सवाल नंबर 1:- एक औरत के 9 बच्चे हैऔर उसमें से आधे लड़के है तोबताइये यह कैसे हो सकता है?
Answer :- 1 औरतऔर 9 बच्चे यानि टोटल 10 अब उसमें औरत को लेकर 5 लडकिया और 5 लड़के है। ( 1 woman and 9 children i.e. Total 10 now, there are 5 girls and 5 boys for the woman )
सवाल नंबर 2:- एक स्कूल में तीन दोस्त रहते थे ।उनका नाम हिंदी अंग्रेजी और गणित था।एक दिन वे बाहर घूमने गएअचानक उनका एक्सीडेंट हो गया तोहिंदी ने कहा :- मदद करो, मदद करो।अंग्रेजी ने कहा :- Help Me Help Meतो बताओ गणित ने क्या कहा………..?
Answer :- वैसे तो हिंदी, अंग्रेजी और गणित सिर्फ उन दोस्तों का नाम था इसका मतलब ये नही की वो सब उसी भाषा मे बात करें। अधिकतर गणित वाले थोड़े दिमागदार होते है इसलिए वो हिंदी और अंग्रेजी दोनो में चिल्लाया होगा ताकि कोई तो समझे।Help Us! हमारी मदद करे।इस सवाल का दूसरा जवाब 108 हैक्योकि नंबर ‘108’ दुर्घटनाओं या आपातकाल के दौरान एम्बुलेंस को कॉल करने के लिए आपातकालीन नंबर है। इसलिए संख्या ‘108’ सही उत्तर हो सकती है। हमे कमेंट में बताए आपको कोनसा जवाब सही लगता है।
सवाल नंबर 3.
________हमारी _______तुम्हारीे _______ ने दिल की________उतारी। _________ने ________ को देखा ऐसे ________ दोस्ती को लगे न हमारी।दिए गए इन 7 खाली जगह में सिर्फ एक ही शब्द आएगा क्या आप बता सकते है वह शब्द कोनसा है?
Answer : – नजर ( Nazar ) दोस्तो इन 7 जगह पर नजर शब्द आएगा।
सवाल नंबर 4:- लड़की के शरीर का कौनसा अंगजन्म के बाद आता है औरमृत्यु से पहले चला जाता है?
Answer :- ” दाँत ” जो जन्म के बाद आता है। और मृत्य के पहले चला जाता है। (“Teeth” that comes after birth. And goes before the death.)
दोस्तो हमे कमेंट में जरूर बताएं इनमे से कितने आपके सोचे हुये जवाब सही थे और कितने गलत थे। अगर जवाब में कोई गलती है तो हमारे Contact US पेज में जाकर हमे सूचित करें। अधिक हिंदी पहेलिया देखने के लिये हमारी Puzzle कैटेगरी में जाये। पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद।
सवाल नंबर 5:-
एक दूधवाले के पास 10 लिटर दूध है।ग्राहक को सिर्फ 5 लीटर दूध चाहिए।लेकिन दूधवाले के पास सिर्फ 7 लीटर और 3 लीटर का ही माप है।तो बताइये दूधवाला ग्राहक को सही सही 5 लीटर दूध कैसे देगा?
Answer :- सबसे पहले दूधवाला 3 लीटर के माप से 3 बार मे 9 लीटर अलग अलग निकाल लेगा फिर उस 9 लीटर को 7 लीटर माप में डालेगा बचा हुआ 2 लिटर ग्राहक को देगा और 3 लीटर वाले माप से दुबारा 3 लीटर देगा इस तर्ह 2 और 3 लीटर मिलाकर कुल 5 लीटर दूध ग्राहक को देगा। 3 + 3 + 3 + 9 – 7 = 2 + 3 = 5
सवाल नंबर 6:-
एक किसान के पास 3000 केले हैं।जिसे बेचने के लिए 1000 किलोमीटर दूर बाजार जाना है।केले को लेजाने के लिए ऊँठ है।जो एक बार में 1000 केले ही ले के जा सकता है।और हर एक किलोमीटर चलने के बाद, ऊँठ एक केला खाता है।तो बताइये किसान ज्यादा से ज्यादा कितने केले ले जा सकता है?
Answer :- पज़ल को समझने के लिए मान लेते हैं कि ऊँठ को पॉइंट A से पॉइंट B जाना है जिसकी दूरी 1000 किलोमीटर है। अब अगर ऊँठ 1000 केले ले के सीधे पॉइंट B की तरफ चले तो 1000 किलोमीटर चलने के बाद सारे केले वो खुद खा लेगा और ना तो आगे बढ़ने के लिए उसके पास केले रहेंगे और ना ही पॉइंट A पर वापस आने के लिए केले बचेंगे।
चलो मान लो ऊँठ एक बार में एक ही किलोमीटर चलता है। तो सबसे पहले वो 1000 केले ले के 1 किलोमीटर चलेगा। 1 किलोमीटर चलने के बाद उसके पास 999 केले बचेंगे (क्योंकि एक केला वो खुद खा जायेगा) अब ऊँठ 998 केले वहां छोड़ देगा और एक केला ले के (जो वो वापस पॉइंट A तक पहुचाने के लिए खायेगा) पॉइंट A पर पहुचेगा।
ऊँठ पॉइंट A से फिर 1000 केले ले कर एक लोकिमेटेर चलेगा जहाँ फिर से 998 केले छोड़ देगा। वापस फिर पॉइंट A आएगा और बाकि के बचे 1000 केले लेते हुए एक किलोमीटर चलेगा और 999 केले रख देगा ( इस बार उसे वापस नहीं जाना है इसलिए पुरे 999 केले रखेगा) तो ऊँठ एक किलोमीटर चलने के बाद 998+998+999 केले मतलब की कुल 2995 केले ढोएगा।
इसको आप ऐसे भी देख सकते हैं कि ऊँठ 3000 केले ढ़ोने के लिए हर एक किलोमीटर पर पांच केले खायेगा। इसी तर्ज़ में हम चलते रहें तो 200 किलोमीटर चलने के बाद सिर्फ 2000 केले बचेंगे (1000 केले ऊँठ खा चुके होगा)अब चूँकि सिर्फ 2000 केले बचे हैं इसलिए अब ऊँठ को एक किलोमीटर चलने के बाद सिर्फ एक बार वापस आना होगा बाकि के 1000 केले ले जाने के लिए तो अब ऊँठ को हर एक किलोमीटर चलने के लिए 5 नहीं बल्कि सिर्फ 3 केले चाहिए।
तो इस हिसाब से उठ आगे 333 किलोमीटर चल सकता है। (एक्सएक्ट कैलकुलेशन की बात करें तो 333.33km) आगे 333 किलोमीटर चलाने के बाद ऊँठ के पास सिर्फ 1000 केले बचेंगे।अब तक ऊँठ कूल 533 (200+333) किलोमीटर चल चुका है और 2000 केले खा चुके है।
किसान के पास अब सिर्फ 1000 केले बचे हैं।चूँकि अब सिर्फ 1000 केले बचे हैं ऊँठ सारे केले एक साथ उठा कर बचे हुए 477 किलोमीटर चलेगा और रास्ते में हर एक किलोमीटर बाद एक-एक केले खाता जायेगा।इस प्रकार 477 किलोमीटर चलने के बाद ऊँठ के पास 533 केले बचेंगे।
सवाल नंबर 7:-
एक माँ और बेटी बाजार गई।जहाँ दुकानदार ने बेटी से तीन सवाल किएसवाल नंबर 1. सुबह आपने नास्ते में क्या पिया?सवाल नंबर 2. आपकी माँ क्या काम करती हैं?सवाल नंबर 3. अभी आपको क्या सामान चाहिए?बेटी ने तीनों सवालों का एक ही जवाब दिया, बताओ क्या?
Answer :- ” कुछ नही ” लड़की ने इन तीनों सवाल के जवाब में कुछ नही कहा।