Home majedar paheliyan 20 IQ Test Paheliyan in Hindi with Answer | 20 बुद्धिमानी पहेलियाँ

20 IQ Test Paheliyan in Hindi with Answer | 20 बुद्धिमानी पहेलियाँ

IQ Test Paheliyan in Hindi with Answer

1.आपके पास 8 सिक्के हैं जो देखने में एक दम एक समान हैं . आपको पता चलता हैं की उसमे से एक सिक्का नकली हैं , और नकली सिक्का बाकी सब सिक्को से जरा सा वज़नी है. अगर आपके पास एक बैलेंस तराजू है (पर कोई बाट नहीं) आप सिर्फ 2 बार ही तौल सकते हैं तो नकली सिक्के को कैसे पहचानेंगे ?

Answer :- आप 3-3 सिक्के निकाल कर तराजू के दोनों और रखें. अगर दोनों पलड़ा बराबर है तो इन 6 सिक्के को छोड़कर बच्चे दो सिक्कों को एक एक पलाड़ा पर रखें जो भारी निकले वह नकली है. अगर एक तरफ पलड़ा भारी है तो, भारी पल्ले के तीन 2 सिक्के निकाले और उन्हें तोले अगर बराबर हो तो बचा हुआ सिक्का नकली है, अगर एक भारी हो तो वह सिक्का नकली है.

2.सुरेश 27 चॉकलेट एक घंटे में खा सकता है, महेश 10 मिनट में 2 चॉकलेट खा सकता है. सीमा 20 मिनट में 7 चॉकलेट खा सकती है. यदि ये तीनों एक साथ टीवी पर कार्टून देख रहे हों तो 120 चॉकलेट का बॉक्स कितने देर में खत्म हो जाएगा.

Answer :- 2 घंटे में. 1 घंटे में, सुरेश 27 चॉकलेट, महेश 12 चॉकलेट और सीमा इक्कीस चॉकलेट खाती है. 27 + 12 + 21 = 60 चॉकलेट 1 घंटे में 120/60 =2

3.तीन कर्मचारी आपस में यह बात कर रहे हैं की वो कितने साल से काम कर रहे हैं : राम और सुरेश साथ में 36 साल से काम कर रहे हैं, आकाश और सुरेश साथ में 22 साल से काम कर रहे हैं, आकाश और देवेश साथ में 28 साल से काम कर रहे हैं तो बताये हर एक कितने साल से काम कर रहा है?

Answer :-

राम 21 साल से, सुरेश 15 साल से, देवेश 7 साल से. मानाराम =A, सुरेश =B और दिवेश =C
A+B=36
C+B=22
C+A=28
इस इक्वेशन को सॉल्व करेंगे तो आपको आपका उत्तर मिल जाएगा.

4.जैसे ही मेरा जन्मदिन करीब आने लगता है, मैं उस महीने के पहले दिन से एक रुपये के सिक्के जुटाने लगता हूँ. पहले दिन १ सिक्का, दूसरे दिन २ सिक्के, तीसरे दिन ३ सिक्के … मेरे पास जन्मदिन वाले दिन 276 सिक्के जुट गए, तो बताइये मेरा जन्मदिन किस दिनांक को है?

Answer :- 23 को.1+2+3+…….+23=276

5.मैं अहमदाबाद जा रहा हूँ. मैं एक आदमी से मिला जिसकी 5 लड़के है. हर लड़के के पास 7 बोरे हैं. हर बोरे में 7 बिल्लियाँ हैं. हर बिल्ली के 7 बच्चे हैं. तो कुल मिला कर कितने लोग अहमदाबाद जा रहे थे?

Answer :- एक. सिर्फ मैं अहमदाबाद जा रहा हूं.

6.आपको अपने दोस्त के साथ के खेल खेलना हैं , जिसमे दोनों लोग बारी बारी से एक संख्या (पूर्ण संख्या) बोलेंगे और जो सबसे पहले 50 बोलेगा वो जीत जाएगा।

खेल का नियम ये है की सबसे पहले पहले आदमी को 1 से लेकर 10 (10 को भी लेकर) में से एक संख्या बोलनी है, फिर दूसरा आदमी पहले आदमी की संख्या से एक ज्यादा और दस ज्यादा तक बोल सकता हैं ,

फिर से पहला आदमी दूसरे आदमी की संख्या से एक ज्यादा और दस ज्यादा तक बोल सकता हैं, जब तक एक आदमी 50 ना बोल दे।

उदाहरण – अगर पहला आदमी 8 बोलता हैं तो दूसरे आदमी को 9 से लेकर 18 तक में से एक संख्या बोलनी हैं। अब अगर उसने 13 बोला तो पहले आदमी को 14 से लेकर 23 में से एक संख्या बोलनी हैं। अगर आपको पहले बोलने का मौका दिया जाए तो आप कौन सी संख्या बोलेंगे और आपकी जीतने की तरक़ीब क्या होगी?

Answer :- आप अगर 6 बोलते हैं तो आप जीत सकते हैं, इसके लिए आपको 6 फिर 17 फिर 28 फिर 39 और फिर 50 बोलने हैं| क्योंकि यह सभी अंक अपने से पहले वाले से 11 अधिक है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरा आदमी कौन सी संख्या बोलता है|

7.एक टेबल पर प्लेट में दो Apple है । और उसे खाने वाले 3 आदमी… कैसे खायेंगे ? तीनों के हिस्से में 1-1 Apple आना ही चाहिए… लगाओ दिमाग… अगर हो तो…

Answer :- प्रसन्न में ही आंसर है, ध्यान से पढ़िए… यहां एक टेबल है, और दो प्लेट में है तो हो गया ना 3…. 3 एप्पल तीनों को मिलेंगे ना

8.खिलौनों का भाव – 1 रूपये की 40 मछली, 3 रूपये का 1 बंदर, 5 रूपये का 1 शेर 100 रूपये में 100 खिलौने कैसे खरीदोगे ?

Answer :-

80 मछली = ₹2 ,एक बंदर = ₹3, 19 शेयर = ₹95.

80+1+19=100
2+3+95-100

9.अगर आप जिनियस है तो इसे हल करिये आपको कोई भी दो अक्षर प्रयोग करते हुए निम्न लिखित सभी के लिए शब्द बनाने है आप किसी भी मात्रा का प्रयोग कर सकते है.

एक अक्षर को एक से ज्यादा बार भी प्रयोग कर सकते है अक्षर आधा भी प्रयोग कर सकते है.

1- एक फिल्म का नाम 2-एक कीमती चीज 3- एक मीठी चीज 4-एक हथियार 5-इसे सुनने का कई लोगो का शौक है 6- एक प्रकार के साधू 7-कई रंगो में पाया जाने वाला और रेंगने वाला जन्तु 8-इन्कार 9-आकाश 10-एक रिश्ता

Answer :- 1 नगीना, 2 नगीना, 3 गन्ना, 4 गन, 5 गाना, 6 नागा, 7 नाग, 8 ना, 9 गगन ,10 नाना

10.दिमाग चलाओ और जबाब दो. एक गली में _____ बच्चे खेल रहे थे. उस गली में से एक _____ औरत गुजर रही थी. उस _____ औरत के हाथमें _____ थी. उन _____ बच्चो ने उस _____ औरत की _____ गिरा दी. इन 7 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..

Answer :- चीनी

11.बिना धोए सब खाते है, खाकर ही पछताते है, बोलो ऐसी चीज़ है क्या, कहते समय शरमाते है।

Answer :- धोखा

12.एक बार एक बुजुर्ग आदमी बस में चढा, एक छोटी बच्ची ने उनको अपनी सीट दे दी । बुजुर्ग – धन्यवाद बेटी……………, बेटी क्या नाम है तुम्हारा बच्ची – हिंदी अन्ग्रेजी या मैथ्स मैं बताऊ. बुजुर्ग – (थोड़ा हैरान होते हुये) मैथ्स मैं बताओ । बच्ची – तीन माइनस ग्यारा दो ग्यारा अब बताओ उस बच्ची का हिंदी और इंग्लिश मे क्या नाम है ????

Answer :- आशा

13.चार बच्चे तालाब में पत्थर फेंक रहे हैं. उनका लक्ष्य यह है उनका पत्थर तालाब के बीच चट्टान पर टकराना चाहिए. हर एक को पांच पत्थर दिए गये. पहले बच्चे के 3 पत्थर चट्टान से टकराये और एक पत्थर पानी में चला गया तीसरे बच्चे से एक भी पत्थर चट्टान से नहीं लगा चौथे से 2 पत्थर चट्टान पर लगे और बाकी सभी पानी में गए दूसरे बच्चे के सारे पत्थर सही लगे, लेकिन किसी ने उसे पत्थर मार कर लहूलुहान कर दिया. इंस्पेक्टर राघव ने पता कर लिया कि किसने पत्थर मारा था. क्या आप पता कर पाएंगे?

Answer :- पहले बच्चे ने. अगर आप इसको देखेंगे तो आप पाएंगे कि उसने सिर्फ चार पत्थर फेंके थे.

14.पति-पत्नी मनाली घूमने के लिए गये. दो दिन बाद सिर्फ पति वापस आया. उसने पुलिस को अपनी पत्नी के पानी में बह जाने से मृत्यु की रिपोर्ट लिखाई. अगले दिन इंस्पेक्टर राघव पति को पत्नी को मारने के इलज़ाम में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ट्रेवल एजेंट से सच बात पता चली. इंस्पेक्टर राघव को पता चल गया, क्या आपको सुराग मिला?

Answer :- उसने जाने के लिए दो टिकट बुक कर आए थे और वापस आने के लिए एक टिकट बुक कर आए थे.

15.इंस्पेक्टर राघव जब क्राइम सीन पर पहुंचे है तो वहां एक बहुमंजिली इमारत के सामने एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी. इंस्पेक्टर राघव पहले फ्लोर पर खिड़की खोल कर अपने टीम को देखा और उसने यही हर फ्लोर पर जा कर किया. फिर वह लिफ्ट से नीचे आया और अपने टीम से बोला की इसका मर्डर हुआ है. इंस्पेक्टर राघव को तो अंदाज़ा लग गया. क्या आपको कोई सुराग मिला?

Answer :- कोई व्यक्ति यदि आत्महत्या करेगा तो फिर कि नहीं बंद कर सकेगा. इस्पेक्टर राघव ने सभी फ्लोर पर जाकर खिड़की खुली थी.

16.एक बूढा व्यक्ति अपने फ्लैट में अकेले रहता है. बुढ़ापे के कारण उसे चलने फिरने में काफी दिक्कत होती थी, इसलिए ज्यादा से ज्यादा घर के सामान उसे घर पर ही पंहुचा दिया जाता था.

शुक्रवार को जब पोस्टमैन एक पत्र देने आया तो उसे कुछ संदेह हुआ, उसने की-होल से देखने की कोशिश की तो उसे उस व्यक्ति को खून से लतफत फर्श पर पड़ा था.

जब इंस्पेक्टर राघव क्राइम सीन पर पंहुचा तो उसे वहां तीन दूध की बोतलें और एक अखबार पड़ा था. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि इस व्यक्ति को मंगलवार को मारा गया था. उस वृद्ध से कोई मिलने नहीं आया तो उसे किसने मारा था?

Answer :- पेपर वाले ने. वह मंगलवार को आया था और बुधवार, बृहस्पति वार और शुक्रवार को नहीं आया क्योंकि उसे पता था कि उस वृद्ध को मारा जा चुका है.

17.एक बदमाश प्लेन को हाइजैक करता है जिसमें ढेर सारा सोना था. उसने सारा सोना लूट लिया और ग्यारह पैराशूट की मांग की. प्लेन के लोगों ने उसे सभी सोना और ग्यारह पैराशूट दे दिया.चूंकि सभी यात्रियों ने उसे देख लिया था उसने सबको मार दिया और पैराशूट से नीचे कूद गया. सवाल यह है कि उसने ग्यारह पैराशूट की मांग क्यों की?

Answer :- वह जानता था कि यदि वह पैराशूट मांगता तो प्लेन के कर्मी उसे खराब पैराशूट दे देते. वह 11 यह मांगा ताकि प्लेन के कर्मी यह सोचे कि वह किसी को बंधक बनाकर नीचे को देखा और इसलिए कभी खराब पैराशूट नहीं देंगे.

18.बीरबल अपने हाजिरजवाबी और अक्लमंदी के लिए जाने जाते थे तभी तो शहंशाह अकबर ने उन्हें अपने नव-रत्नों में शामिल किया था.

यह बात उस समय के सभी राजाओं तक पहुंच गयी और वे लोग बीरबल को अपने यहाँ आने का निमंत्रण देते थे. एक बार ऐसे ही उन्हें निमंत्रण आया, वहां पहुचने के बाद उनको पूरे सम्मान के साथ राज-प्रसाद में ले जाया गया.

जब वे राज-दरबार में गए तो वहां नौ लोग राजा की वेश-भूषा के साथ बैठे थे, सभी एक जैसे वस्त्र और आभूषण वाले थे. फिर भी बीरबल असली राजा को पहचान गए. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीरबल ने क्या किया?

Answer :- बीरबल से जब पूछा गया कि वह कैसे पता किए, तो उन्होंने बोला- महाराज, बाकी सभी नकली लोग आपको गौर से देख कर आपकी नकल कर रहे थे, जबकि आप शांत थे और शान से बैठे थे, इसी से मैं समझ गया कि आप राजा है.

19.दो दोस्त एक हॉल में एक दूसरे की तरफ चेहरा कर के खड़े हैं. पहला दोस्त उसके भाग्य को बताता है कि अगले पांच मिनट में तुम्हारे पीठ पर कोई छुरा भोंकने वाला है. उस हॉल में और कोई नहीं है. फिर भी जब सामने घडी में जब पांच मिनट बीते उसके पीठ पर छुरा लगा था. बताइये कैसे?

Answer :- वह 5 मिनट तक इंतजार किया और जैसे ही 5 मिनट हुए उसने खूनी को रोकने के लिए पीछे पलटा और उसके दोस्त ने पीठ पर छुरा मार दिया.

20.दुर्जन सिंह ने अपनी पत्नी को पुलिस अफसरों और ढेर सारे लोगों के सामने सरेआम मार दिया फिर भी उसे किसी ने नहीं पकड़ा और उसे कोई सजा नहीं हुई. आखिर क्यों?

Answer :- दुर्जन सिंह जल्लाद था और उसकी पत्नी को फांसी की सजा दी गई थी. इसलिए तमाम पुलिस अधिकारी के सामने वह अपना कर्तव्य का निर्वाह कर रहा था. कर्तव्य से बढ़कर कुछ भी नहीं होता.

15 जासूसी पहेलियां उत्तर के साथ

10 Tricky Riddles with Answers in Hindi for children | 10 मजेदार पहेलियाँ

15 Funny WhatsApp Riddles in Hindi with answers

40 Whatsapp Riddles in Hindi with answers

60 Riddles with answers for kids in Hindi | funny questions and answers

30 majedar paheliyan in hindi |हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

15 jasoosi paheliyan in hindi with answer written |15 जासूसी पहेलियाँ (Detective puzzles)

Jasusi paheliyan 1.अकबर बादशाह ने एक दरबारी से नाराज़ होकर उसे सजा सुनाई कि उसको कोई एक...

Brain Test Sawal Jawab – puzzle questions in hindi – hindi paheli quiz

Brain Test Sawal Jawab – puzzle questions in hindi – hindi paheli quizBrain Test Sawal Jawab –...

बच्चों के लिए मजेदार गणित की पहेलियां व उत्तर | Math Paheliyan with Answer

1. 9 + 2 का आधा क्या होता है?Answer :- 10,यहां लिखा है 9...

बच्चों के लिए गणित की 50 पहेलियाँ | 50 Maths Paheli in Hindi with Answer

Maths Paheli in Hindi with Answer (0-10)Maths paheliyan1.एक केला 1 रूपये का है ।ऑफर...

35 maths paheli in hindi with answer | बच्चों के लिए गणित की 35 पहेलियाँ – बूझो तो जानें

35 Maths Paheli in Hindi with AnswerMaths paheliyan 1.ऐसा कौन सा साल है जिसे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...