lalit shokeen motivational biography in hindi
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका लोग मनोरंजन के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग इसे अपना टैलेंट दिखाने का जरिया मांगते हैं और आजकल बहुत से कमाल कर टैलेंटेड आर्टिस्ट हमें यूट्यूब पर देखने को मिल जाते हैं यूट्यूब में हमको एक से बढ़कर एक कई सुपरस्टार दिया है आज के हमारी कहानी एक ऐसे ही आर्टिस्ट की है जिसने अपना टैलेंट दिखाने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया कोई भी चीज तभी सफल होती है जब वह लोगों को पसंद आती है
कुछ ऐसा ही हुआ आज के हमारे यूट्यूब के साथ दोस्तों हम बात कर रहे हैं ललित शौकीन के बारे में ( alit shokeen motivational biography in hindi )जिनको यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है अपने शानदार काम से इन्होंने पूरे भारत में अपने लाखों फैंस बना लिए हैं जिनकी मदद से इनकी हर वीडियो आपको यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में देखने को मिल जाएंगी ललित आज के समय पर सबसे लोकप्रिय इंडियन यूट्यूब में से एक है उनकी लोकप्रियता की सबसे महत्वपूर्ण वजह जो है वह है कि इनकी वीडियोस काफी रिलेटेबल होती है इसके अलावा उनकी वीडियोस देसी थीम में होती हैं जो आजकल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है
lalit shokeen motivational biography in hindi age,wife,job
ललित का जन्म नजफगढ़ दिल्ली में हुआ था ललित बचपन से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे थे इसके अलावा लोगों को हंसाने में भी उतने ही अच्छे थे वह लोगों को बड़ी आसानी से हंसाना जानते थे पर पढ़ाई और दूसरी चीजों की वजह से वह बचपन में अपना टैलेंट ना खुद पहचान सके और ना दूसरे को दिखा सके और बस इसी तरह उनका समय बीतता गया ललित शौकीन ने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से करी और फिर उन्होंने हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में ग्रेजुएशन करी इसके बाद वह फुल स्कॉलरशिप आकर फ्लोरिडा चले गए जहां पर उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई करी
पीएचडी खत्म करने के बाद UK शिफ्ट हो गए जहां उन्होंने प्राइवेट कंपनी में एक रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया वह भले ही बतौर एक साइंटिस्ट के रूप में काम कर रहे थे पर उनको कभी भी वह सकूल नहीं मिल रहा था जिसकी उनको तलाश थी शायद वह जो काम कर रहे थे उसके लिए बने ही नहीं थे फिर ऐसे ही एक दिन उनको कॉमेडी वीडियोस बनाने का ख्याल आया और इसीलिए उन्होंने काम के साथ साथ ही यूट्यूब पर अपना खुद का एक चैनल शुरू कर दिया चैनल का नाम उन्होंने रखा L SHOKEEN FILMS
इस चैनल को 31 मई सन 2015 को शुरू करा गया था और फिर इसकी शुरुआत के बाद से ही इस चैनल पर ललित ने फनी वीडियोस बनाकर डालना शुरू कर दिया ललित की वीडियोस में ज्यादातर उनके दोस्त और उनके घर वाले ही उनके साथ काम किया करते हैं ललित शौकीन में सिर्फ एक्टिंग का ही टैलेंट नहीं है बल्कि उनके अंदर लोगों को हंसाने का एक ऐसा टैलेंट है जो कि बहुत ही कम लोगों के पास होता है और इसी चीज ने उन्हें इतना पॉपुलर बनाया है इसके अलावा वह राइटिंग फिल्म मेकिंग पोएट्री में भी इंटरेस्ट रखते हैं
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
ललित की शुरुआती वीडियोस काफी ज्यादा अच्छी थी और इसी वजह से वह जल्दी से लोगों की नजरों में आ गए और उनकी पसंदीदा कलाकार बन गए धीरे-धीरे उनकी वीडियोस वायरल होने लगी फेसबुक हो या टि्वटर इंस्टाग्राम हो या व्हाट्सएप हर जगह उनकी खूब शेयर होने लगी ललित के चैनल पर मिलियंस में सब्सक्राइब है जोकि काफी तेजी से बढ़ रहे हैं
उनकी सबसे लोकप्रिय वीडियो पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यू है यानी कि एक करोड़ से ज्यादा जो कि किसी भी युटुबर के लिए एक बहुत ही बड़ी बात है एक समय पर यह सिर्फ विदेश में ही अपनी वीडियो शूट करते थे लेकिन अब वह ज्यादातर वक्त इंडिया में ही रहते हैं और अपनी वीडियो यहीं पर सूट करते हैं इसे आप यह भी कह सकते हैं कि उनकी देश की मिट्टी उन्हें वापस ले आई है
ललित शौकीन के हर वीडियो में कुछ ना कुछ नया होता है जो उनको बाकी लोगों से बिल्कुल ही अलग और एंटरटेनिंग बनाता है लोगों को उनके बोलने का अंदाज भी काफी पसंद आता है ललित शौकीन अब भारत के उन चुनिंदा यूट्यूब में से एक है जिनके सब्सक्राइब मिलियंस में है और आज यह उनके मेहनत का ही नतीजा है कि वह इतने कामयाब हो पाए हैं
दोस्तों यह ललित की प्रोफेशनल लाइफ थी अब बात करते हैं उनके पर्सनल लाइफ की एक शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम नेहा है उनकी एक लड़की भी है जिनका नाम नेतनया है आपको नेतनया भी अक्सर उनकी वीडियोस में दिख जाएंगी
तो दोस्तों यदि कहानी हमारे पसंदीदा और हमारे लोकप्रिय यूट्यूब ललित शौकीन की दोस्तों हमें उम्मीद है आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा और भी YOUTUBER के बारे में जानने के लिए आप हमारे PEOPLR CATEGORY पर चेक कर सकते हैं
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
[…] lalit shokeen biography in hindi […]
[…] lalit shokeen biography in hindi […]