मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े कुछ ऐसे भी फैक्ट्ज हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे और कुछ ऐसे भी बातें हैं जो कि काफी मजेदार हैं. यदि आप मिर्जापुर के सच्चे फैन हैं तो आपको यह फैक्ट जानकर काफी मजा आएगा तो चलिए आज हम आपको मिर्जापुर से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताते हैंमिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े कुछ ऐसे भी फैक्ट्ज हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे और कुछ ऐसे भी बातें हैं जो कि काफी मजेदार हैं. यदि आप मिर्जापुर के सच्चे फैन हैं तो आपको यह फैक्ट जानकर काफी मजा आएगा तो चलिए आज हम आपको मिर्जापुर से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताते हैं (New web series Mirzapur Unknown Facts) .
New web series Mirzapur Unknown Facts
- इस सीरीज में kaleen bhaiya का जो घर का सीन दिखाया गया है. उसका शूटिंग वाराणसी के मोती झील हवेली में हुआ है. उस हवेली को प्रोडक्शन 10 दिन में अच्छे से
तैयार किया था. हवेली के दीवारों पर बारीकी से किया गया काम को आप web series में देखते ही होंगे. - mirzapur में कंपाउंडर के रोल कर रहे अभिषेक बनर्जी इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कंपाउंडर के रोल के लिए खुद को कास्ट किया. है ना यह काफी मजेदार.
- मिर्जापुर सीरीज में गजमल कॉलेज जो दिखाया गया है रियालिटी में इस नाम का कोई भी कॉलेज मिर्जापुर में है ही नहीं. सीरीज के अकॉर्डिंग यह कॉलेज फिक्शनल है. जिसे
उदयप्रताप कॉलेज जो कि वाराणसी में है वहां पर गजमल कॉलेज का सेटअप किया गया और शूटिंग किया गया. - दोस्तों ali fazal जिन्होंने इस सीरीज में गुड्डू का रोल प्ले किया है. असल में जब मिर्जापुर की कास्टिंग हो रही थी और उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था. तब वह किसी रिमोट
लोकेशन पर थे. जहां नेटवर्क की बहुत कमी थी. पर दोस्तों बहुत कम लोग जानते हैं नेटवर्क की तलाश और उस रोल को पाने के लिए वह एक पहाड़ चढ़ गए थे. जहां पर उन्होंने
कास्टिंग रिकॉर्ड करके भी भेजी थी. दोस्तों उनकी यह मेहनत रंग लाई और उन्हें इस सीरीज में गुड्डू का रोल भी मिला था. - mirzapur 2 release date : 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली मिर्जापुर सीरीज 2 मैं भी पहली सीरीज की तरह 9 एपिसोड होंगे. जो एक्शन से भरपूर होंगे.
- श्वेता त्रिपाठी जिन्होंने मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का रोल प्ले किया है. एक्टिंग के अलावा उनकी खुद की थिएटर कंपनी भी है. जिसका नाम है ऑल माइ टी प्रोडक्शन जो कि
मुंबई में है. - मिर्जापुर की पहली सीरीज लोगों के दिल और दिमाग में बस गई थी. यह तो आप जानते ही हैं. जिसमें मुख्य डॉन का किरदार निभाया था कालीन भैया यानी कि पंकज
त्रिपाठी ने. क्या आप जानते की ireel award Pankaj Tripathi जी ने बेस्ट एक्टर ऑफ ड्रामा का अवार्ड अपने नाम किया है. जी हां दोस्तों यह अवार्ड उन्होंने
नवाज सिद्दीकी को सैक्रेड गेम को पीछे छोड़ते हुए किया है. - मिर्जापुर कोई रियल स्टोरी तो नहीं परंतु यह कई आपराधिक गतिविधियों और कई सारे गैंगसर करैक्टर सें इंस्पायर जरूर है.
- इस सीरीज में शिल्पी टॉकीज जहां पर मुन्ना और उसके दोस्त मूवी देख रहे होते हैं. एक्चुअल में ऐसी कोई भी मूवी थिएटर मिर्जापुर में है ही नहीं. उस सिनेमाघर का एक्चुअल नाम
नवरंग सिनेमा रहता है जो कि मिर्जापुर में नहीं बल्कि मुंबई में है. - सीरीज का आपको वह लास्ट वाला सीन आपको याद ही होगा कालीन भैया मोरिया को मार रहे होते हैं. यह जमीन में गाड़ दिया होते हैं वह सीन लगभग सीरीज के एंड में ही
दिखाया गया था लेकिन आप यह बात जानकर काफी हैरान होंगे कि वह सीन सबसे पहले शूट किया गया था. - इसका एक और मजेदार बात यह है कि जब सीरीज की शुरुआत होती है तब वहां पर मुन्ना एक दूल्हे को मारता है .और सीरीज जब खत्म होती है तो वहां पर भी वह दुल्हे को
मारता है. सीरीज के स्टार्टिंग में ही दूल्हे के मरने की वजह से ही कहीं ना कहीं गुड्डू और बबलू गैंगस्टर बनते हैं और फिर कालीन भैया को अपने बेटे मुन्ना से काफी प्रॉब्लम
सहना पड़ता है. वह इस सीरीज के एंड में भी दूल्हा को मारते हैं आने वाली सीरीज में क्या होगा उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. - इस सीरीज का लास्ट एपिसोड का कुछ कुछ चीजें गेम ऑफ थ्रोन से लिया गया है. यदि आपने गेम ऑफ थ्रोंस देखा है तो आपको यह सारी बातें अच्छी से समझ आएगी. जैसे कि रेड वेडिंग जैसे शादी में दूल्हे का मरना जैसे कि गेम ऑफ थ्रोन में जोफ्रेंड बैरेफिरोयम का मर्डर किया गया था. ठीक उसके बाद शॉपिंग ऑफ डेथ जो कि कालीन भैया की वाइफ ने अपने नौकर राजा के साथ वह काम करती है ठीक उसी तरह गेम ऑफ थ्रोंस में एमजी स्नो थीऑन ग्रेजुए के साथ ऐसा कांड करता है. उसके बाद तीसरा था बहू के साथ सेक्स जैसे कि कालीन भैया के पिताजी कालीन भैया के वाइफ के साथ करते हैं. ठीक उसी तरह गेम ऑफ थ्रोंस में टेलेनियर मे पिता के साथ करते हैं. जो कि उसकी गर्लफ्रेंड या फिर उसकी वेश्या रहती है.
- दोस्तों मिर्जापुर सीरीज में डॉन का रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है .पर दोस्तों क्या आप जानते हैं पर असल में मिर्जापुर के डॉन के नाम से प्रेम प्रकाश सिंह उपनाम मुन्ना
बजरंगी जाने जाते हैं. जो कि एक भारतीय राजनेता थे और कॉन्ट्रैक्ट किलर के नाम से जाने जाते थे .उनकी मृत्यु 9 जुलाई 2018 को हो भी चुका है. - दोस्तों जिस समय अली फजल को मिर्जापुर के लिए अप्रोच किया गया था वह उस समय तुरंत फास्ट एंड फ्यूरियस 7 शूटिंग खत्म करके इंडिया वापस आए थे.
- दोस्तों इस सीरीज में एक बैडमिंटन सीन था जो कि चौथे एपिसोड में देखने को मिलता है. दोस्तों यह सीन इस सीरीज का पहला सीन है जिसे सबसे पहले शूट किया गया था.
- दोस्तों मिर्जापुर में श्रेया परगांवकर श्वेता त्रिपाठी की बड़ी बहन के रोल में नजर आई थी. लेकिन असल जिंदगी में वह श्वेता त्रिपाठी से काफी छोटी है. साथी साथ मिर्जापुर के सीन
के लिए श्रेया पिलगांवकर को बुलेट चलानी थी.इस सीन के लिए उन्होंने 1 महीने तक बाइक की प्रैक्टिस की थी. इस बीच उन्होंने साइकिल से लेकर ऑलमोस्ट सभी
टू व्हीलर को ट्राई किया था.
और पढ़ें :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य
अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य
संजय दत्त के बारे में 25 रोचक तथ्य
दुनिया के 10 सबसे फेमस हॉलीवुड एक्टर्स कौन है