India Republic day speech 2021
26 जनवरी का दिन भारत के लिए गौरवमय दिन है. गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है इसके प्रति भारतीय पूरे उत्साह जोश और सम्मान के साथ मनाते हैं. भारत लंबे समय तक शासन के अधीन रहा, भारतीय स्वतंत्रता सेनानी द्वारा लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली.
आजादी के ढाई साल बाद 26 जनवरी 1950 के दिन भारत को एक गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया. 28 अगस्त को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में एक ड्राफ्टिंग समिति का आयोजन किया गया और इसे भारत का स्थाई संविधान तैयार करने का कार्य दिया गया था. इस समिति ने नवंबर 1947 को विधानसभा में भारत का संविधान प्रस्तुत किया.
इसे लागू करने में सालों लग गए 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को पूर्ण स्वराज के तहत पूरी तरह से लागू किया गया और भारत को एक गण तांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया. यह बड़े पैमाने पर मनाया जाता है.
भारत सरकार राजपथ नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करती है. राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पाया जाता है और राष्ट्रगान गाया जाता है. इस दिन विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाता है.
भारतीयों सशस्त्र बलों द्वारा विशेष आयोजन किया जाता है. भारतीय थल सेना भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना द्वारा राष्ट्रपति को सलामी दी जाती है और विभिन्न परेड और झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है.
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों और बैंकों का भी प्रदर्शन किया जाता है. सभी परेड विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट पर समाप्त होते हैं. आज के तहत सेना के अलावा सभी राज्य भी अपनी झांकियों का प्रदर्शन करते हैं जो हमारे संस्कृति परंपरा और प्रगति की विविधता में एकता को दर्शाता है.
विभिन्न विद्यालयों के छात्र लोक नृत्य और कला के रूप प्रस्तुत करते हैं. सैन्य बैंड एनसीसी कैंडेट और पुलिस भी परेड में हिस्सा लेते है. युद्ध के वीरों को कई बहादुर पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. अंत में हवाई जहाज द्वारा केसर सफेद और हरे फूल दिखाए जाते हैं जो हमारे राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक है.
उसके बाद रंगीन को बढ़ाए जाते हैं जो शांति का प्रतीक है. स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य गायन इत्यादि का आयोजन किया जाता है. और मिठाइयां बांटी जाती है. 26 जनवरी भारत के नागरिक के लिए आशीर्वाद है. यह संविधान ही है जिसके कारण हमें समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है.
Republic day images
Republic day quotes
#1.ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!
#2.इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!
#3.बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
#6.हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी फिर 2021 के बाद!!
#8कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!!
#9.ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!
#10. मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
Leave a Reply