Ladki dekh kar has rahi hai to kya kare Girlfriend kaise banaye
क्या आपको कोई लड़की चोरी चोरी नजरों से देखती है या चुपके चुपके देखती है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि आप दोनों की नजरें मिल जाती हैं और जब वह नजरें मिलती हैं और जो 1 मिली सेकंड का eye कांटेक्ट होता है उसमें आपको मजा आ जाता है इतना मस्त लगता है कि आपको एक अलग ही स्वाद आ जाता है अगर आपके साथ ऐसा होता है लेकिन दिक्कत यह है कि अगर वह लड़की हमको देख रही है तो क्या हम को पसंद कर रही है ,क्या वह आपको पसंद करती है और अगर पसंद करती है तो आकर बात क्यों नहीं करती, आकर बात नहीं करती तो देखती क्यों है .
सीधी सी बात अगर पसंद नहीं करती तो कोई क्यों ही देखती अगर आप ऐसे ही किसी जाल में फंसे हुए हैं तो यह आर्टिकल आपको उस जाल से निकालने वाला है इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पड़ेगा दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा तीन तरीके जिससे वह लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए उतारू हो जाएगी और बोलेगी कि प्लीज मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बना लो .
STEP 1.
सबसे पहला काम आपको करना है कॉन्टैक्ट एंड कोऑपरेशन
कांटेक्ट किया जाकर उससे बात करनी है भाई आप इस चीज को समझो कि लड़कियों से आप बिल्कुल भी नहीं कह सकते कि वह आकर आपसे बात करें अगर वह आकर ऐसा करेगी तो सबसे पहले आपके मन में यही ख्याल आएगा कि लड़की झूठी है चालबाज है धोखेबाज है ऐसी है वैसी है जैसे कि अगर इंस्टाग्राम में फेसबुक पर कोई लड़की आपसे बात करने के लिए पहले मैसेज कर दे तो आपको ही लगेगा ना कि वह कोई फेक आईडी है क्योंकि ऐसा नहीं करती है मेरे भाई लड़कियों के पास लड़कों की कमी नहीं है लेकिन हमारे पास लड़कियों की कमी है तो हमारी यह गरज है कि हमको जाकर बात करनी पड़ेगी
तो दोस्तों जाकर बात करो ना वह आपको देख रही है क्या इतना कम है आजकल लड़कों को तो लड़कियां देखती भी नहीं है तो अगर वह आपको देख रही है तो यह बहुत बड़ी बात है आपको जाकर उससे बात करनी होगी यह तो हो गया कांटेक्ट अब बात करते हैं कॉर्पोरेशन का मतलब यहां हो गया कि आपको थोड़ी फैमिली दिखानी है दोस्तों फैमिली और सिमिलरिटी के ऊपर एक अलग आर्टिकल लिखने वाला हूं क्योंकि दोस्तों लड़कियों के मन में लड़कों को लेकर होता है कि वह मेरे साथ कुछ गलत तो नहीं करेगा आप समझ रहे हो कि मैं किस चीज की बात कर रहा हूं तो उसको आपको निकालना पड़ेगा डर को निकालने के लिए आप चाहो तो एक म्यूच्यूअल फ्रेंड का जुगाड़ कर सकते हो एक ऐसे फ्रेंड को ढूंढो जो उस लड़की को भी जानता हो और आपको भी जानता हो और दोनों का काम बनवा दे वह लड़का भी हो सकता है या लड़की भी हो सकती है .
देखो यहां पर यह होगा कि उस लड़की को पता है कि मैं इस इंसान को जानती हूं और लड़की को यह भी पता है कि उस इंसान को आप भी जानते हो तो कहीं ना कहीं आपके लिए ट्रस्ट शिफ्ट हो ही जाएगा तो जब लड़की आप पर ट्रस्ट कर लेगी तो वह कुछ भी कर सकती है आपके लिए जब आप उसका ट्रस्ट जीत लोगे तो वह कुछ भी कर सकती है तो दोस्तों ऐसे आपको उसका ट्रस्ट जीतना पड़ेगा कॉर्पोरेशन करना पड़ेगा मेरा कहने का मतलब यह है कि जो उसके अंदर बैठा है उसे पहले आपको निकालना पड़ेगा जब आप उसका डर निकाल देते हो तो अब आपको आना है सेकंड पॉइंट पर.
STEP 2 .
यानी सिमिलरिटी पर सिमिलरिटी में आपको लड़की को यह दिखाना है कि आप बिल्कुल उसके जैसे हो वह लड़की बिल्कुल आप के जैसी है आप खुद सोच कर देखो कि जो आपका बेस्ट फ्रेंड है जो आपका बहुत अच्छा फ्रेंड है आप दोनों कितने मिलते जुलते हो कई बार ऐसा होता है कि आप दोनों सेम बातें कह देते हो कई बार ऐसा होता है कि आपका थॉट प्रोसेस सेम होता है आपको लगता है तू तो बिल्कुल मेरे जैसा सोचता है हम दोनों की कितनी बनती है तो बनती है इसलिए आप दोनों अच्छे दोस्त हो तो अच्छे दोस्त बनने के लिए बनाना जरूरी है तो आपको यहां पर उल्टा काम करना है कि आपको पहले दिखाना है कि हम दोनों में बहुत बनती है उसके बाद आप अच्छे फ्रेंड और फिर और फिर बहुत अच्छे फ्रेंड बन ही जाओगे और फिर आखिर में आप गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी बन ही जाओगे तो दोस्तों यहां पर आप थोड़ा सा है लड़की से बात करते रहो उस लड़की से जो वह कहना चाहती है जैसे वह कोई बात कहती है तो आपको दिखाना है कि आपका इंटरेस्ट भी तो उसी चीज में है आप बिल्कुल उसके जैसे हैं वह जो कह रही है आपके और उसके थॉट बिल्कुल सेम है लड़की अगर कहती है कि मुझे यह पसंद तो आप भी कहिए कि मुझे भी यही पसंद है मुझे भी यह चीज पसंद है .
इससे क्या होगा मिल जाएंगे बात करने के लिए और जब मिलते हैं तो बातें बाहर आती हैं और बातें बहुत ज्यादा लंबी चलती है और दोस्तों जब चलती है तो भाई बातें बहुत अच्छी होती है और जब अच्छी होती है तो बातों-बातों में लड़की फस जाती है तो आपको बातें करना बहुत जरूरी है यह बात आपको याद रखना है अगर आपके पास बातें नहीं है तो कोई भी लड़की आपको घंटा पसंद करेगी तो दोस्तों उसको अपने पास लाने के लिए आपको नई-नई बातें लानी होंगी जब आप बातें प्यारी प्यारी करोगे तो लड़की आप पर बिल्कुल फिदा हो जाएगी .
तो दुख तो बातें करने के लिए बातें बनानी पड़ती है तो दोस्तों आप समझदार हो आप नई नई बातें बनाओ कि दिखाओ यार तुम कितनी अच्छी हो उसकी तारीफ भी करते रहो कि तुम कितनी प्यारी हो कितनी अच्छी हो कम करो बट अच्छी तारीफ करो अगर ज्यादा करोगे तो लड़की सोचेंगे कि तुम चेप होना चाहते हो ज्यादा मत करो कभी कबार करो बट अच्छी करो .
STEP 3.
तीसरा पॉइंट है आपको यहां पर कंडीशनिंग और एसोसिएटिंग का फार्मूला लगाना पड़ेगा एसोसिएट करना मतलब होता है कि किसी चीज को किसी चीज के साथ लिंक करना है किसी चीज को देखकर अगर मुझे किसी की याद आती है तो वह कहीं ना कहीं एसोसिएट हुआ है अगर आपको किसी पोयम को सुनकर किसी लड़की की याद आती है तो कहीं ना वह चीजें एसोसिएशन में है वह लड़की वह लिंक है पोयम . तो दोस्तों आपको भी ऐसे लिंक करना पड़ेगा ताकि अगर कोई चीज करें उसमें असाइनमेंट हो जिससे कि आप उसे बाद में याद आए लड़की को यह दिखाना पड़ेगा किसी भी चीज को देखें तो उसमें आप याद आए आप चाहो तो उसे कोई छोटा-मोटा गिफ्ट दे कहीं ना कहीं वह चीज लिंक होगा लड़की जब वह गिफ्ट को देखेगी तो आपको याद करेगी आप याद रखो कि आप कोई महंगा गिफ्ट ना दो लड़कियों को महंगा गिफ्ट देने का कोई फायदा नहीं है अगर आप ऐसा करते हैं तो लड़कियां आपकी काट देंगे आप को लूट कर चली जाएंगी यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है .
आपको यह करना है कि दूसरा काम यह करना है कि लड़की की हेल्प करते रहो जब आप उसकी हेल्प करोगे तो कहीं ना कहीं लड़की उस हेल्प से आपको एसोसिएट करोगी जैसे ही उस लड़की को हेल्प मिलती है तो उस लड़की को कहीं ना कहीं खुशी होती है और जब उसको खुशी होगी तो कहीं ना कहीं खुशी का रीजन कौन है आप हो तो लड़की को मजा आएगा और मजे का कारण आप हो तो कहीं ना कहीं वह आपके पास आएगी कहां है बाकी आप ऐसे ही चाहो तो जब उसका मूड ऑफ हो तो आप उसे मोटिवेट कर सकते हो उसको हेल्प कर सकते हो उसको थोड़ा मजा मस्ती दिलवा ते रहो मजाक मजाक करते रहो घुमाने ले जाओ फिरने ले जाओ रात को बातें करो .
रात में बातों का करना बहुत जरूरी है क्योंकि रात में लड़की डिस्टर्ब नहीं होती लड़की का एक अलग ही थैंक्स जागृत होता है आपको समझ में आ जाएगा अगर आप रात में लड़की से बात करोगे तो आप समझ जाओगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं लड़कियों से दिन में रात में बात करने में जमीन और आसमान का फर्क है जो लड़की आपको लगती है दिन में रात में बात करके देखना लड़की इतनी ज्यादा सॉफ्ट होती है कितनी ज्यादा ओपन होगी आपके लिए कि आपको समझ ही नहीं आएगा लेकिन हां उसको जीतने के लिए रात में बात करने के लिए आपको अच्छा बातूनी होना जरूरी है बातें अगर आप नहीं बना सकते तो कोई लड़की घंटा आपसे बात करेगी .
एक दिन बात करो और ऐसी बात करो कि लड़की आपसे बात करने के लिए पागल हो जाए फिदा हो जाए अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं और यह तीन चीजें अप्लाई करते हो तो कोई भी लड़की आपकी दीवानी हो जाएगी .
तो दोस्तों सारी बातें मैं दोबारा दोहराता हूं सबसे पहले आपको कांटेक्ट करना पड़ेगा दूसरा आपको कि आप दोनों बिल्कुल एक जैसे हो और आखरी भी किसी चीज को सोचे तो उसे आपकी याद आए आप उसके लिए उसे गिफ्ट दे सकते हो उसकी मदद कर सकते हो हेल्प कर सकते हो अच्छी बातें कर सकते हो मजा मस्ती दिलवा सकते हो उसके साथ बाहर घूमने जा सकते हो मजाक करो थोड़ी छोटी छोटी मोटी flirt करो कंपलीमेंट करो थोड़ा थोड़ा करो ज्यादा मत करो वह लड़की कतई आपकी दीवानी हो जाएगी और खुद आपको हिंट देगी कि हम दोनों को गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बन जाना चाहिए और तब आप बोलोगे नहीं यार यह सब चीजें सही नहीं है हम यह सब चीजें नहीं करना चाहिए फलाना ढिकाना लेकिन बाद में फिर मान जाना .
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]