Mortal Biography In Hindi |Mortal Success Story | Motivational | PUBG/WIKI
पिछले कुछ महीनों में इंडियन गेमिंग कम्युनिटी की ग्रोथ किसी से नहीं छुपी है अगर यूट्यूब पर views की बात हो या फिर सब्सक्राइबर की गेमिंग चैनल के सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढ़े हैं अगर कुछ साल पहले की बात करें तो इंडिया में बहुत कम के पास गेमिंग कंप्यूटर हुआ करते थे लेकिन इस समस्या का समाधान आया PUBG मोबाइल लेकर इस गेम की ग्रोथ जितनी तेजी से बढ़ी है जीसने देश के यूथ के बीच एक पहल शुरू किया और और उसी के नतीजे से देश को कई सारे गेमर् मिले उन्हीं में से एक नाम है MORTEL
यह देश के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूब में से एक है और इनके चैनल पर आज मिलियंस में सब्सक्राइबर है अगर 10 साल पहले कोई कहता कि वह इंडिया में गेमिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है तो ज्यादातर लोग इस बात को का मजाक उड़ाते और बहुत ही कम इस बात पर विश्वास कर पाते पर समय और तकनीक बदलने की अदाल बदौलत ऐसे नए नए अवसरों को जन्म दिया है जिन्होंने गेमिंग जैसी कैटेगरी को भी बहुत बढ़ा दिया है
दोस्तों अगर आपको अभी तक मेरी बातों पर विश्वास नहीं हुआ है तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे नमन माथुर के जीवन की कहानी (Mortal Biography In Hindi ) मैं दावे से कहता हूं आपके गेमिंग और इस प्रोफेशन का विचार बिल्कुल बदल जाएगा.
Mortal Biography In Hindi
दोस्ती इसका शुरुआत होता है महाराष्ट्र से जहां पर नमन माथुर का जन्म हुआ वह बचपन से ही गेम खेलने में काफी ज्यादा इंटरेस्टेड थे हर दूसरे टीनएजर की तरह ही नमन ने भी अपने टीनएज सालों में कुछ ऐसे गेम खेलें जिन का चलन दुनियाभर में बहुत ज्यादा था इनमें सबसे मशहूर नाम है जीटीए सैन एंड्रियास जीटीए और मारियो जैसी गेम खेलने की वजह से उनके gaming जर्नी की शुरुआत हुई
शुरुआत से ही पढ़ाई और गेम्स के बीच सही बैलेंस बनाते हुए नमन बड़े हुए बड़े होते ही कई बार ऐसा भी होता था कि नमन पढ़ाई में कम और गेम में ज्यादा समय बिताते थे नमन बताते हैं कि बड़े होते हुए जो उन्हें सबसे ज्यादा एडिक्टेड लगता था और जिसे खेलते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा समय बिताया वह था काउंटर स्ट्राइक (दोस्तों एक कंप्यूटर गेम है यह साल दर साल सबसे ज्यादा गेम खेलने वाली कैटेगरी में आता है यह एक मल्टी गेम प्लेयर है) गेम खेला करते थे जिसकी वजह से ऑनलाइन उनके काफी सारे दोस्त बन गए और उनके साथ उनका तालमेल भी काफी अच्छा होने लगा
ज्यादा से ज्यादा समय गेम खेलते हुए बिताने पर नमन के परिवार वाले ने आपत्तिजनक किया वह बिल्कुल खुश नहीं थे कि नमन पढ़ाई की बजाय दिनभर गेम खेलता है जब घर से इस मुद्दे पर बात हुई तो नमन ने इसके बाद गेम खेलना थोड़ा कम कर दिया और तभी लॉन्च हुआ एक मोबाइल गेम जिसका नाम है मिनी मिलिशिया मिनी मिलिटिया आते ही यह एक हिट मोबाइल गेम साबित हुआ देशभर में इसे टीनएजर खेला करते थे काउंटर स्ट्राइक की तरह ही यह भी एक मल्टीप्लेयर गेम था
जिसकी वजह से नमन ने अपने नए दोस्त बनाए इन्हें कुछ दोस्तों के साथ गेम में कोआर्डिनेशन इनकी इतनी अच्छी हो गई कि देखते ही देखते अब यह एक गेमिंग clain बन चुका था जिसका नाम था soul इस clain में नमन और उनके जैसे ही कई और प्लेयर शामिल थे
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
काउंटर स्ट्राइक खेलते हुए वह जितना समय बिताते थे उससे कई ज्यादा समय वह मिली मिलिशिया को खेलते हुए बिताते लगे यही वह समय था जब नमन ने अपने यूट्यूब चैनल की भी शुरुआत करी और सही मायनों में कहा जाए तो यहीं से नमन माथुर बने MORTELऔर बेहतर शब्दों में कहा जाए तो soul mortel
कभी कबार यूट्यूब पर वीडियो डालकर ऐसे ही छोड़ देते थे ज्यादा ध्यान नहीं देते थे वीडियोस में ज्यादातर वह अपने दोस्तों के साथ खेले हुए मैच इसके छोटे-छोटे क्लिप अपलोड किया करते थे उस वक्त देश में गेमिंग कम्युनिटी को लेकर ज्यादा बातें नहीं चलती थी और इसी कारण उनकी वीडियोस पर कुछ ज्यादा व्यूज नहीं आते थे लेकिन मैं आपको बता दूं साथ ही में नमन की एक ऑफलाइन जिंदगी भी चालू थी जिसमें वह अपनी 12वीं क्लास पास कर चुके थे और बीकॉम का कोर्स कर रहे थे
जब घर से गेम खेलने का प्रेशर बना तो नमन ने घर में गेम खेलने बंद कर दिए और कॉलेज में खेलना शुरू कर दिया कई बार वह क्लास में बैठकर अपने दोस्तों के साथ घंटों गेम खेला करते थे नमन और उनके जैसे कई और गेम खेलने वालों के लिए लाइफ चेंजिंग वाला गेम अभी भी लॉन्च होना बाकी था
9 फरवरी सन 2018 को PUBG मोबाइल लांच हुआ और लॉन्च होते ही इस गेम के डाउनलोड काफी तेजी से बढ़ने लगे जल्दी ही इस तेजी ने एक तूफान का रुख अपना लिया और देश भर में इसकी एक अलग ही लहर चल गई बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस होने की वजह से नमन भी इस गेम को खेल कर इस गेम के फैन हो गए कई महीनों तक इस गेम की प्रैक्टिस करें और इस गेम में अपने खेल को डेवलप किया उसके बाद उन्होंने सोचा कि जो उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाया था क्यों ना उस पर अब pubg की वीडियो डाली जाए
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें हुए उन्हें साल हो चुका था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली pubg की वीडियो डाली पहली वीडियो जो उन्होंने डाली थी उसका टाइटल था 1vs1 लास्ट जून इस वीडियो के बाद उन्होंने यूट्यूब पर कुछ ऐसी वीडियोस डाली जिसमें वह pubg प्लेयर स्कोर गेम से जुड़ी हुई टिप्स और ट्रिक बता रहे थे
दोस्तों उनका गेम प्ले ऐसा था कि जो भी उन्हें खेलते हुए देखता वह उनका फैन बन जाता उनकी वीडियो कितनी यूनिक और अच्छी होती थी कि जल्दी ही उनमें से एक वीडियो देशभर में वायरल हो गया कॉमेंट्स और सब्सक्राइबर उनके चैनल पर बढ़ने लगे नमन ने फिर अपने चैनल पर ऐसी ग्रोथ देखी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं करी थी इतनी तेज ग्रोथ देखने के बाद उन्होंने कुछ और वीडियोस अपलोड किया और साथ ही पब्जी खेलते हुए लाइव स्ट्रीम भी किया
लाइव स्ट्रीम पर हजारों की संख्या में लोग जुड़ने लगे देशभर से लोग जब उन्हें लाइक करने लगे और उन्हें लाइव खेलते हुए देखकर उनके स्कूल से और ज्यादा इंप्रेस हो गए जल्द ही उनको देश के सबसे बढ़िया गेम खेलने वालों की लिस्ट में गिना जाने लगा इसके अलावा यूट्यूब से उन्हें पैसे भी मिलने शुरू हो गए थे और फिर उन्होंने गेमिंग को और ज्यादा सीरियस रूप में देखने लगे जहां पहले वह ज्यादातर मस्ती में गेम खेला करते थे अब उन्होंने उस मस्ती को फोकस में बदल दिया और अपनी स्किल को दिन प्रतिदिन बढ़ाने लगे
फरवरी सन 2019 तक उनके चैनल ने एक मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए यूट्यूब पर मिलती सफलता को देखकर उनके परिवार वालों ने भी उन्हें गेम खेलने से नहीं रोका अब नमन ने यूट्यूब के साथ प्रोफेशनल लीग में भी हिस्सा लेने लगे लगभग लगभग वह जिस जिस में लीग में खेलने जाते थे उसमें वह सोल की ओर से खेलते थे और हमेशा नंबर वन पोजिशन ही हासिल करते
वह प्रोफेशनली खेलते हुए उन्होंने कई इनाम जीते आज उनके चैनल पर मिलियन में views हैं और दिन प्रतिदिन ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ हुआ अभी भी देश के सबसे लोकप्रिय gamer बने हुए हैं
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi