इंडियन आर्मी से जुड़े 25 कुछ रोचक तथ्य || 25 Amazing Indian Army Facts in Hindi
1. भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी स्वैच्छिक सेना है.
2. भारतीय सेना के पास पहाड़ी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लड़ने की महारत हासिल है.
3. भारत ने 1970 और 1990 में परमाणु परीक्षण किया था इस परीक्षण के बारे में दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी सीआईए को भी नहीं पता चला था और यह सीआईए की अब तक की सबसे बड़ी असफलता है.
4. भारत में अन्य सरकारी संगठनों और संस्थाओं के विभिन्न इंडियन आर्मी में किसी भी व्यक्ति किस जाति या धर्म नहीं देखा जाता.
5. केरल की एजिमाला नौसेना अकादमी पूरे एशिया में सबसे बड़ी अकादमी है
6. भारतीय सेना के पास घुड़सवार सेना की रेजीमेंट भी है ऐसी रेजीमेंट दुनिया में सिर्फ तीन ही है.
7. भारतीय वायुसेना का ताजीकिस्तान मै आउट स्टेशन है.
8. भारतीय सेना ने भारत के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण किया है यह लद्दाख वैली में द्रास और सुरू नदी के बीच बना हुआ है इस पुल का निर्माण भारतीय सेना द्वारा अगस्त 1983 में किया गया था.
10.भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुआ युद्ध उस समय खत्म हो गया था जब पाकिस्तानी सेना ने 93000 जवानों ने इंडियन आर्मी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था जो पाकिस्तानी सेना द्वारा किया गया था.
11.अक्सर कई लोकप्रिय हस्तियों को सशस्त्र बलों की मानद रैंक से सम्मानित किया जाता है सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना द्वारा कप्तान का रैंक से सम्मानित किया गया है और एमएस धोनी को भारतीय सेना द्वारा लेफ्टी नेट की पद में पद से सम्मानित किया गया है.
12.1776 में कोलकाता में ईस्ट इंडिया कंपनी के सरकार के दौरान इंडियन आर्मी का गठन हुआ था.
13.समुद्र के 5000 मीटर ऊपर स्थित सियाचिन ग्लेशियर विश्व की सबसी ऊंची युद्धभूमि है. इस पर इंडियन आर्मी का कब्जा है.
14.यूएसए और चीन के बाद इंडियन आर्मी विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मिलिट्री कंटिंजेंट है.
15.हिमालय के द्रास और सुरु नदियों के बीच स्थित बेली ब्रिज विश्व का सबसे बड़ा ब्रिज है. इसे इंडियन आर्मी ने 1982 में बनाया था.
16.दूसरे सरकारी संगठनों की तुलना में इंडियन आर्मड फोर्सेज में जाति या धर्म के आधार पर मिलने वाली आरक्षण की व्यवस्था नहीं है.
17.2013 में उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए चलाया जाने वाला ‘ऑपरेशन राहत’ विश्व का सबसे बड़ा सिविलियन रेस्क्यू ऑपरेशन था.
18.प्रेसिडेंट के बॉर्डीगार्ड इंडियन आर्मी के सबसे पुराने सैन्य दल हैं. यह 1773 में स्थापित हुआ था. यह अभी नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में तैनात है.
19.भारतीय सेना कभी मिलिट्री कूप में शामिल नहीं हुई है और उसने किसी भी युद्ध में पहले हमले की शुरुआत नहीं की है.
20.दिसम्बर, 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लोंगेवाला के युद्ध में सिर्फ 2 जवान हताहत हुए थे. इस युद्ध पर बॉलीवुड की मूवी ‘बॉर्डर’ भी बनी थी.
विदुत जामवाल के बारे में 20 अनोखे तथ्य
21.इंडियन आर्मी विश्व की सबसे बड़ी वोलेंटरी आर्मी है, भारतीय सेना के पास विश्व में सबसे ज्यादा सैनिक हैं.
22. जंगलों में लड़ने के मामले में भारतीय सेना दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना है। भारत की इस अदभुत क्षमता को जानने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और रूस जैसे देश अक्सर यहाँ का दौरा करते रहते हैं.
23. मध्यप्रदेश में इंदौर जिले में स्थित महू भारत की पुरानी छावनियों में से एक है। 1840 से 1948 तक यहां रेजिमेंट की ट्रेनिंग होती थी। यह उस समय का Military headquarters of War (MHOW) था। तभी से इसका नाम शार्ट में महू हो गया था.
24.भारतीय सेना ने 2013 में ऑपरेशन राहत चलाया था। जो अब तक का सबसे बडा़ बचाव मिशन था। यह मिशन भारतीय वायु सेना ने चलाया था। उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़ के दौरान इन जांबाज सैनिकों ने 20 हजार लोगों को बचाया था.
25.असम रायफल्स भारतीय सेना की सबसे पुरानी पैरामिलट्री फोर्स है जिसकी स्थापना 1835 में की गयी थी.