michael dell biography in hindi
डेल कंपनी के मालिक माइकल डेल इस हिसाब से सभी सामान्य व्यवस्था एक बुद्धि का हर व्यक्ति जानता है कि ग्राहक जिस कीमत पर सामान खरीदना है और जो कीमत उस सामान के निर्माता को मिलती है उनके बीच में काफी अंतर होता है सामान की अंतिम कीमत में बहुत से बिचौलियों का कमीशन और मुनाफा जुड़ जाता है जैसे थोक व्यापारी का कमीशन रिटेल स्टोर मालिक का कमीशन रिटेल स्टोर का किराया एयरटेल स्टोर में काम करने वाले सेल्समैन का वेतन आदि
डायरेक्ट मार्केटिंग में उत्पाद द्वारा ग्राहक को सीधे सामान भेजा जा सकता है इसीलिए बिचौलियों का ना होने के कारण ग्राहक को सामान सस्ता मिलता है यही वजह है कि बीसवीं सदी में डायरेक्ट मार्केटिंग काफी लोकप्रिय हुई
23 फरवरी 1965 को हाउस टैक्स में माइकल ने 1984 में सिर्फ 19 साल की उम्र में डेल कंप्यूटर की स्थापना की वे ग्राहकों को सीधे कंप्यूटर बेचने लगे यानी दुकानों के बजाय विज्ञापनों और मेल ऑर्डर के माध्यम से कंप्यूटर बेचने लगे
उनके विचार और व्यवसाय की सफलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज संसार के सबसे अमीर लोगों की सूची में माइकल का 41 स्थान पर है और उनके पास 15.9 अरब डॉलर की संपत्ति है
कम उम्र में माइकल पुस्तकों के बजाय कंप्यूटर में ज्यादा रुचि लेने लगे जब उन्होंने अपने माता-पिता काफी आ गए किया तो उन्होंने माइकल के 15वें जन्म उन्हें एप्पल टू कंप्यूटर खरीद कर दे दिया
जेफ बेज़ोस कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
कंप्यूटर कैसे काम करता है इस चीज के बारे में बहुत ही उत्सुकता होने के बाद और यह चीज देखने के लिए माइकल ने तत्काल उसके पुर्जे पुर्जे खोल डाले नए कंप्यूटर का यह हाल देखकर माता-पिता आग बबूला हो गए लेकिन माइकल ने कंप्यूटर को दोबारा जोड़ दिया कंप्यूटर सिर्फ इसलिए खोला था ताकि इससे सर्किट को समझ सके
1983 जब हमारे कपिल देव ने वर्ल्ड कप जीता था तब माइकल TAXES UNIVERSITY में पढ़ रहे थे लेकिन उनका दिमाग पढ़ाई की बजाय पैसे कमाने की योजना बनाने में लगा था उनके मन में एक विचार आया अगर स्थानीय दुकानदारों से आईबीएम कंप्यूटर में लगने वाली रैम चिप और डिस्क ड्राइव थोक में लेकर उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर बेची जाए तो काफी कमाई हो सकती है
फिर क्या था उन्होंने सारा माल खरीद लिया और अखबारों में विज्ञापन देकर बाजार मूल्य खुदरा कीमतें काफी कम पर अपना पूरा माल बेच दिया यह आईडिया इतना सफल हुआ कि 1984 तक हर महीने $80000 की बिक्री होने लगी और उन्होंने इतनी कमाई देख अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अप्रैल 1984 में अपनी कंपनी स्थापित कर दी
इन रोचक तथ्य को भी पढ़िए
दिल्ली के बारे में 25 रोचक तथ्य
रसिया देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
मलेशिया देश के बारे में 30 रोचक तथ्य
इन मजेदार पहेलियां को भी पढ़िए
paheliyan with answer in hindi | 5 मजेदार पहेलियाँ
2020 की सबसे बढ़िया Hindi Paheliyan |बुझो तो जानें
25 majedar paheliyan with answer|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे | MAJEDAR PAHELIYAN
[…] MICHAEL DELL BIOGRAPHY IN HINDI […]