Sony एक ऐसा नाम है जो कि अपने टेक्नोलॉजी के कारण पूरी दुनिया भर में विराजमान है और इसके साउंड सिस्टम का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता. वैसे तो Sony की अधिकतम जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है फिर भी हमने कड़ी मेहनत करके इन रोचक तथ्य को ढूंढा है और आज हम आपको इसी के बारे में कई रोचक तथ्य के बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं:-
12 Interesting Facts About Tech Companies Sony In Hindi
1. क्या आपको पता है कि सोनी ने अपना पहला प्रोडक्ट 1946 में लांच किया था जो कि एक इलेक्ट्रिकल प्रेशर कुकर था जिसमें यह दिक्कत थी कि यदि उसमें आप चावल पकाते तो वह कभी ज्यादा पक जाती तो कभी कम, मतलब कच्ची रह जाती है जो कि सोनी का सबसे पहला प्रोडक्ट था.
2. कंपनी का पहला नाम T.T.K जिस का फुल फॉर्म होता है TOKYO TSUSHIN KENKYUJO था उसके 12 साल बाद उसका नाम चेंज करके सोनी रख दिया गया.
3. क्या आपको पता है SONY नाम रखने से पहले उसका नाम SONNY इसका मतलब यह होता है एक युवा, एक यूथ और सोनी नाम रखने से किसी को उसका नाम याद रखने में दिक्कत ना हो इसीलिए इसका नाम SONY रख दिया गया.
4. SONY कंपनी ने अपना नाम SONY 1 लेटिन भाषा SONUS से रखा गया इसका मतलब है यह साउंड और सब लोग जानते हैं कि SONY का जो साउंड सिस्टम है जो काफी अच्छा है.
5. सोनी कंपनी के यदि आप फोन टेबलेट इन सभी के टाइम पर फोकस करो तो आप आओगे कि सोनी के सभी फोन और टेबलेट में जोश का टाइमिंग है वह 10:45 मिनट रखा गया है यह सभी फोन और टेबलेट में एक ही जैसा है.
6. क्या आप लोग को मालूम है SONY दुनिया की थर्ड बिगेस्ट कैमरा मैन्युफैक्चर में से एक है यहां मैं बात करूं डीएसएलआर और मेरे लेंस की फर्स्ट नंबर पर आते हैं CANON दूसरे नंबर पर आती है NIKON और थर्ड नंबर पर SONY आता है SONY के जो कैमरास है वह काफी ज्यादा पॉपुलर है और प्रोफेशन के लिए काफी जगह फेमस है.
7. यदि आपको Sony Ericsson बारे में नहीं पता तो पहले यह दो अलग-अलग कंपनी हुआ करती थी यानी कि Sony एक अलग कंपनी हुआ करती थी और Ericsson एक अलग कंपनी हुआ करती थी जो मोबाइल फोन को बनाया करती थी और जब 90 दशक का जमाना आया तो यह नोकिया और मोटोरोला से काफी पीछे हो गई थी इसीलिए उन्होंने Sony Ericsson के साथ पार्टनरशिप किया था और उसके बाद एक नया ब्रांड बना यानी कि Sony Ericsson. मोबाइल कम्युनिकेशन और 17 साल तक यह ब्रांड काफी अच्छी तरीके से चला लेकिन 2012 में अलग हो गए यानी कि जो Sony थी उसमें Ericsson को पूरा का पूरा खरीद लिया था वह भी 1.4 बिलियन डॉलर यानी कि 1.05 यूरो के अंदर.
8. और क्या आपको पता है जब सोनी एक्सपीरिया फोन आए थे उन्होंने एंड्रॉयड के साथ-साथ फायर फॉक्स ओ एस पर बेस फोन भी निकाला था जो कि सिर्फ आपको सोनी एक्सपीरिया में देखने को मिलता था इसके बाद सोनू ने अपने सेल्फी ओ एस के साथ भी फोन निकाले थे और यही एक रीजन था सेल्फी ओ एस का सपोर्ट आपको कई सारे सोनी फोन में देखने को मिलता है.
9. दुनिया की सबसे निटेंडो कंपनी सोनी से वीडियो गेम बनवाकर गलती कर दी यह गेम मार्केट में फेल हो गया और सोनी ने खुद का प्लेस्टेशन बनाकर निटेंडो को पीछे छोड़ दिया.
10. दुनिया का सबसे पहला वॉकमैन सोनी कंपनी खुद से लांच किया था और इसका पॉपुलर होने का कारण खास हो जाती क्योंकि इसे यूएस यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग नाम से बेचा गया था.
11. मार्च 2015 में एक सर्वे के अनुसार यह पता लगा कि पूरी दुनिया में सोनी के 1 लाख 31 हजार 700 कर्मचारी काम करते हैं.
12. साल 1998 में सोनी ने एक ऐसा डिवाइस लांच किया जिसे कैमकॉर्डर कहा जाता है यह डिवाइस कपड़े के अंदर तक देख सकता है.
तो दोस्तों यह थे सोनी कंपनी के बारे में कुछ रोमांचक जानकारी उम्मीद है आपको अच्छा जरूर लगा होगा और इससे आपकी नॉलेज भी विकसित हुआ होगा. आज के लिए बस इतना ही इसी तरह का रोचक तथ्य जाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर चेक आउट कर सकते हैं. यहां आपको अलग-अलग कैटेगरी के फैक्ट आसानी से मिल जाएंगे.
Brands
Apple iPhone कंपनी के बारे में तथ्य | Facts About Apple Company in Hindi
आज एप्पल कंपनी का नाम पूरी दुनिया में चर्चित है कौन इसके बारे में नहीं जानता यह अपने अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट कंजूमर के लिए लेकर आती रहती है और हम भी इसका बेहतरीन उपयोग करते हैं. लेकिन दोस्तों इस दौरान क्या आपको इसके बारे में अतिरिक्त जानकारी पता है, नहीं तो चलिए आज हम आपको एप्पल से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में बताते हैं जो कि शायद ही आप जानते हो:- Facts About Apple … Read more…
Adidas के बारे में 16 रोचक तथ्य | Adidas fact in Hindi |
दोस्तों एडिडास कंपनी के बारे में शायद ही किसी को पता ना हो यह आज के दौर पर इंटरनेशनल ब्रांड बन चुकी है तो आइए दोस्तों आज हम एडिडास से जुड़े कई रोचक तथ्य के बारे में बताऊंगा जो शायद ही आपको किसी ने बताया हो #1. एडिडास की शुरुआत दो भाइयों ने मिलकर की थी जिनके नाम थे Adolf Dassler थे कंपनी का नाम Adolf Dassler के नाम पर रखा गया क्योंकि दोनों भाइयों में यह सबसे छोटे थे और … Read more…
Top 10 Rules Of Elon Musk in Hindi By Book Elon Musk
दुनिया में हमेशा से एक ग्रेट लीडर सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर और बहुत से फ्यूचरिस्टिक लोग आए हैं जिन्होंने हमेशा से ही लोगों को इंस्पायर किया है और उनमें से हम एक कि आज बात करेंगे जिन्हें रियल लाइफ में सुपर हीरो आयरन मैन भी कहा जाता है. एलोन मस्क,जब बचपन में कॉमिक्स पढ़ते थे तो उन्होंने भी सोचा था मैं भी बड़ा होकर एक सुपर हीरो जैसा काम करूंगा एक सुपर हीरो बनूंगा. लेकिन उन्होंने … Read more…