जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही दूसरे जानवर कांपने लगते हैं चाहे वह जीव बड़े साइज वाले ब्लू व्हेल हो या फिर तेज दिमाग के इंसान लेकिन इसके बावजूद सार्क हर साल सिर्फ 80 से 100 लोगों को ही अटैक करती है
जिनमें से सिर्फ चार ही ऐसे लोग होते हैं जिनकी जान जाती है और दूसरी तरफ साल में 1500 से भी ज्यादा लोगों को तो मामूली वेंडिंग मशीन ही इंजर्ड कर देती है जिसके चलते 4 लोगों की जान भी जाती है और यदि स्टैटिकली देखा जाए तो वेंडिंग मशीन शार्क से कहीं ज्यादा डेंजरस होती है जो इन शार्क के नंबर के कंपैरिजन में 30 गुना से भी ज्यादा है और बाकी जानवर के कंपैरिजन में शार्क इतने सारे अटैक के बाद भी इतने कम लोगों की जान लेती है
तो हम सब इस से इतना क्यों डरते हैं ऐसी कौन सी खास बात है जो इन्हें बातों से अलग बनाती है वही चीज आज हम आपको बताने वाले हैं तो यदि साइंटिस्ट के माने तो हमारी धरती पर अब तक अब तक 1000 से भी ज्यादा मॉन्स्टर की प्रजाति को डिस्कवर कर चुके हैं जिनमें से द ग्रेट वाइट शार्क को आज के सभी सबसे खतरनाक शार्क मानी जाती है
यह शाहरुख लंबाई में 6 मीटर लंबे और वजन में 19 सौ किलो की होती है और जो भाटी ने सबसे खतरनाक बनाती है वहीं हे इनके दांत क्योंकि भले ही इनके दांत 8 सेंटीमीटर के हो पर जब वह किसी ऑब्जेक्ट को काटती है तो उसका फोर्स 18200 न्यूटन टन का होता है जो एनिमल किंगडम में सबसे ज्यादा है
साथ ही इन लातों के साथ इन जीवो के पास एक ऐसा ऑर्गन मौजूद है जो इलेक्ट्रिकल मैग्नेट को बड़े आसानी से डर कर सकता है औरत और एक एस्टीमेट के हिसाब से ज्यादातर शार्क की स्पीशीज में ग्रेट वाइट शार्क ही इंसानों पर अटैक करती है और इसी दौरान इनकी स्पीड 56 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है
अब इतने सारे दिन काफी है इनसे डरने के लिए और इसी डर के चलते हम बात करने वाले हैं शार्क की सबसे डेंजरस स्पीशीज megalodon शार्क के बारे में.
तो megalodon शार्क आज से करीब 26 लाख पहले पाए जाते थे जो किस साइज में ग्रेटव्हाइट से 3 गुना ज्यादा यानी कि 18 मीटर की हुआ करते थे और तो और इनका वेट 60 टन के आसपास हुआ करता था साथ ही उनके दांत 18 सेंटीमीटर के हुआ करते थे
और मैं आपको बता दूं कि एक नॉर्मल इंडियन हाथों का साइज 18 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होता तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके दांत कितने बढ़ा हुआ करते थे और यह दांत मेगलाडॉन मैं 270 से भी ज्यादा होते थे जो किसी भी ऑब्जेक्ट को बड़े आसानी से 180000 न्यूटन के फोर्स से खत्म कर सकता था
और यदि इसे सिंपल लैंग्वेज में कहें तो यह एक कार्य को बढ़ाएं उसे तोड़ने का औकात रखता था साइंटिस्ट थैंक्स के मुताबिक इनके जबड़े के अंदर आराम से 3 इंसान फिट हो सकते थे और यदि मेगला डॉन की पूरी बॉडी की बात करें तो यह एक फॉर स्टोरी बिल्डिंग जितनी बड़ी हुआ करती थी इसका वेट दुनिया के सबसे हैवी बैटल टैंक से हुई ज्यादा था लेकिन इतना हैवी होने के बावजूद मेगला डॉन बड़े आसान से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कर सकता था
जो इस दुनिया के सबसे तेज स्विमर माइकल फिलिप के स्पीड के डबल से भी ज्यादा है तो इमेजिन करें वह सिचुएशन जिसमें एक फॉर स्टोरी बिल्डिंग साइज का शार्क जिसका वेट एक टैंक से भी ज्यादा हो और वही चीज 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आपका पीछा कर रही हो ऐसी सिचुएशन में किसी भी जीव का डरना लाजमी है
तो अब तक जो नगला डॉन के जीवाश्म मिले हैं जिनकी एक्चुअल एज 2600000 साल से भी ज्यादा पुरानी है जिसका मतलब यह सी मॉन्स्टर बहुत पहले ही विलुप्त हो चुका है
लेकिन दुनिया में कई लोगों का मानना है की समुंदर की गहराइयों में मेगला डॉन आज भी जिंदा है गल्फ ऑफ़ कैलिफोर्निया में भी इस विशाल शार्क होने के दावे किये गए, इन दावों में कहा गया की यहाँ करीब 45 फ़ीट लंबी शार्क मौजूद है और इसी के चलते 2009 में भी हुई हिस्ट्री चेनल ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में यहाँ इस शार्क को खोजने की कोशिश की,
हालाँकि इन्हें भी इसके कोई सबूत नहीं मिले लेकिन हिस्ट्री चेनल ने ये जरूर माना की यहाँ ये विशालकाय शार्क मौजूद हो सकती है। 2012 में दक्षिण अफ्रीका के कुछ मछुआरों ने भी 30 से 40 फ़ीट लंबी शार्क देखे जाने के दावे किये थे लेकिन Megalodon शार्क के आज भी जीवित होने के ज्यादातर दावों को झुटलाया गया है और पुख्ता सबूत आज तक नहीं मिल पाए हैं
जिनसे ये कहा जाये की ये दैत्याकार Megalodon शार्क आज भी मौजूद है। लेकिन इसे पूरी तरह झुठला भी नहीं सकते क्योंकि कई खोज में ये पाया गया है जब विलुप्त माने जाने वाले कई जीव आज भी जीवित पाए गए अब Megalodon शार्क के आज भी जीवित होने के दावे सच्चे हैं या झूठे ये तो पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता
लेकिन अगर ये बात साबित हो जाती है की आज भी Megalodon शार्क जीवित है तो ये वाकई सबके लिए चौंकाने वाली खबर होगी.