35 Interesting Facts About Venus in Hindi
1.venus यानी शुक्र यह सूरत से दूसरा सबसे निकट ग्रह है और शाम के समय चांद के बाद दूसरी सबसे ज्यादा चमकने वाली खगोलीय वस्तु है.
2.शुक्र ग्रह का नाम रोमन देवी वीनस के नाम पर रखा गया जो प्यार और सौंदर्य की देवी है.
3.शुक्र ग्रह ऐसी बादलों की परतों से ढका हुआ है जिसके कारण इसकी सतह को देख पाना नामुमकिन है.
4.इसी कारण इतिहास में इस ग्रह को रहस्यमई विषय माना जाता रहा पर बीसवीं शताब्दी में खगोल विज्ञान के विकास के बाद इसके अनेक रहस्य को समझाया गया.
5.शुक्र ग्रह और पृथ्वी के आकार और संरचना में काफी समानताएं हैं जिस कारण शुक्र को पृथ्वी का सिस्टर प्लेनेट भी कहा जाता है.
6.शुक्र ग्रह हमारे सौरमंडल के 4 टेरेस्टेरियल यारी चट्टान ग्रह में से एक है.
7.इस ग्रह का अपना कोई चांद नहीं है.
8.शुक्र ग्रह का एवरेज डायमीटर 12103 किलोमीटर है जो कि पृथ्वी से 650 किलोमीटर ही कम है और उसका भार भी पृथ्वी के भार का 81.5 प्रतिशत है.
9.माना जाता है कि शुक्र ग्रह की सेंट्रल कोर भी आयरन से बनी हुई है. बीच का भाग पथरीला है और ऊपरी सतह सिलीकेट से बनी हुई है.
10.शुक्र ग्रह में 1 दिन 1 साल से ही बड़ा होता है. यह अपनी दूरी पर एक चक्कर 243 दिन में पूरा करता हैं लेकिन 225 दिन में यह सूर्य की एक परिक्रमा कर लेता है.
11.यानी कि शुक्र ग्रह पर एक साल 225 दिन का होता है और 1 दिन 243 दिन का.
12.सोलर सिस्टम के लगभग सभी ग्रह एंटी क्लाकवाइज डायरेक्शन में रूटेड करते हैं पर शुक्र ग्रह क्लॉक वाइज डायरेक्शन में अपनी एक्सेस में पर रूटेड करता है जिसे रेट्रोग्रेड रोटेशन कहते हैं.
13.वैज्ञानिकों का मानना है की किसी एस्टेरॉइड या किसी और ऑब्जेक्ट की भयानक टक्कर से शुक्र ग्रह की रोटेशन डायरेक्शन चेंज हो गई होगी पर उसका एग्जिट कारण क्या रहा होगा यह अभी तक हम पता नहीं लगा पाए हैं.
14.इस सतह का 80% भाग ज्वालामुखी से बना समतल मैदान है और बाकी के भाग में दो बड़े महाद्वीप हैं जिसमें से एक उत्तरी गोलार्ध में स्थित है और दूसरा भूमध्य रेखा के दक्षिण में स्थित है. उत्तरी महाद्वीप को स्टार्ट तेराकी नाम से जाना जाता है.
15.इस महाद्वीप का आकार ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के बराबर है. इस ग्रह का सबसे ऊंचा पर्वत मैक्सवेल माउंटेन भी इसी महाद्वीप में स्थित है.
16.मैक्सवेल माउंटेंस की ऊंचाई शुक्र ग्रह की सतह से 11 किलोमीटर है. जबकि पृथ्वी का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट 8850 मीटर ऊंचा है.
17.इस तरह के दक्षिणी महाद्वीप को अफ़रोडाइट टेरा के नाम से जाना जाता है. इसका आकार दक्षिण अमेरिका के बराबर है.
18.इस महाद्वीप के अधिकांश भाग में विचित्र प्रकार की दरारें बनी हुई है. कुछ दरारें ऊंचाई से देखने पर स्टार की तरह दिखाई देती हैं. जिन्हें नौवें कहा जाता है.
19.कुछ दरारे ऐसे हैं जो मकड़ी के जाले के रूप में दिखाई पड़ती है जिन्हें ऐरा कनाइडस के नाम से जाना जाता है कुछ दरारे सर्कुलर रिंग्स के आकार की है जिन्हें केरोंने कहा जाता है.
20.इसके अलावा इस ग्रह पर अनेकों इंटैक्ट क्रेटर पर्वत और घटिया है जो इस ग्रह के विचित्र आकृति और संरचनाओं को दर्शाती हैं.
21.इस ग्रह पर लगभग 167 विशाल ज्वालामुखी है जो/ कि 100 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए हैं. यहां पर चल रही ज्वालामुखी गतिविधियों के प्रमाण हमें वेनेरा 11 और वेनेरा 12 से प्राप्त हुए जोकि शुक्र ग्रह में उतारे जा चुके प्रोड में से हैं.
22.सतह पर उतरने के बाद इन प्रोड ने बड़े ही रहस्यमई घटना को रिकॉर्ड किया कि शुक्र ग्रह की सतह पर लगातार बिजली गिर रही थी और इससे गड़गड़ाहट भी हो रही थी.
23.पृथ्वी पर इस तरह की घटना आमतौर पर देखी जाती हैं पर विचित्र बात तो यह है शुक्र ग्रह पर वर्षा ही नहीं होती. इस घटना ने वैज्ञानिकों को हैरत में डाल दिया था.
24.इस विषय पर यह संभावना जताई गई ज्वालामुखी फटने से निकली हुई राख से यह घटनाएं जन्म लेती है.
25.यह भी माना जाता रहा है की शुरुआत में शुक्र ग्रह पर भी जीवन रहा होगा लेकिन आज शुक्र ग्रह पर जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है.
26.यहां का एटमॉस्फेयर बहुत ही ज्यादा डेंस है एटमॉस्फेयर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होने के कारण यहां बहुत ही तेज ग्रीन हाउस इफेक्ट पैदा होता है जो इसकी सतह की तापमान को नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा देता है जो कि मरकरी के तापमान से भी अधिक है.
27.मरकरी से दुगनी दूरी होने के बावजूद भी यह मरकरी से ज्यादा गर्म है और यह हमारे सौरमंडल का भी सबसे गर्म ग्रह है. गर्मी से यहां रेडिएशन का लेवल इतना बढ़ जाता है कि जीवन की उम्मीद ही नहीं की जा सकती.
28.रेडियस और कन्वैक्शन के कारण यहां दिन और रात का तापमान लगभग एक समान ही बना रहता है.
29.इसके एटमॉस्फेयर में कार्बन डाइऑक्साइड के ऊपर सल्फर डाइऑक्साइड और सल्फ्यूरिक एसिड के घने बादल हैं जो सूर्य से आने वाली रोशनी को 60% रोशनी को रिफ्लेक्ट कर देते हैं.घने एसिड के बादल एसिड रेन का खतरा बढ़ा देते हैं.
30.इस ग्रह का साइज और वजन लगभग पृथ्वी के बराबर होते हुए भी कोई भी एस्ट्रॉयड शुक्र ग्रह के एटमॉस्फेयर मैं एंटर होते ही क्रश हो जाएगा क्योंकि इस ग्रह का एटमॉस्फेयर प्रेशर पृथ्वी के एटमॉस्फेयर प्रेशर से 92 गुना ज्यादा है.
31.यह प्रेशर किसी गहरे समुद्र में एक्सपीरियंस किए गए प्रेशर से ज्यादा है. इस ग्रह की जानकारी और स्टडी के लिए सबसे पहले स्पेस प्रोड वेनेरा 1 रसिया ने सन 1961 में भेजा था. पर सफलता हाथ नहीं लगी और बीच मैं ही इससे कांटेक्ट टूट गया.
32.इसके बाद सन् 1962 में यूएसए ने मैरीनर वन भेजा जोकि सफल रहा सन 1966 में सोवियत यूनियन द्वारा भी भेजा गया वेनेरा 3 पहली बार शुक्र ग्रह की सतह पर उतरा और इसके बाद अनेकों मिशन शुक्र ग्रह की और भेजे गए.
33.शुक्र ग्रह पर आखरी बार सन 2006 में विनस एक्सप्रेस स्पेसक्राफ्ट भेजा गया जिसने अनेको जानकारी हमें भेजी और आखिर 2015 में इसे भी डी ऑर्बिट कर दिया गया यानी कि शुक्र के ग्रेविटी में छोड़ दिया गया.
34.सन 1980 में पायनियर विनस ऑर्बिटल ने यह पता लगाया शुक्र ग्रह की मैग्नेटिक फील्ड पृथ्वी की तुलना में बहुत ही कमजोर है. हैरानी की बात तो यह है कि इस ग्रह का अपना कोई मैग्नेटिक फील्ड है ही नहीं.
35.बाद में यह माना गया कि इस ग्रह का मैग्नेटिक फील्ड सोलर विंड और आयन मंडल में इंडक्शन से पैदा होते हैं ऐसे ही अनेकों रहस्य आज भी शुक्र ग्रह अपने अंदर समेटे हुए हैं.
और पढ़ें :
सूरज(SUN) के बारे में 20 रोचक तथ्य
चंद्रमा(moon) के बारे में रोचक तथ्य
बुध ग्रह (Mercury) के बारे में 35 अनोखे तथ्य
शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य
पृथ्वी (EARTH)के बारे में 25 अनोखे फैक्ट
मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य
बृहस्पति ग्रह(jupiter) के बारे में 50 रोचक तथ्य
शनि ग्रह(Saturn) के बारे में 45 रोचक तथ्य
अरुण ग्रह (Uranus) के बारे में 40 रोचक तथ्य
वरुण ग्रह (Neptune) के बारे में 35 रोचक तथ्य
[…] शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य […]
[…] शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य […]
[…] शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य […]
[…] बुध ग्रह (Mercury) के बारे में 35 अनोखे तथ्य शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य पृथ्वी (EARTH)के बारे में 25 अनोखे फैक्ट […]
[…] शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य […]
[…] शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य […]
[…] 2. Venus |शुक्र (venus planet in hindi) […]
[…] शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य […]