Home WORLD History सिकन्दर महान की ये 23 बातें आप नही जानते | The Great...

सिकन्दर महान की ये 23 बातें आप नही जानते | The Great Alexander Facts in Hindi

इतिहास कब है पहला ऐसा विजेता था जिसे विश्व विजेता के रूप में याद किया जाता है अलेक्जेंडर द ग्रेट पहला ऐसा इंसान जिसने पूरी दुनिया को जीतने का सपना देखा था जिसने अपनी जिंदगी में कभी कोई यूज़ नहीं हारा और भारत में हम जिसे सिकंदर महान के नाम से जानते हैं आज आप सिकंदर से जुड़े ऐसे 23 फैक्ट के बारे में जानोगे जो शायद ही आपको पता हो:-

"The

 

The Great Alexander Facts in Hindi

23. अलेक्जेंडर द ग्रेट को इतिहास के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में गिना जाता है उन्हें अलेक्जेंडर थर्ड एलेग्जेंडर मेसिडोनियन के नाम से भी जाना जाता है. अलेक्जेंडर मेसिडोनिया का शासक था मेसिडोनिया प्राचीन ग्रीस में एक साम्राज्य था.

22. अलेक्जेंडर शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है ALEXEIN इसका मतलब है प्रोडक्ट और दूसरा शब्द है ANDROS जिसका मतलब है मैन शो अलेक्जेंडर का मतलब हुआ प्रोट्रैक्टर ऑफ मैनकाइंड यानी मानवता का रखवाला.

21. यह कहा जाता है कि जिस दिन एलेग्जेंडर पैदा हुए थे उसी दिन गिरीश के TEMPLE OF ARTEMIS को जला दिया गया था यह किसने और क्यों किया था इसके बारे में इतिहास में जानकारी नहीं मिलती है. TEMPLE OF ARTEMIS दुनिया के सात अजूबों में शामिल था.

20. अलेक्जेंडर द ग्रेट दुनिया के सबसे महान फिलॉस्फर मैं से एक एरिस्टोटल के स्टूडेंट थे. जब एलेग्जेंडर 13 साल के थे तो उनके एजुकेशन के लिए उनके फादर ने एरिस्टोटल को चुना एरिस्टोटल द्वारा शिक्षा दिए गए बदले. फिलिप ने एरिस्टोटल के होमटाउन को फिर से बनवाया जिसे कई साल पहले फिलिप ने ही डिस्ट्रॉय कर दिया था.

एरिस्टोटल ने अलेक्जेंडर को 3 साल तक पढ़ाया. जब तक अलेक्जेंडर 16 साल के हुए और उसके बाद उनके फादर की मृत्यु हो गई और एलेग्जेंडर मेसिडोनिया के गद्दी पर बैठे एरिस्टोटल ने उसको फिलॉसफी मोरल्स रिलीजन और लॉजिक की शिक्षा दी.

19. अलेक्जेंडर को HETEROCHROMIA IRIDIUM था जिसकी वजह से उनकी दोनों आंखों का कलर अलग अलग था.

18. कुरान शरीफ में एक एक बादशाह मतलब कुरान शरीफ में DHUL QARNAYN की कहानी आती है बहुत से स्कॉलर का यह मानना है की यह कहानी अलेक्जेंडर द ग्रेट की है यानी कुरान शरीफ में DHUL QARNAYN बादशाह का जिक्र है वह अलेक्जेंडर द ग्रेट की है शायद वह सिकंदर ही है.

17. अलेक्जेंडर अपनी पहली जीत से लेकर मृत्यु तक अपराजित रहा वह किसी से नहीं हारा उसकी मिलिट्री और स्टेटेजी दुनिया भर की मिलिट्री एकेडमी में पढ़ाई जाती है.

16. सिकंदर उन सभी भूमि में से लगभग आधी भूमि जी चुका था जिनकी जानकारी प्राचीन ग्रीस के लोगों की थी के बावजूद भी वह पृथ्वी के पांच प्रतिशत हिस्से को ही जीत पाया था.

15. अलेक्जेंडर की सेक्सुअलिटी को लेकर कुछ कॉन्ट्रोवर्सी है कुछ हिस्टोरियन ने उसे बाय सेक्सुअल बताया था.

14. एलेग्जेंडर की तीन पत्नियां थी रॉक सेना बारसीन पेरिसिटी.

13. एलेग्जेंडर अपनी फ्यूचर वाइफ रॉक सेना से जब पहली बार मिला था तब वह लव एंड फर्स्ट साइट था.

12. यह कहा जाता है की एलेग्जेंडर के दो बेटे थे कहां जाता है कि एलेग्जेंडर की मृत्यु के बाद दोनों की हत्या कर दी गई थी.

11. पर्शिया पर फतह हासिल करने के बाद सिकंदर ने सोचा कि अगर वह पर्शिया लोगों की तरह दिखेगा तो उसे वहां बादशाहा काम करने में आसानी रहेगी और वह वहां से ज्यादा लोगों मिलकर रह पाएंगे उसने वहां के राजाओं के पहनावा को अपना लिया उसने पर्शिया के लोगों को भी अपने मिलिट्री पावर में शामिल करना शुरू कर दिया.

10. सिकंदर को सबसे कांटे की टक्कर भारत के राजा पूरू ने दी थी ग्रीक हिस्टोरियंस ने राजा पूर्व को पोरस नाम दिया है सिकंदर के विजा रथ को रोकने भूमिका निभाई थी उसने सिकंदर की सेना के मन में खौफ पैदा कर दिया था और उसे भारत से लौटने पर मजबूर कर दिया था.

लिओनार्दो दा विंची की ये 19 बातें आप नही जानते

9. सिकंदर के पास BUCEPHALUS नाम का घोड़ा था जिससे वह बहुत प्रेम करता था जब सिकंदर पंजाब आया तब वहां उसके घोड़े की डेथ हो गई सिकंदर ने पंजाब के झेलम नदी के किनारे दो शहर बस आए थे उनमें से एक शहर का नाम उसने अपने घोड़े के नाम पर बसाया था.

8. दुनिया के किसी भी हिस्से को जीतने के बाद अलेक्जेंडर अपने नाम से वहां एक शहर बसा कर अपनी विक्ट्री को सेलिब्रेट करता था दुनिया भर में लगभग 70 शहरों को उसने अपने नाम पर अलेक्जेंड्रिया नाम दिया था.

7. PLUTARCH जो कि एक ग्रीक हिस्टोरियन थे वह अपने बुक में लिखते हैं कि सिकंदर के शरीर से अहम से सुखद महक निकलती थी उनकी बॉडी मनोहर खुशबू आती थी कि वह उनके कपड़ों को भी सुगंधित रखती थी.

6. अलेक्जेंडर ग्रीक के होमर से काफी इंस्पायरर था वह होमर की पोयम को बड़े शौक से पढ़ते थे यह बुक उसके गुरु एरिस्टोटल ने उसे दी थी एलेग्जेंडर उसे हर रोज पढ़ता था यहां तक कि अपने कैंपिंग के दौरान भी वह इसे अपने साथ रखता था.

5. 323BC एलेग्जेंडर की मृत्यु बेबी लोनी में हुई थी उसी शहर में जिसे वह अपना कैपिटल बनाना चाहता था.

4. अलेक्जेंडर की मृत्यु दुनिया की सबसे बड़ी मिस्ट्री में से एक है उसने महज 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था उसकी मृत्यु कैसे हुई इस बारे में कोई कुछ नहीं जानता कुछ हिस्टोरियन कहते हैं कि एलेग्जेंडर को जहर दिया गया था कुछ कहते हैं मलेरिया से उसकी मृत्यु हुई थी.

3. एलेग्जेंडर की मृत्यु बेबीलोन में हुई थी लेकिन उन्हें कहां दफनाया जाए इसको लेकर काफी विवाद हुआ और आखिर में उसे इजिप्ट के शहर अलेक्जेंड्रिया मैं दफनाया गया यह शहर अलेक्जेंडर ने ही बसाया था और अपने नाम पर ही उन्होंने इस शहर को नाम दिया था.

2. इजिप्ट अलेक्जेंड्रिया शहर में सिकंदर की कब्र थी उनके मरने के 600 साल तक दुनिया के लिए तीर्थ स्थान नहीं दुनिया के दूर-दूर के कोनों से उनके मकबरे को देखने आ रहे थे 4 सेंचुरी की शुरुआत में सिकंदर की कब्र कहीं गायब हो गई.

1. मरने के सदियों बाद तक भी रूम के लोगों के लिए अलेक्जेंडर सबसे ज्यादा ऐडमायर करने वाले ऐतिहासिक सख्त थे यही वजह है कि रोम के महान हस्तियों जैसे जुलियस सीजर मार्क एंथोनी और अगस्तर एलेग्जेंडर की कब्र को विजिट किया था.

स्वामी विवेकानंद के बारे में रोचक तथ्य

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दी निबंध| international yoga day essay in hindi

International Yoga Day : पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को दुनिया भर में मनाया गया था। भारत में इस दिवस को मनाने की...

सिर्फ ऐयासी के लिए लोग क्यूबा देश में जाते है| Amazing Facts About Cuba In Hindi

आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही अजीब देश क्यूबा के बारे में दोस्तों क्यूबा कैरेबियाई सागर मैं स्थित एक...

20+ Amazing Facts about Srinivasa Ramanujan in Hindi |महान गणितज्ञ रामानुजन का जीवन परिचय

दोस्तों हमारे भारत देश में कई सारे महापुरुष ने जन्म लिया है और उनमें से एक है रामानुज इन्होंने अपने कम जीवन काल में...

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? History of Fathers Day in Hindi

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 21 जून को फादर्स डे है। इसे सबसे पहली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...