Home 100 FACTS इतिहास से जुड़े 100 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे | 100...

इतिहास से जुड़े 100 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे | 100 History Facts in Hindi

इतिहास से जुड़े 100 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे | 100 History Facts in Hindi
100 History Facts in Hindi

इतिहास से जुड़े 100 रोचक तथ्य

History Facts in Hindi (1-25)

1. सिंचाई के लिए सबसे पहला जलाशय और बांध सौराष्ट्र में बनाया गया था.

2. ऑगस्टस सीज़र इतिहास में रहने वाला सबसे अमीर व्यक्ति था.

3. ऑगस्टस सीज़र के नाम पर अगस्त नाम रखा गया.

4. चंगेज खान सभी धर्मों के प्रति सहिष्णु था.

5. अल्बर्ट आइंस्टाइन ने इजरायल में राष्ट्रपति के पद को ठुकरा दिया था.

6. भारत का नाम “इंडस” नदी से लिया गया है.

7. आइसलैंड में दुनिया का सबसे पुराना सांसद था.

8. 1914 से 1919 के मध्य यूरोप, एशिया और अफ्रीका तीन महाद्वीपों के जल, थल और आकाश में प्रथम विश्‍व युद्ध लड़ा गया.

9. भारत में ही मापक की खोज की थी.

10.द्वितीय विश्व युद्ध 1939 से 1945 तक चलने वाला विश्व-स्तरीय युद्ध था. लगभग 70 देशों की थल-जल-वायु सेनाएं इस युद्ध में सम्मलित थीं. इस युद्ध में विश्व दो भागों मे बंटा हुआ था- मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र..

11.इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 38 मिनट तक चला था.

12.प्रथम विश्व युद्ध के अंत के बाद, 1,000 से अधिक बचे हुए लोग बेवजह बमों से मारे गए थे.

13.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, फ्रांसीसी ने एक “नकली पेरिस” का निर्माण किया था.

14.वॉइकिंग अमेरिका की खोज करने वाले लोग थे.

15.द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान पर गिराए गए दो बम हिरोशिमा और नागासाकी के कारण आज भी अपंग बच्चे पैदा होते हैं.

16.तुर्की को कभी भगवान के रूप में पूजा जाता था.

17.मैक्सिको के राजा सैंटा एना का युद्ध के दौरान पैर कट गया, पर क्या आपको पता है कि उस पैर का क्या हुआ? उस पैर का बाकायदा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

18.प्राचीन मिश्र में मधुमक्खियों के हमलों से बचने के लिए नौकरों के शरीर पर शहद लपेट कर उन्हें शहर से बाहर कर दिया गया, ताकि मधुमक्खियां राजमहल में न जाकर किले से बाहर ही रहें.

19.19वीं शताब्दी से पहले जानवरों पर भी मुकदमा चलाया था.

20.प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत में अमेरिकी एयरफोर्स में महज 18 पायलट थे.

टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य

21.कोरियाई तानाशाह किम जोंग द्वितीय ने 6 नाटक भी लिखे हैं.

22.द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश टैंक पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे और उसमें अंदर रहकर ही सारे काम करने की सुविधाएं भी थी.

23.भारत में ही शैम्पू की खोज हुई है.

24.माया लोग (अमेरिकी जनजाति) मौत की सजा देने पर सीना को चीर कर निकाल लेते थे.

25.रोम के माहाराज कोमोडस ने सभी विक्लांग लोगों को रोम में इकट्ठा किया, और सबको एक-दूसरे से लड़ते हुए मरने के लिए छोड़ दिया गया.

History Facts in Hindi (25-50)

26.यह बंदे के 3 दिन बार बार घूमता.

27.चेस का अविष्कार भारत में ही हुआ था.

28.दुनिया में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम यानी लूडो, चेस, आदि जर्मनी में बिकते हैं.

29.टोकेलाऊ एकमात्र ऐसा द्वीप है जहां बिजली सिर्फ सौर ऊर्जा से आती है.

30.प्राचीन मिस्र में बिल्ली की हत्या करने पर सजा-ए-मौत दी जाती थी.

31.समुंदरी डाकू के जहाज का झंडा का कलर काला नहीं बल्कि लाल हुआ करता था.

32.करीब 12000 साल पहले कंगारू का आकार दरियाई घोड़ा जितना बड़ा होता था.

33.नवजात शिशु 4 महीने तक नमक चीनी टेस्ट नहीं कर पाता.

34.अंटार्कटिक मैं बर्फीले जमीन के अंदर 400 से अधिक जिले हैं.

35.अगर अर्थ धूल के कण के बराबर है तो सूर्य संतरे के बराबर होगा.

36.डेड सी पूरी तरह मरा नहीं है। वहां पर नमकीन पानी में भी जीवन है.

37.हीरा खनन की शुरुवात भी हमारे देश भारत मैं ही हुई थी.

38.लाखो साल पहले घोड़े का आकार बिल्लियों के आकार के बराबर है.

39.चंद्रमा पर पानी की खोज भारत में सबसे पहले की थी.

40.पूरी दुनिया भर में 100 लोग ही अच्छे से लेटिन भाषा बोल पाते हैं.

जानवरों के बारे में 100 रोचक तथ्य

41.यूरेनस ग्रह पर सिर्फ दो मौसम होते हैं सर्दी और गर्मी और यह मौसम 42 साल तक चलते हैं.

42.मनुष्य का दिल 30 फीट की ऊंचाई तक रक्त को फेंक सकता है।

43.इटली में लोग नये साल पर लाल अंडरवीयर को पहनना लकी मानते हैं.

44.दुनिया में 200 करोड़ लोग नियमित रूप से आहार के रूप में कीड़े खाते हैं.

45.दुनिया भर में सिर्फ 2% लोग के आंख हरे होते हैं.

46.1930 में प्लूटो का नाम एक 11 साल की इंग्लैंड की बच्ची के नाम पर पड़ा था.

47.प्राीचन काल में ग्रीस में मान्यता थी कि मानव मांस खाने से इंसान भेड़‍ियां बन जाता है.

48.जिन लोगों को 13 तारीख शुक्रवार से डर लगता है उन्हें friggatriskaidekephobia कहते हैं.

49.भारत दुनिया भर में सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है.

50.एक केंचुआ हर रोज अपने वजन के बराबर भोजन करता है.

History Facts in Hindi (50-75)

51.मनुष्य के मस्तिक में इतना बिजली होता है कि उससे एक बल्ब जलाए जा सकता है.

52.एक ऐसी डिवाइस भी है, जो आवाज से आग पैदा कर देती है.

53.डॉलर $ चिन्ह की शुरुआत 1788 में हुई.

54.पहली कार दुर्घटना 18 से 91 में ओहीयो में हुई थी.

55.मानव इतिहास में 5000 साल पहले सिर्फ एक ही रोग था वह था चेचक.

56.मानव इतिहास में आज तक कुल मिलाकर 100 अरब लोगों की मृत्यु हुई है.

57.सबसे पहले पाई की वैल्यू भारत नहीं खोजा था.

58.प्राचीन रोम में मनुष्य की अधिकतम आयु केवल 30 से 20 वर्ष थी

59.भारत में ही ट्रिग्नोमेंट्री, अलजेब्रा और काल्चुस की खोज हुई है.

60.जो सबसे पहली ट्रेन थी उसकी ज्यादा से ज्यादा गति केवल 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

भोजन से जुड़े 100 रोचक तथ्य

61.प्लास्टिक सर्जरी की खोज भी भारत से ही शुरू हुई है.

62.अफगान युद्ध अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबे समय तक का युद्ध था.

63.पिज़्ज़ा हट ने सबसे पहले शाकाहारी रेस्टोरेंट भारत में ही स्थापित किया था.

64.रोम दुनिया का वह शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 1000000 का आंकड़ा पार किया था.

65.केएफसी ने भी अपना शाकाहारी रेस्टोरेंट भारत में ही स्थापित किया.

66.आज से 100 साल पहले मनुष्य 4 इंच लंबे और 50 परसेंट मोटे होते थे.

67.भारत ने कभी भी किसी देश पर सबसे पहले आक्रमण नहीं किया.

68.फरवरी अट्ठारह सौ पैसठ ऐसा महीना इतिहास में रिकॉर्ड किया गया जिसमें पूर्णिमा पूरा चांद ना आई हो दरअसल हर 19 साल बाद एक ऐसा फरवरी का महीना आता है जिसमें पूर्णिमा नहीं होती अगली बार ऐसा 2037 में होगा.

69.मार्शल आर्ट भी भारत में ही सबसे पहले आए थे.

70.ये तो हर कोई जानता है कि ताश के पत्तों में 4 राजा होते हैं. लेकिन एक बात जो कम ही लोगों को पता होती है वो ये कि इनमे से तीन राजाओं के तो मूँछें होती हैं लेकिन एक की नहीं होती और वो राजा होता है King of Hearts.

71.शर्ट के बटन का आविष्कार भी भारत नहीं हुआ था.

72.1949- भारत स्काउट एण्ड गाइड की स्थापना हुई थी.

73.सांप सीढ़ी का खेल भी भारत में ही सबसे पहले प्रचलित हुआ था परंतु 13वीं शताब्दी में इसे मोक्षपट के नाम से जाना जाता था और इसे संत ज्ञानदेव द्वारा तैयार किया गया था.

74.1989 में बर्लिन की दीवार गिराई की थी.

75.विश्व भर में सबसे अधिक डाकखाने भारत में ही मौजूद हैं.

History Facts in Hindi (75-100)

76.दुनिया में पहली बार 1957 में लोकतांत्रिक तरीके से केरल में संपन्न चुनाव के बाद कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में आई और ईएमएस नम्बूदरीपाद ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया.

77.बेलीपुल विश्व में सबसे ऊंचा पुल है यह हिमाचल पर्वत में द्रास और शुरु नदिया के बीच लद्दाख घाटी में स्थित है.

78.1975 में सऊदी अरब के राजा फेशियल की हत्या हुई थी.

79.भारत में होने वाला कुंभ मेला दुनिया में सबसे बड़ा धार्मिक मेला है| कुंभ मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.

80.2010 में इंग्लैंड के गेंदबाज एलेक बेडसर का निधन हुआ था.

100 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह

81.भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है यह 1000000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है.

82.1967 में भारत अमेरिकी लेखक और वक्ता अनूप गर्ग का जन्म हुआ.

83.दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि के समतल बनाकर 1893 में तैयार किया गया था.

84.राजनेता रफीक जकरिया का जन्म 1920 में हुआ था.

85.वाराणसी जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है आज विश्व का सबसे पुराना और निरंतर बसे शहर है विदेशी पर्यटक यहां भारी मात्रा में आते हैं.

86.उत्तर कोरिया ने अपने रॉकेट की शुरुआत 2009 में की थी.

87.विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय 700 bc मैं तक्षशिला में स्थापित किया गया था इसमें 60 से अधिक विषयों में 10,500 से अधिक छात्र दुनियाभर से आकर अध्ययन करते थे.

88.इराक में हुए आत्मघाती हमले में लगभग 10 लोग मारे गए थे जो कि 2008 में हुआ था.

89.वर्ष 1886 तक भारत विश्व में हीरे का एकमात्र स्रोत था (स्रोत: जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका)

90.देश का सबसे पहला नौसेना संग्रहालय मुंबई में 1979 में खुला.

91.ईरान से आए आक्रमणकारी “स” का उच्चारण “ह” करते थे इस तरह उन्होंने हिंदू को हिंदू की तरह प्रयोग किया. आगे चलकर इसी देश को हिंदुस्तान नाम पड़ गया.
1664 में छत्रपति शिवाजी ने सूरत नामक अभियान शुरू किया था.

92.भारत पहला ऐसा देश है जिसने मंगल ग्रह पर अपना पहला यान भेजा और वह भी सफलतापूर्वक.

93.1854 से भारत रत्न पुरस्कार देने का प्रचलन शुरू हुआ.

94.भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग आपस में एकजुट होकर रहते हैं.

95.1879 थॉमस एल्वा एडीसन ने अपना पहला जनरेटर बनाना शुरू किया था.

96.दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक गूगल के वर्तमान संचालक सीईओ सुंदर पिचाई भारत के हैं उन्होंने भारत से ग्रेजुएशन तक अपनी पढ़ाई पूरी की है.

97.1911अमेरिका में डाक बचत बैंक का उद्घाटन हुआ था.

98.सबसे ज्यादा हत्याओं के मामले में भारत दुनिया भर में नंबर एक पर है यहां हर साल 40000 से ज्यादा हत्याओं की घटना सामने आते हैं.

99.भारत दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जिसके चार नाम है जो कि भारत आर्यव्रत इंडिया और हिंदुस्तान है जिसमें से आर्यव्रत सबसे प्राचीनतम नाम है.

100.अंतरिक्ष के मामले में भारत दुनिया के 5 देशों में शामिल है परंतु आर्थिक मामलों में कई ज्यादा कम.

101.अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाले लोग भारत में है.

102.सन 2000 में कलकत्ता का नाम आधिकारिक रूप से कोलकाता रखा गया.

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

दुनिया के 100+ बेहद हैरान करने वाले रोचक तथ्य  | Amazing Facts Of World In Hindi

1. मोटरोला कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन इजराइल देश में बनाया था.2. दुनिया में किसी स्थान का नाम सबसे लंबा 81 अक्षर का Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikimaungahoronukupokaiwhenuakitanatahu...

Top 100+ Amazing fact in hindi – anokhefact

1. जोंबी मूवी में दिखाए जाने वाले ऐसे जीव हैं जिनके माइंड पर किसी डेडली वायरस ने कब्जा कर लिया होता है और उन...

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दी निबंध| international yoga day essay in hindi

International Yoga Day : पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को दुनिया भर में मनाया गया था। भारत में इस दिवस को मनाने की...

सिर्फ ऐयासी के लिए लोग क्यूबा देश में जाते है| Amazing Facts About Cuba In Hindi

आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही अजीब देश क्यूबा के बारे में दोस्तों क्यूबा कैरेबियाई सागर मैं स्थित एक...

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...