Home BRANDS SUCCESS STORIES जैफ बेजॉस की जीवनी| Jeff Bezos Biography in Hindi

जैफ बेजॉस की जीवनी| Jeff Bezos Biography in Hindi

Jeff Bezos Biography in Hindi
Jeff Bezos Biography in Hindi


Jeff Bezos Biography in Hindi |Success Story Jeff Bezos

नया काम करने वालों में जैफ बेजॉस का नाम बहुत आगे हैं. जिन्होंने amazon.com नामक वेबसाइट शुरू करके इतिहास रच दिया.

उन्होंने पहली बार इंटरनेट के माध्यम से अपनी मनचाही बुक घर बैठे खरीदने की सुविधा दी. उन्होंने ऑनलाइन सेलिंग तथा नेट बैंकिंग के युग का सूत्रपात किया.

नया काम करने की बदौलत ही आज जैफ बेजॉस संसार के अरबपतियों की सूची में 26 नंबर पर है.

उनके मन में यह विचार इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त आया, अप्रैल 1994 में उन्हें नेट पर यह जानकारी मिली कि वेब का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 232 परसेंट वार्षिक दर से बढ़ रही है.

उन्होंने सोचा कि यदि इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है. तो फिर इस पर आधारित बिजनेस शुरू करना बहुत फायदेमंद होगा.

अगला सवाल था इंटरनेट पर क्या बेचा जाए. उनके मन में बहुत सी चीजें बेचने की विचार आने लगे. संगीत की सीडी, पुस्तक, खिलौने आदि.

तो उन्होंने पुस्तके बेचने का निर्णय लिया इसका कारण यह था कि परंपरागत बुक स्टोर के बजाय ऑनलाइन बुक स्टोर खोलना ज्यादा आसान था.

परंपरागत बुक स्टोर खोलने के लिए इमारत फर्नीचर आदि की जरूरत होती है. जबकि इंटरनेट के माध्यम से पुस्तके बहुत कम लागत पर आसानी से बेची जा सकती है.

इसके अलावा पुस्तक बेचने की व्यवस्थाएं में इतना मार्जिन होता है कि कोरियर द्वारा ग्राहक को मुफ्त में पुस्तक भेजने का लालच दिया जा सके.

ध्यान देने वाली बात यह है कि उसके मन में शुरुआती विचार के बाद बहुत सारा विचार आया और उन्हें सबसे अच्छे विचार को चुनना था.

उन्होंने दूरदर्शिता के विश्लेषण करके बेचने का चयन किया. इंटरनेट पर पुस्तकों का बिजनेस शुरू करने के लिए उन्हें तीन चीजों की खास जरूरत थी.

पुस्तकों की तत्काल उपलब्धता वेबसाइट पर पुस्तके बेचने का सॉफ्टवेयर और फाइनेंसर उन्होंने. AMITAN में अपना ऑफिस खोलने की फैसला लिया क्योंकि वहां पर इंग्राम बुक डिस्ट्रीब्यूटर था.

जहां पुस्तके अधिकार मिल सकती थी बाद में उसके पास में कुल 3 कर्मचारी थे. जब वेबसाइट बनाया तो पता चला बाजार में ऐसा कोई सॉफ्टवेयर था ही नहीं. क्योंकि वह खुद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जानते थे इसलिए उन्होंने गैरेज में कंप्यूटर प्रोग्राम वेबसाइट बनाने लगे.

1994 से फरवरी 1995 मतलब 4 महीने में उन्होंने दिन रात मेहनत कर ऐसा सॉफ्टवेयर बना डाला जिससे पुस्तकें ईमेल या इंटरनेट पर आर्डर की जा सके.

जैफ बेजॉस के इरादे बुलंद थे इसका पता उनके बात से चलता है जो उन्होंने फाइनेंसिंग कंपनी से कही थी. मैं किताबों के बारे में कुछ नहीं जानता. मैं बस इतना जानता हूं कि इंटरनेट से पुस्तक बेचकर उद्योग का नक्शा बदलने वाला हूं.

amazon वेबसाइट जून 1995 में शुरू हुई और इसने सच में पुस्तक उद्योग का नक्शा बदल दिया. इसका नाम संसार की सबसे बड़ी नदी के नाम पर रखा गया क्योंकि जैफ बेजॉस संसार के सबसे बड़े पुस्तक विक्रेता बनना चाहते थे.

जल्दी जैफ बेजॉस का सपना सच हुआ सिर्फ 4 साल के बाद 1999 में अमेजन डॉट कॉम का बाजार मूल्य $6000000000 आंका गया आज उनकी वेबसाइट पर पुस्तकों के अलावा 40 से अधिक अन्य प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं

जिनमें से इलेक्ट्रॉनिक सामान गहने जूते मोबाइल खिलौने टीवी वीडियो आदि आदि शामिल है किंडल इबुक रीडर को बाजार में लोगों को पढ़ने की आदत को हमेशा के लिए बदल दिया.

तीन कर्मचारियों से शुरू हुई अमेजन डॉट कॉम कंपनी के स्टाफ में आज 337OO कर्मचारी है अमेजन कंपनी की कुल बिक्री 34.2 अरब डॉलर थी जिसमें 1.15 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था

नए काम का विचार इतना शक्तिशाली था कि इसने जैफ बेजॉस का अरबपति बना दीया. जैफ बेजॉस बेजोड़ दास्तान से हम यह सीख सकते हैं कि नया विचार कहीं भी कभी भी आ सकता है. हमें बस विचारों के बारे में चौकन्ना रहना चाहिए ताकि हम उनके भारी मूल्य को पहचान सके.

जैसे जैफ बेजॉस ने किया उन्होंने नेट सर्फिंग करते समय एक ऐसा आंकड़ा देखा जिसे हजारों दूसरे लोगों ने भी देखा होगा लेकिन किसी ने उसके भारी मात्र को नहीं पहचाना.

लेकिन ध्यान रहे सिर्फ विचार आना ही काफी नहीं है उस पर अच्छी तरह से चिंतन मनन और विश्लेषण करना होता है कार्य योजना तैयार करनी पड़ती है और वर्षों तक मेहनत करनी पड़ती है.

तब कहीं जाकर सफलता कदम चूमती है जैसे उसने या सब किया था यही स्टीव जॉब्स ने भी किया था यह थी जैफ बेजॉस अमेजन कंपनी के मालिक की कहानी आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो शेयर करें.

जेफ बेज़ोस कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी?

इन मजेदार पहेलियां को भी पढ़िए

paheliyan with answer in hindi | 5 मजेदार पहेलियाँ

2020 की सबसे बढ़िया Hindi Paheliyan |बुझो तो जानें

25 majedar paheliyan with answer|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे | MAJEDAR PAHELIYAN

इन रोचक तथ्य को भी पढ़िए

दिल्ली के बारे में 25 रोचक तथ्य 

रसिया देश के बारे में 25 रोचक तथ्य

कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य

मलेशिया देश के बारे में 30 रोचक तथ्य

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

मुकेश अम्बानी कैसे कमाते हैं हज़ारों करोड़ रूपये | Story of Richest Person in Asia

दोस्तों रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी का नाम लगभग हर इंसान जानता है.

रतन टाटा के जीवन की पूरी कहानी | RATAN TATA BIOGRAPHY IN HINDI

जिंदगी में उतार चढ़ाव का रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ECG मैं लिखी सीधी लाइन का मतलब डेथ होता है ऐसा कहना...

Paralympic gold medalist Sumit antil | Sumit antil biography in hindi

सुमित के शरीर में कमी जरूर थी लेकिन उसने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी इसी मेहनत के दम पर सुमित...

Henry Ford Success Story in Hindi from Autobiography My Life and Work

हेलो दोस्तों कैसे हो आप क्या आप जानते हैं कि फोर्ड कंपनी है जिसके ऑनर हेनरी फोर्ड...

20+ Amazing Facts about Srinivasa Ramanujan in Hindi |महान गणितज्ञ रामानुजन का जीवन परिचय

दोस्तों हमारे भारत देश में कई सारे महापुरुष ने जन्म लिया है और उनमें से एक है रामानुज इन्होंने अपने कम जीवन काल में...

TITAN success story in hindi | TITAN की सफलता की कहानी

आज के इस टेक्नोलॉजी भरे दौर में किसको टाइटन कंपनी के ब्रांड के बारे में नहीं पता होगा अधिकांश लोग इस ब्रांड...

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...