पहेली एक:- एक गुफा के दो रखवाले दोनों लंबे दोनों काले बताओ क्या?
इसका जवाब है मूछें
पहेली नंबर दो:- दुनिया भर की करता शहर, धरती पर ना रखता पैर दिन में सोता रात में जगता रात अंधेरी मेरे बगैर अब बताओ मेरा नाम?
इसका जवाब है चांद
पहेली नंबर 3:- लाल घोड़ा रुका रहे काला घोड़ा भागता जाए बताओ कौन?
इसका जवाब है आग और धुआं
पहेली नंबर 4:- बीमार नहीं रहती मैं फिर भी खाती हूं गोली बच्चे बूढ़े सब डर जाते सुन कर इसकी बोली बताओ क्या?
इसका जवाब है बंदूक
पहेली नंबर 5:- अगर नाक पर चल जाऊं कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाओ बताओ क्या?
इसका जवाब है चश्मा
पहेली नंबर 6:- एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया उन्होंने हॉस्पिटल ले जाया गया ऑपरेशन रूप में डॉक्टर ने लड़के को देखकर कहा कि यह मेरा बेटा है बताओ डॉक्टर ने उस लड़के को अपना बेटा क्यों कहा?
इसका जवाब है वह डॉक्टर लेडीस थी और वह लड़का उसका बेटा था
पहेली नंबर 7:- खरीदने पर काला जलाने पर लाल फेंकने पर सफेद बताओ क्या है?
इसका जवाब है कोयला
पहेली नंबर 8:- एक राजा की अनोखी रानी दुम के सहारे पीते पानी बताओ जरा क्या?
इसका जवाब है दिया यानी कि दीपक
पहेली नंबर 9:- एक पिता ने अपने बच्चे को गिफ्ट देते हुए कहा इसमें ऐसी चीज है कि जब तुम्हें प्यास लगे तो पी लेना जब भूख लगे तो खा लेना और जब सर्दी लगे तो जला लेना बताओ गिफ्ट में क्या दिया?
इसका जवाब है नारियल अंदर का पानी पियो गड़ी खाओ और छिलका जलाओ
पहेली नंबर 10:- एक फूल काले रंग का सर पर हमेशा सुहाय तेज धूप में खिल खिल जाए पर छाया में मुरझाए बताओ क्या?
इसका जवाब है छाता यानी छतरी
पहेली नंबर 11:- बुझो भैया एक पहेली जब काटो नई नवेली?
इसका जवाब है पेंसिल
पहेली नंबर 12:- बनाने वाला उसका उपयोग नहीं करता उपयोग करने वाला उसे देखता नहीं देखने वाला उसे पसंद नहीं करता जवाब जरूर देना इसका क्या है?
इसका जवाब है कफन
पहेली नंबर तेरा:- पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम पे नहीं कागज़ नहीं पूछो मेरा नाम?
इसका जवाब है चश्मा
पहेली नंबर 14:- एक गुफा और 32 चोर 32 रहते हैं तीनों 12 घंटे करते हैं काम बाकी वक्त करें आराम ?
इसका जवाब है दांत
पहेली नंबर 15:- शक्तिशाली संसार में करूं मनुष्य के काम जल पीते ही तुरंत जाऊं मैं फिर सुर धाम?
इसका जवाब है आग
पहेली नंबर 16:- सीधी होकर नीर पिलाती उल्टी होकर दिन कहलाती बताओ क्या?
इसका जवाब है नदी
पहेली नंबर 17:- 8 लिखो 8 बार उत्तर आए 1000?
इसका जवाब है 888 +88 + 8 + 8 + 8 = 1000
पहेली नंबर 18:- हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग की दुशाला जब तक जाती हूं मैं तो हरे रंग की टोपी पर लाल रंग की दुशाला मेरे पेट में रहती मोतियों की माला नाम जरा बताओ मेरे लाला?
इसका जवाब है हरी मिर्च जो कि पकने पर लाल हो जाती है
पहेली नंबर 19:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो उतनी ही कम होती जाती है?
इसका जवाब है सिगरेट या फिर बीड़ी
पहेली नंबर 20:- जितनी ज्यादा सेवा करता उतना घटता जाता हूं सभी रंग का नीला पीला पानी से समझाता हूं बताओ क्या?
इसका जवाब है साबुन
तो दोस्तों आज के लिए 20 पहेलियां बहुत है मिलते हैं अगले आर्टिकल में और भी ऐसी ही मजेदार पहेलियां के साथ
15 Funny WhatsApp Riddles in Hindi with answers
10 Tricky Riddles with Answers in Hindi for children
100 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह! Collection of Hindi Paheliyan with Answers!
Double meaning paheli with answer in hindi 2020
25 majedar paheliyan in hindi uttar sahit
30 majedar paheliyan in hindi |हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
25 Hindi Paheliyan with answer