप web series में देखते ही होंगे.
  2. mirzapur में कंपाउंडर के रोल कर रहे अभिषेक बनर्जी इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कंपाउंडर के रोल के लिए खुद को कास्ट किया. है ना यह काफी मजेदार.
  3. मिर्जापुर सीरीज में गजमल कॉलेज जो दिखाया गया है रियालिटी में इस नाम का कोई भी कॉलेज मिर्जापुर में है ही नहीं. सीरीज के अकॉर्डिंग यह कॉलेज फिक्शनल है. जिसे
    उदयप्रताप कॉलेज जो कि वाराणसी में है वहां पर गजमल कॉलेज का सेटअप किया गया और शूटिंग किया गया.
  4. दोस्तों ali fazal जिन्होंने इस सीरीज में गुड्डू का रोल प्ले किया है. असल में जब मिर्जापुर की कास्टिंग हो रही थी और उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था. तब वह किसी रिमोट
    लोकेशन पर थे. जहां नेटवर्क की बहुत कमी थी. पर दोस्तों बहुत कम लोग जानते हैं नेटवर्क की तलाश और उस रोल को पाने के लिए वह एक पहाड़ चढ़ गए थे. जहां पर उन्होंने
    कास्टिंग रिकॉर्ड करके भी भेजी थी. दोस्तों उनकी यह मेहनत रंग लाई और उन्हें इस सीरीज में गुड्डू का रोल भी मिला था.
  5. mirzapur 2 release date : 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली मिर्जापुर सीरीज 2 मैं भी पहली सीरीज की तरह 9 एपिसोड होंगे. जो एक्शन से भरपूर होंगे.
  6. श्वेता त्रिपाठी जिन्होंने मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का रोल प्ले किया है. एक्टिंग के अलावा उनकी खुद की थिएटर कंपनी भी है. जिसका नाम है ऑल माइ टी प्रोडक्शन जो कि
    मुंबई में है.
  7. मिर्जापुर की पहली सीरीज लोगों के दिल और दिमाग में बस गई थी. यह तो आप जानते ही हैं. जिसमें मुख्य डॉन का किरदार निभाया था कालीन भैया यानी कि पंकज
    त्रिपाठी ने. क्या आप जानते की ireel award Pankaj Tripathi जी ने बेस्ट एक्टर ऑफ ड्रामा का अवार्ड अपने नाम किया है. जी हां दोस्तों यह अवार्ड उन्होंने
    नवाज सिद्दीकी को सैक्रेड गेम को पीछे छोड़ते हुए किया है.
  8. मिर्जापुर कोई रियल स्टोरी तो नहीं परंतु यह कई आपराधिक गतिविधियों और कई सारे गैंगसर करैक्टर सें इंस्पायर जरूर है.
  9. इस सीरीज में शिल्पी टॉकीज जहां पर मुन्ना और उसके दोस्त मूवी देख रहे होते हैं. एक्चुअल में ऐसी कोई भी मूवी थिएटर मिर्जापुर में है ही नहीं. उस सिनेमाघर का एक्चुअल नाम
    नवरंग सिनेमा रहता है जो कि मिर्जापुर में नहीं बल्कि मुंबई में है.
  10. सीरीज का आपको वह लास्ट वाला सीन आपको याद ही होगा कालीन भैया मोरिया को मार रहे होते हैं. यह जमीन में गाड़ दिया होते हैं वह सीन लगभग सीरीज के एंड में ही
    दिखाया गया था लेकिन आप यह बात जानकर काफी हैरान होंगे कि वह सीन सबसे पहले शूट किया गया था.
  11. इसका एक और मजेदार बात यह है कि जब सीरीज की शुरुआत होती है तब वहां पर मुन्ना एक दूल्हे को मारता है .और सीरीज जब खत्म होती है तो वहां पर भी वह दुल्हे को
    मारता है. सीरीज के स्टार्टिंग में ही दूल्हे के मरने की वजह से ही कहीं ना कहीं गुड्डू और बबलू गैंगस्टर बनते हैं और फिर कालीन भैया को अपने बेटे मुन्ना से काफी प्रॉब्लम
    सहना पड़ता है. वह इस सीरीज के एंड में भी दूल्हा को मारते हैं आने वाली सीरीज में क्या होगा उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.
  12. इस सीरीज का लास्ट एपिसोड का कुछ कुछ चीजें गेम ऑफ थ्रोन से लिया गया है. यदि आपने गेम ऑफ थ्रोंस देखा है तो आपको यह सारी बातें अच्छी से समझ आएगी. जैसे कि रेड वेडिंग जैसे शादी में दूल्हे का मरना जैसे कि गेम ऑफ थ्रोन में जोफ्रेंड बैरेफिरोयम का मर्डर किया गया था. ठीक उसके बाद शॉपिंग ऑफ डेथ जो कि कालीन भैया की वाइफ ने अपने नौकर राजा के साथ वह काम करती है ठीक उसी तरह गेम ऑफ थ्रोंस में एमजी स्नो थीऑन ग्रेजुए के साथ ऐसा कांड करता है. उसके बाद तीसरा था बहू के साथ सेक्स जैसे कि कालीन भैया के पिताजी कालीन भैया के वाइफ के साथ करते हैं. ठीक उसी तरह गेम ऑफ थ्रोंस में टेलेनियर मे पिता के साथ करते हैं. जो कि उसकी गर्लफ्रेंड या फिर उसकी वेश्या रहती है.
  13. दोस्तों मिर्जापुर सीरीज में डॉन का रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है .पर दोस्तों क्या आप जानते हैं पर असल में मिर्जापुर के डॉन के नाम से प्रेम प्रकाश सिंह उपनाम मुन्ना
    बजरंगी
    जाने जाते हैं. जो कि एक भारतीय राजनेता थे और कॉन्ट्रैक्ट किलर के नाम से जाने जाते थे .उनकी मृत्यु 9 जुलाई 2018 को हो भी चुका है.
  14. दोस्तों जिस समय अली फजल को मिर्जापुर के लिए अप्रोच किया गया था वह उस समय तुरंत फास्ट एंड फ्यूरियस 7 शूटिंग खत्म करके इंडिया वापस आए थे.
  15. दोस्तों इस सीरीज में एक बैडमिंटन सीन था जो कि चौथे एपिसोड में देखने को मिलता है. दोस्तों यह सीन इस सीरीज का पहला सीन है जिसे सबसे पहले शूट किया गया था.
  16. दोस्तों मिर्जापुर में श्रेया परगांवकर श्वेता त्रिपाठी की बड़ी बहन के रोल में नजर आई थी. लेकिन असल जिंदगी में वह श्वेता त्रिपाठी से काफी छोटी है. साथी साथ मिर्जापुर के सीन
    के लिए श्रेया पिलगांवकर को बुलेट चलानी थी.इस सीन के लिए उन्होंने 1 महीने तक बाइक की प्रैक्टिस की थी. इस बीच उन्होंने साइकिल से लेकर ऑलमोस्ट सभी
    टू व्हीलर को ट्राई किया था.

और पढ़ें :

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य

अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य

संजय दत्त के बारे में 25 रोचक तथ्य 

दुनिया के 10 सबसे फेमस हॉलीवुड एक्टर्स कौन है 

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

Emoji के बारे में रोचक तथ्य – anokhefact

हम इमोजीस के बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि यदि सही तरीके से उपयोग किया जाता है, तो इमोजीस हमारे उम्मीदवारों और ग्राहकों को भेजे जाने...

Amazing Final Destination Facts [Explained In Hindi] | Based On Real Events ?? ||

कहते हैं जिंदगी में मौत सबको आनी है और किसी का भी मौत से भागना नामुमकिन है लेकिन इसी चीज को इसी...

Amazing Narnia Movie Series Facts Explained In Hindi

बचपन में हम सब का सपना जादू में खोने का हुआ करता था और हमारा सपना सीडब्ल्यू लुइस के कहानी पर बेस...

Explosive Expendables Facts Explained In Hindi

भले ही सुपर हीरो मूवी के क्रॉसओवर का ट्रेंड अब चला हो पर हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्शन हीरो का क्रॉसओवर हमें...

The Mummy Movie Series के बारे में कुछ रोचक तथ्य || The Mummy Movie Series Facts In Hindi

आप में से कई लोगों को अपने मम्मी का खौफ जरूर होगा लेकिन इस मम्मी का खौफ इतना बड़ा है कि अगर...

12 Mind-Blowing Lucifer Series Facts In Hindi|| Lucifer Was Banned ??

चाहे आप इसे डेविल बुलाए या फिर फॉलन एंजल यह आपके मन की ख्वाहिश जान के ही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...