information about mars planet in hindi: दोस्तों पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां पर हर तरह का जीवन आसानी से फल फूल सकता है. अगर विज्ञान की माने तो उनके अनुसार हमारे पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी कई ग्रह ऐसे हैं.जहां पर जीवन की उत्पत्ति हो सकती है या फिर वहां पर जीवन पहले से ही मौजूद हो सकता है. क्या पता वहां पर जो जीवन है वह हमसे भी ज्यादा उन्नत हो और अब तक जिस ग्रह के बारे में वैज्ञानिक सबसे ज्यादा पता लगा पाए हैं वह है मंगल ग्रह.
मंगल ग्रह एक ऐसा ग्रह है जो हमारे सौरमंडल में पृथ्वी से काफी मिलता जुलता है लेकिन जैसे-जैसे मनुष्य मंगल ग्रह के करीब पहुंचा जा रहा है. वैसे वैसे मंगल ग्रह का पर्दा उठने की बजाएं वहां का रहस्य और भी ज्यादा गहरा होते जा रहे हैं. तो दोस्तों आज हम मंगल ग्रह के ही बारे में कुछ रोचक जानकारियां के बारे में चर्चा करेंगे.
Interesting Information About Mars Planet in Hindi
साल 2003 में यूरोपियन स्पेस एजेंसी के यान Mars Express ने मंगल ग्रह के वातावरण पर मेथेन गैस का पता लगाया था. मिथेन एक रंगीन गंध हीन और ज्वलनशील गैस होती है और साथ ही सरलतम जैविक अनु है. पृथ्वी मैं मिलने वाले मेथेन गैस सबसे ज्यादा पशुओं को खाने और पचाने के वजह से पैदा होते हैं.
लेकिन मंगल ग्रह पर अभी कोई भी जीवन के होने का कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. इसलिए यह एक रहस्य है कि वहां यह मिथेन गैस कैसे आई. एक अनुमान के अनुसार मंगल ग्रह पर मिलने वाली मिथेन गैस इस ग्रह पर होने वाले आंतरिक प्रतिक्रिया और से पैदा होते हैं लेकिन इन प्रतिक्रियाओं के बारे में अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.
कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार यह गैस मंगल ग्रह की सतह पर मिलने वाले पानी और वहां के सूक्ष्म जीवों के बीच हुई प्रतिक्रियाओं से पैदा होती है. मेथेन गैस पैदा होने की दूसरी प्रक्रिया के बारे में वैज्ञानिक कहते हैं. जैसे मंगल ग्रह पर गिरने वाले ब्रह्माणी धूल और उस पर पड़ने वाले अल्ट्रा वॉलेट लेयर से भी है पैदा हो सकती है लेकिन सिर्फ यह अनुमान ही है.
प्रमाणित तौर पर इसके बारे में कुछ भी नहीं कहां जा सकता. 2011 में नासा द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यान ने पता लगाया कि मंगल ग्रह पर मीथेन की मात्रा अचानक से 7 गुना ज्यादा बढ़ गई है ऐसा क्यों हुआ यह एक अभी तक रहस्य बना हुआ.
पृथ्वी के तरह ही मंगल ग्रह पर भी उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर बर्फ जमी हुई है. पर यह बर्फ पानी से नहीं बल्कि जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड से बनी हुई है. अगर हम इसे सरल भाषा में बताएं तो हम इसे ड्राई आईस भी कह सकते हैं.
इस बर्फ की खास बात यह है कि यह तापमान बढ़ने पर भी नहीं पिघलती बल्कि सीधा गैस में परिवर्तित हो जाती है. उत्तरी ध्रुव पर मिलने वाली परत बहुत पतली है जबकि दक्षिणी ध्रुव पर ड्राई आइस की मोटी चादर ढकी हुई है.
जहां मिली कुछ असाधारण आकृतियों ने साइंटिस्ट को भी हैरानी में डाल रखा है. जिनमें से है यहां पर मिलने वाली ड्राई आइस की तस्वीरें नासा द्वारा भेजें गई एक विमान ने खींची है. इनको देखने के बाद ऐसा लगता है की इन दीवारों को एक सोने से भरी संरचनाओं ने घेर रखा है. यह भी एक रहस्य ही है की इन बर्फ की विशाल खाईयों का निर्माण कैसे हुआ और यह सोने जैसे दिखने वाली दीवार नुमा संरचनाएं सच में सोना ही है क्या.
मंगल ग्रह पर मिलने वाला अधिकांश पानी सिर्फ बर्फ के रूप में मौजूद है हालांकि कुछ मात्रा में यह पानी एनवायरनमेंट में भाप के रूप में मौजूद है. मंगल ग्रह में यह पानी बर्फ के रूप में जिस स्थान पर पाया जाता है वह दक्षिणी ध्रुव पर उत्तरी ध्रुव पर मौजूद ड्राई आइस इतनी मात्रा में मौजूद है.
अगर यह ड्राई आइस पिघल कर पानी बन जाए तो पूरा मंगल ग्रह 33 फीट पानी में डूब सकता है. पर पानी अभी द्रव्य के रूप में मिलना बहुत कठिन है क्योंकि वायुमंडलीय दबाव कम होने के कारण यह पानी सतह पर रहेगा ही नहीं वह उड़कर अंतरिक्ष में चला जाएगा.
लेकिन कई दशकों से यह माना जा रहा है प्राचीन समय में मंगल आज की अपेक्षा कहीं ज्यादा गर्म स्थान था और वायुमंडल दबाव भी आज की अपेक्षा बहुत ज्यादा रहा होगा. जिससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है की mars planet की सतह पर बहुत विशाल मात्रा में पानी होगा जिसकी मात्रा लगभग दो करोड़ क्यूब किलोमीटर रही होगी. जो कि धरती के अंटार्कटिक महासागर से भी बड़ा है.
मंगल ग्रह के दो पक्ष सदियों के लिए खगोल शास्त्री के लिए एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है. जहां पर mars planet की उत्तरी गोलार्ध की सतह चिकनी है. और दक्षिणी गोलार्ध के मुकाबले नीचे हैं. वहीं इसका दक्षिणी गोलार्ध समतल है और वह उत्तरी गोलार्ध के मुकाबले 4 से 8 किलोमीटर ऊंची ज्वालामुखी संरचना से भरा हुआ है.
कहीं लोगों का यह मानना है उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध के बीच यह क्षमता पानी की वजह से है जो कभी मंगल ग्रह पर बहता रहा होगा. जबकि मंगल ग्रह पर मिली कुछ जानकारी से ऐसा लगता है कि प्लूटो की आकार का कोई ग्रह है. mars planet के उत्तरी गोलार्ध से टकरा गया होगा जिसने इसकी सतह को समतल कर दिया होगा इसके बारे में प्रमाणित तौर पर कुछ कहना मुश्किल है.
आज मंगल ग्रह एक ठंडी और यहां का वातावरण एक वीरान जगह है लेकिन कभी यह पृथ्वी जैसा गृह रहा होगा. एक अध्ययन के अनुसार मंगल ग्रह पर भी पानी था और इसका एनवायरमेंट आज के मुकाबले पृथ्वी जैसे ही रहा होगा.
जोकि जीवन को संभव बनाने के लिए अनुकूल रहा होगा. हालांकि अब तक, की गई खोजों में मंगल ग्रह पर जीवन का प्रमाण नहीं मिला है. लेकिन लाखों साल पहले यह हरा भरा रहा होगा क्योंकि तब इस जगह पर पर्याप्त मात्रा में नमी होगी और जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पानी भी रहा होगा.
कई सदियों से मनुष्य इस बात पर अटकलें लगाता रहा है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं. उदाहरण के तौर पर 19वीं शताब्दी के अंत में अमेरिकी खोल शास्त्री ने यह दावा किया था कि उन्होंने मंगल ग्रह की सतह पर लहरों जैसी संरचना देखी है. लेकिन आधुनिक स्रोत से मंगल ग्रह पर किसी विकसित सभ्यता के होने के प्रमाण नहीं मिले हैं.
लेकिन यह ग्रह काफी लंबे समय से नम रहा था. इसलिए यहां पर जीवन के पनपने के यहां पर कई आदर्श स्थितियां मौजूद रही होंगी. अमेरिकी द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार यह ग्रह करीब-करीब डेढ़ करोड़ साल तक रहा जो की धरती पर पनपने के लिए गए समय से काफी अधिक है.
पृथ्वी पर जहां कहीं भी पानी है वहां जीवन है क्या मंगल ग्रह के लिए भी यह बात सच रही होगी. वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे सौरमंडल पर कभी जीवन की होने की संभावना अधिक है और हो सकता है आज भी वहां पर जीवन हो.
1975 में नासा द्वारा भेजे गए यान विकिंग वन अब तक का अकेला ऐसा यान है जिसने मंगल ग्रह पर जीवन होने की खोज की थी लेकिन इससे मिली जानकारियां आज भी बहस का कारण बनी हुई है.तो दोस्तों ये थे interesting facts about mars planet in hindi.
और पढ़ें :
सूरज(SUN) के बारे में 20 रोचक तथ्य
चंद्रमा(moon) के बारे में रोचक तथ्य
बुध ग्रह (Mercury) के बारे में 35 अनोखे तथ्य
शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य
पृथ्वी (EARTH)के बारे में 25 अनोखे फैक्ट
मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य
बृहस्पति ग्रह(jupiter) के बारे में 50 रोचक तथ्य
शनि ग्रह(Saturn) के बारे में 45 रोचक तथ्य
अरुण ग्रह (Uranus) के बारे में 40 रोचक तथ्य
वरुण ग्रह (Neptune) के बारे में 35 रोचक तथ्य
[…] […]
[…] […]
[…] मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य […]
[…] 4.5 अरब साल पहले जब पृथ्वी बनी रही थी तब मंगल ग्रह के आकार का एक एस्ट्रॉयड पृथ्वी से […]
[…] पृथ्वी (EARTH)के बारे में 25 अनोखे फैक्ट मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य बृहस्पति ग्रह(jupiter) के बारे में 50 रोचक […]
[…] मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य […]
[…] Mars | मंगल ( mars planet in Hindi […]
[…] मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य […]