Jittu Bhaiya motivational biography in hindi (Jitendra Kumar)|Jittu Bhaiya From Kota Factory
आज से 10 साल पहले एक्टर बनना और लोगों तक अपना टैलेंट पहुंचाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था क्योंकि उस समय बहुत ही कम अपॉर्चुनिटी हुआ करती थी डायरेक्टर और प्रड्यूसर के चक्कर लगाते लगाते एक्टर का बहुत ज्यादा समय निकल जाता था और अगर फिर भी काम ना मिले तो निराशा तो अलग से होती थी
पर पिछले 10 सालों में यूट्यूब का चलन कुछ इस तरह से चला है कि इसने कई लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है यूट्यूब पर अपनी वीडियोस डालो और अगर आपका काम अच्छा हुआ तो डायरेक्टर आगे से आपको कांटेक्ट करेंगे दुनिया भर में ना जाने ऐसे कितने लोग हैं जिन्होंने यूट्यूब से शुरुआत करें और आज वह अब सुपरस्टार बन चुके हैं इनमें सबसे बड़ा एग्जांपल है शॉन मेंडेस और चार्ली
बात इंडिया की करें तो यूट्यूब ने हमें कई शानदार एक्टर दिए हैं जो अगर डायरेक्ट बॉलीवुड में ट्राई करते तो शायद उन्हें इतनी सफलता नहीं मिलती यूट्यूब की वजह से हमें उनका टैलेंट जल्दी और अच्छे से मिला दोस्तों आजकल मैं बात कर रहा हूं जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू की जो कि अब तक हमें यूट्यूब की कई video में देखने को मिले हैं हाल ही में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म gone kesh देखने को मिली
यह सब बातें तो हम उनके बारे में सभी जानते हैं पर जो हम नहीं जानते वह यह है कि एक समय पर जो बच्चा आईआईटी से पढ़ाई कर रहा था वह बॉलीवुड तक कैसे पहुंचा आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं अगर आप किस आर्टिकल को आखरी तक पड़ेंगे तो आप जीतू भैया की कहानी से काफी ज्यादा प्रेरित होंगे
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi age,wife,name,family
जीतू का जन्म राजस्थान के हड़ताल में हुआ खैर ताल में हुआ जीतू को शुरू से ही मिमिक्री करने की आदत थी और वह अक्सर अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की मिमिक्री किया करते थे बचपन से ही जीतू पढ़ाई में बहुत ज्यादा अच्छे और मेहनती थे और इसी जुनून को लेकर वह जा पहुंचे कोटा में
जहां पूरे देश में सबसे ज्यादा आईआईटियन के लिए कोचिंग दी जाती है यही कि एक कोचिंग सेंटर में जीतू ने भी अपना एडमिशन ले लिया और बहुत मेहनत से पढ़ाई करी आईआईटी का एग्जाम उन्होंने क्लियर किया और आईआईटी खड़कपुर में एडमिशन ले लिया
आईआईटी आने के बाद जब जीतू से उनकी होबीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें मिमिक्री करना काफी ज्यादा पसंद है यह सुनते ही उनके सीनियर्स ने उन्हें ड्रामा क्लब के बारे में बताया और कहा कि उन्हें वहां एक बार जरूर जाना चाहिए जीतू ड्रामा क्लब गए जहां हो रहे ऑडिशंस ने जीतू को डरा दिया उनके कॉन्फिडेंट को बढ़ाने के लिए उनके दोस्त ने उनसे कहा कि तुझे डरने की कोई जरूरत नहीं है तेरे साथ मैं भी ऑडिशन दूंगा और यही सुनकर जीतू ने भी अपना ऑडिशन दिया
ऑडिशन के लिए जीतू को अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करनी थी उन्होंने मिमिक्री इतनी अच्छी करी कि उनका सिलेक्शन हो गया अगले 4 सालों तक उन्होंने कॉलेज के ड्रामा क्लब में ही एक्टिंग करी यहीं उन्होंने कई अच्छे दोस्त बनाए जिसमें से एक रहे विश्वपति सरकार
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
दोनों ने कुछ ड्रामें एक साथ करें और उस समय कौन जानता था कि यह दोनों आगे चलकर पूरे देश को हंसाने वाले हैं जितना ज्यादा जीतू थिएटर और ड्रामा से जुड़ते जा रहे थे उनकी एक्टर बनने का सपना पूरा होने लगा था थर्ड ईयर में विश्वपति सरकार ने जीतू को मुंबई बुलाया ताकि वह TVF के लिए एक वीडियो शूट कर सके पर वहां पर कुछ प्रॉब्लम की वजह से वीडियो बन नहीं पाई
जिससे जीतू काफी नाराज हुए जीतू वापस कॉलेज आए और 4 ईयर में हो रहे प्लेसमेंट में बैठ गए प्लेसमेंट के समय जहां सभी बच्चे प्लेसमेंट के बारे में सोच रहे थे वही जीतू के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था वह समझ गए थे कि वह एक इंजीनियर बनने के लिए नहीं बने कंपनी इसमें ग्रुप डिस्कशन लेने के लिए शुरू किया तो उन्होंने सबके बारे में पूछा उन्होंने पूछा कि वह अगले 5 सालों में अपने आप को कहां देखना चाहते हैं इसके जवाब में जीतू ने कहा कि वह एक एक्टर है और वह अगले 5 वर्षों में खुद को बॉलीवुड फिल्मों में देखना चाहेंगे
यह सुनकर वहां के एक एग्जीक्यूटर ने जीतू को समझाया कि तुम्हारी फैमिली ने बहुत उम्मीदों से तुम्हें भेजा है और तुम ऐसी बातें कर कर अपनी अपॉर्चुनिटी को जाया मत करो लेकिन अब जितेंद्र अपना मन बना चुके थे के कि उन्हें करनी तो एक्टिंग ही है इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर TVF ज्वाइन किया और अपने घर वालों को बताया कि आपने उन्हें TVF ने उन्हें 20000 की सैलरी की जॉब दी है .
जीतू ने TVF के लिए दो वीडियो बनाई जिनमें से सिर्फ एक ही वीडियो अपलोड हो पाई घर से दबाव मिलने परजीतू ने कुछ समय के लिए बेंगलुरु में एक जॉब करनी शुरू कर दी कुछ महीने बीते और फिर TVF ने जीतू की दूसरी वीडियो भी अपलोड कर दी
दूसरी वीडियो पर जिस तरह का रिस्पांस मिला उसे देखकर TVF ने जीतू को वापस बुलाया और फिर जीतू ने मुंबई में रहकर TVF के लिए काम करने लगे और इसके बाद TVF की ना जाने कितनी वीडियोस में जितेंद्र कुमार ने काम किया
जीतू भैया ने परमानेंट रूममेट और TVF पिचर्स में भी काम किया और दोनों ही वेब सीरीज देश में काफी ज्यादा पॉपुलर है इंटरनेट पर सफलता पाने के बाद उन्होंने टीवी एडवरटाइजमेंट में भी काम करना शुरू कर दिया और सन 2019 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई लेकिन जो चीज उन्हें वापस लाइव लाइफ में खींच लाई है वह है कोटा फैक्ट्री दोस्तों यह वेब सीरीज कोटा की लाइफ स्टाइल को दिखाता है कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया के किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है तो दोस्तों यदि कहानी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया की .
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]
[…] Jittu Bhaiya motivational biography in hindi […]