25 interesting facts about dubai in hindi|दुबई देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
आज किस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाला हूं जो कि परिचय का मोहताज नहीं है आपने इस शहर को बहुत से हॉलीवुड की फिल्में या बॉलीवुड की फिल्मों में देखा होगा यह शहर है दुबई आज हम जानेंगे interesting facts about dubai in hindi
बुर्ज खलीफा पूरी दुनिया का सबसे ऊंची बिल्डिंग है जो कि दुबई में है
सन 1960 में पहली बार दुबई में तेल की खोज हुई
दुबई की पुलिस सुपर कार का इस्तेमाल करती है जिसमें आते हैं लेंबोर्गिनी बुगाटी बीएमडब्ल्यू आदि
दुबई की 85% जनसंख्या मूल रूप से दुबई की रहने वाली नहीं है वह यहां पर काम करने आते हैं ज्यादातर युवा इंडिया बांग्लादेश पाकिस्तान और श्रीलंका के लोग यहां पर आते हैं
दुबई में गोल्डन बर्गर बिकता है जिसकी कीमत $100 से भी ज्यादा होती है दोस्तों जो यह बर्गर होता है उस पर गोल्ड की परत जमी होती है और इस बर्गर को खाया भी जा सकता है
दुबई में टैक्स कर नहीं वसूला जाता है जिसके कारण दुनिया भर के अमीर आदमी और विदेशी यहां पर अपना बिजनेस करते हैं
अफगानिस्तान देश के बारे में 25 रोचक तथ्य | FUN FACTS ABOUT AFGANISTAN IN HINDI
दुबई रेगिस्तान के बीचो बीच बना हुआ है लेकिन जो दुबई के मॉल्स हैं उसमें बड़े-बड़े सुनो रूम बने हुए हैं जिससे कि वहां के लोग दुबई में रहते ही snow का मजा ले सकते हैं
दुबई ने अपना खुद का 1 मैन मेड आईलैंड बनाया है जिसका नाम पांब्रा आईलैंड है याई लैंड कितना बड़ा है जिसे कि आप स्पेस से भी देख सकते हैं
दुबई में गोल्ड एटीएम का इस्तेमाल होता है जहां से गोल्ड के coin और वर्ल्ड के बिस्किट निकाले जाते हैं गोल्ड दुबई के लोगों को गोल्ड की बहुत ज्यादा शौक है वहां की गाड़ियां भी गोल्ड से प्लेटेड होती है
दुबई के लोगों को अमेरि का दिखावा करना बहुत ज्यादा पसंद आता है यहां पर कोई सोने का शौचालय बनवा ता है तो कोई प्लैटिनम की पूरी की पूरी car खरीद लेता है
बुर्ज अल अरब दुनिया का इकलौता सेवन स्टार होटल है जिसमें एक स्काईव्यू बार एक अंडर वाटर रेस्टोरेंट और एक टेनिस कोर्ट मौजूद है इस होटल को दुबई का सबसे आइकोनिक सिंबल भी माना जाता है यह दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा होटल है जिसकी हाइट 280 मीटर है इस होटल में कुल 202 कमरे मौजूद है
दुबई में एक पाल आईलैंड भी है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल आईलैंड है दुबई के पाल्म आईलैंड को दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा जाता है
AMAZING JAPAN FACTS IN HINDI |जापान देश के बारे में रोचक तथ्य
दुबई का कानून बाकी अमीरातों से बिल्कुल ही अलग है और सख्त भी .
जहां पर और देश के लोगों को सोना पहनना पसंद होता है वही दुबई के लोगों को सोना चलाना पसंद होता है दुबई में सोने से बनी कारों को खरीदना एक आम बात है दोस्तों को सोने की कार कोई ऐसी वैसी कार नहीं खरीदते बल्कि दुनिया की सबसे महंगी सुपर कार खरीदते हैं
दुबई में ज्यादातर पैसा वहां पर तेल की वजह से आता है अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत है दुबई के गवर्नमेंट को भी पता है कि ऑयल पैसे कमाने का परमानेंट स्रोत नहीं है एक सर्वे के अनुसार साल 2035 तक दुबई का सारा तेल खत्म हो जाएगा 1935
दुबई की असली कमाई वहां के रियल स्टेट बिजनेस से होती है और इसके अलावा वहां के टूरिस्ट टूरिज्म से होती है
दुबई में नौकरों के लिए कोई भी अधिकार नहीं है इस बात का फायदा उठाकर वहां कै सेट दुबई में काम करने आने वाले लोगों से मनचाहा काम करवाते हैं
दुबई मॉल दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है यहां पर टोटल 12100 स्टोर और 70 से ज्यादा शॉपिंग सेंटर है दुबई को शॉपिंग कैपिटल ऑफ मिडिल ईस्ट भी कहा जाता है
दुबई में आप बिना शादी के एक साथ लिव इन रिलेशन में नहीं रह सकते अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको आजीवन कैद या फिर मौत की सजा हो सकती है
आप सार्वजनिक स्थलों पर हाथ पकड़कर नहीं चल सकते या फिर गले में हाथ डाल कर भी नहीं चल सकते
दुबई में पेट्रोल से ज्यादा महंगा पानी है यहां पर पानी का कोई भी स्रोत नहीं है इसलिए मीठे पानी की व्यवस्था के लिए यहां पर समुद्र के पानी को मीठा पानी बनाया जाता है
दुबई के लोग कुत्ते और बिल्ली पालना पसंद नहीं करते वहां के लोग ज्यादातर शेर टाइगर चीता पालते हैं