मैं आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे इंसान की कहानी बताऊंगा जिस शख्स की जिंदगी यूट्यूब ने पूरी तरह से बदल दी यह my smart support biography in hindi चैनल के ओनर धर्मेंद्र कुमार
my smart support biography in hindi
धर्मेंद्र कुमार गांव से मिलो दूर शहर में पढ़ने आए वहां पर रहकर उन्होंने कुछ समय बाद अपने पिता से फीस का बहाना बताते हुए ₹25000 मांगे और उन्हीं पैसों से इन्होंने एक लैपटॉप खरीदा और अब धर्मेंद्र के सारे पैसे खत्म हो चुके थे फिर उन्होंने सोचा कि कुछ एक्स्ट्रा इनकम के लिए वह साइबर कैफे ज्वाइन कर ले यहां पर वह काफी मेहनत से काम करते थे पर फिर भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा दो से ₹3000 ही महीना मिलता था और फिर कुछ दिनों बाद धर्मेंद्र की शादी करा दी गई
उस समय उन्हें बहुत ज्यादा शर्मिंदगी महसूस होती थी क्योंकि उनकी फैमिली उन पर इतना ज्यादा भरोसा करती थी पर फिर भी वह कुछ भी कर नहीं पा रहे हैं फिर उन्होंने अपने आप को चारों ओर से टेंशन से घीरा हुआ पाया तो अपनी पत्नी को वापस उसके पिता के घर पर भेज दिया और खुद अकेले शहर आ गए और साइबर कैफे में काम करने लगते हैं लेकिन सिर्फ ₹2000 से वह खुद का खर्चा तक नहीं निकाल पाते थे पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी वह महीने के ज्यादा से ज्यादा तीन से ₹4000 ही कमा पाते थे
इसकी वजह से उनकी जिंदगी में डिप्रेशन आ गया वह रात भर सड़कों पर अकेले टहलते रहते थे और कई बार इन्हीं सड़कों पर रात रात भर रोए चिल्लाए भी लेकिन कभी भी आगे बढ़ने से नहीं रुके धर्मेंद्र सर की खास बात यह थी कि वह हमेशा जो भी कुछ करते थे उनमें से कुछ ना कुछ नया सीखने की कोशिश करते थे और इसीलिए उन्होंने थोड़ी बहुत वेब डिजाइनिंग सीख लिया
इस समय उन्होंने साइबर कैफे में वेब डिजाइनिंग का पोस्टर लगा दिया और फिर बस एक स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें अप्रोच किया कि उनके स्कूल की एक वेबसाइट तैयार करें धर्मेंद्र ने सुनते ही काम करना शुरू कर दिया और यूट्यूब की मदद से वेबसाइट बना दी इसके बदले उन्हें ₹10000 मिले इस समय पर उन्होंने सोचा कि यह काम ज्यादा मुश्किल नहीं है और इसके काफी अच्छे पैसे मिल जाते हैं तो इसे करते रहना ही ठीक है और फिर उन्होंने वेबसाइट बनानी शुरू करें
कभी 2500 मिलते थे तो कभी 7000 समय बीतता गया और अब एक आदमी ने उन्हें यूट्यूब चैनल के बारे में बताया उन्होंने बताया कि कैसे आप यूट्यूब चैनल शुरू करके और उसी से पैसे कमा सकते हैं धर्मेंद्र कुमार ने उनकी बातों को ज्यादा सीरियस ना लेते हुए यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर चार-पांच वीडियो डाले वीडियो डालने के बाद उन्होंने चैनल को ऐसे ही छोड़ दिया
फिर कुछ महीनों बाद जब उन्होंने वापस यूट्यूब खोला तो उन्होंने देखा कि उन वीडियोस पर काफी अच्छे वियोग आ रहे हैं और कमेंट में लोगों ने और वीडियो की डिमांड करी है तो धर्मेंद्र सर ने यूट्यूब वापस से शुरू किया और फिर एक वह दिन था और एक आज का दिन है वह कभी भी यूट्यूब पर हेल्पफुल वीडियो डालने से नहीं रुके औ
आज उनकी मंथली इनकम करीबन डेढ़ से ₹200000 है और इस समय उनके 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब रहा है दोस्तों अगर एक ₹2000 महीने का कमाने वाला शख्स सिर्फ अपनी मेहनत और डेडीकेशन से ₹200000 पर महीना कमा सकता है तो यार कुछ भी हो सकता है
दोस्तों धर्मेंद्र सर की वजह से ही मैंने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसका नाम है मिस्ट्री टीवी 18 आज 6.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइब है और जब भी मुझे यूट्यूब के बारे में कुछ भी जानना होता था तो मैं उनकी ही वीडियो देखता था और आज मुझे यूट्यूब के बारे में सब कुछ पता है यह सब के सब सिर्फ धर्मेंद्र सर की वजह से ही मुमकिन हो पाया है और मैं उनकी वजह से लिख रहा हूं उन्होंने ही मुझे वेबसाइट बनाने के लिए मोटिवेट किया
दोस्तों यह youth के लिए एक बहुत बड़ी इंस्पिरेशन है और ऐसे लोगों की वजह से ही आज हम जैसे लोग अपने पैशन को फॉलो कर पा रहे हैं.
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi