दोस्तों आज के साथी कल में हम पढ़ने वाले हैं सन 2022 के लेटेस्ट 20 हिंदी पहेलियां उत्तर सहित (Hindi Paheliyan with Answer) तो चलिए देखते हैं आप इनमें से कितनों के उत्तर दे पाते हैं कमेंट में आप जरूर बताइए कि आपको किन के उत्तर पता थे.
Hindi Paheliyan with Answer
पहेली – मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं सकती हूँ और न ही बिना हिलाए हिल सकती हूँ लेकिन मैं सबको आराम जरूर देती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब – कुर्सी
पहेली – मेरी आँखें हैं लेकिन मैं देख नहीं सकती हूँ. मेरे कान हैं लेकिन मैं सुन नहीं सकती हूँ. मेरी नाक है लेकिन मैं सूंघ नहीं सकती हूँ. मेरा मुँह भी है लेकिन मैं खा नहीं सकती हूँ. यहाँ तक कि मेरे हाथ और पैर भी हैं लेकिन फिर भी न मैं किसी को पकड़ सकती हूँ और न ही मैं चल सकती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब – गुड़िया
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अन्दर खाते हैं ?
जवाब – गोता
पहेली – न मैं दिख सकती हूँ, न मैं बिक सकती हूँ और न ही मैं गिर सकती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब – हवा
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं लेकिन फिर भी वह पूरी ही रहती है ?
जवाब – पूरी
पहेली – उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?
जवाब – मोर (More = ज्यादा )
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगलें तो जिन्दा रह पाएँ लेकिन अगर वो हमें निगले तो हम मर जाएँ ?
जवाब – पानी
पहेली – वह क्या है जिसे आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हैं ?
जवाब – वचन
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है ?
जवाब – ख़ामोशी
पहेली – ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन अगर उसके ऊपर आप अपने हस्ताक्षर कर दें तो वह अमान्य हो जाता है ?
जवाब – मृत्यु प्रमाणपत्र
पहेली – वह क्या है जिसका आना भी ख़राब है और जाना भी ख़राब है ?
जवाब – आँख
पहेली – रात में मैं रोती हूँ और दिन में सुकून से सोती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब – मोमब
पहेली – ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं ?
जवाब – आत्महत्या
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं और कई बार रखते हैं ?
जवाब – कदम
पहेली – अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो वह उसके मालिक को कब मिलेगा
जवाब – कभी नहीं, क्योंकि मुर्गा अंडा देता ही नहीं
पहेली – वह क्या है जो पूरा कमरा भर देता है मगर जगह बिलकुल भी नहीं घेरता है ?
जवाब – प्रकाश
पहेली – गोलू और मोलू दोनों दोस्त हैं. एक दिन गोलू की मुर्गी ने मोलू के घर जाकर अंडे दिए तो बताओ अब अंडे किसके हुए गोलू के या मोलू के ?
जवाब – मुर्गी के
पहेली – वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?
जवाब – सूरजमुखी
पहेली – ऐसा कौन सा फल होता है जिसके ऊपर पत्ता होता है ?
जवाब – मक्का
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं, बाँटते हैं लेकिन खाते नहीं ?
जवाब – ताश के पत्ते
तो दोस्तों यदि हमारे आज के 20 मजेदार पहेलियां अगर आपको और भी ऐसी ही पहेलियां पढ़नी है तो आप हमारे और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
हम यहां पर नए-नए अजीबोगरीब खूबसूरत कठिन मुश्किल और लाजवाब पहेलियां लाते रहते हैं इसके अलावा आप हमारे युटुब चैनल दिमागी कसरत को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं हम वहां पर भी रेगुलर लेटेस्ट पहेलियों के वीडियो चलाते रहते हैं.
15 Funny WhatsApp Riddles in Hindi with answers
10 Tricky Riddles with Answers in Hindi for children
100 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह! Collection of Hindi Paheliyan with Answers!
Double meaning paheli with answer in hindi 2020
25 majedar paheliyan in hindi uttar sahit
30 majedar paheliyan in hindi |हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
25 Hindi Paheliyan with answer