इंडिया के सबसे मशहूर बिजनेसमैन और हजारों लाखों लोगों के सफलता हासिल कराने वाले मार्गदर्शक और कोई नहीं बल्कि संदीप महेश्वरी जी है संदीप महेश्वरी ने बहुत ही साधारण शुरुआत की थी और अनेक मुश्किलों का सामना भी किया लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे और आखिरकार सफलता ने उनका दरवाजा खटखटा ही दिया वह अपनी असफलता से मिले अनुभव को लोगों में बांटते हैं और उनके मार्गदर्शक होने का निभाते हैं आज मैं इस आर्टिकल में आपको संदीप महेश्वरी की जिंदगी का पूरा दासता बताऊंगा( interesting facts about sandeep maheshwari in hindi )
interesting facts about sandeep maheshwari in hindi
संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 में हुआ उनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ उनके पिता का एलुमिनियम के बिजनेस था वह बचपन से ही काफी खुशमिजाज और शरारती थे उनकी मां का कहना है कि संदीप की हमेशा कंप्लेन आया करती थी पर वह पढ़ने में भी काफी अच्छे थे और वह हमेशा अच्छे नंबरों से पास हो जाते थे
जब वह दसवीं क्लास में थे तभी उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया जिसकी वजह से सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई और परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने पीसीओ और छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए वह सुबह शाम पीसीओ पर बैठा करते थे और यहीं से उन्होंने अपने परिवार की मदद करनी शुरू कर दी
एक कवि ने क्या खूब कहा है जो कि संदीप महेश्वरी की लाइट पर बिल्कुल सटीक बैठती है
” जिस उम्र में खेलकूद मौज मस्ती पढ़ना पढ़ाना है उस उम्र में इसने बसता छोड़ परिवार को संभाला है “
जब वह 11वीं क्लास में आए तब उन्हें नेहा नाम की एक लड़की से प्यार हो गया जिन से आगे चलकर संदीप ने शादी भी करें लेकिन जब संदीप ने 12वीं पास करी तब उन्हें पैसे कमाने की इच्छा होने लगी इसीलिए उन्होंने कई काम करने शुरू कर दिए जैसे कि उन्होंने कई घरेलू काम , समान बेचना शुरू कर दिया जैसे लिक्विड सॉप और भी कई चीजें और इसी पैसों से वह अपने घर पर मदद किया करते थे फिर उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम करने की शुरुआत की जहां उन्होंने मॉडलिंग भी करें और वही उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक होने लगा
उन्हें फोटोग्राफी में मॉडलिंग से ज्यादा मजा आने लगा लेकिन परिवार की फाइनेंसियल कंडीशन की वजह से उन्होंने कॉलेज पूरा नहीं किया और 2 साल में ही छोड़ दिया और फिर उन्होंने मॉडलिंग करें लेकिन उस समय वह यह महसूस कर पा रहे थे कि मॉडल को अच्छा मुकाम नहीं मिल पा रहा है इसीलिए उन्होंने मॉडलिंग छोड़कर
MASH AUDIO VISUALS प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोली जिसमें वह लोगों का पोर्टफोलियो बनाते थे पर यह सोच भी उनकी नाकाम रही और वह कंपनी कुछ ही महीनों में बंद हो गई संदीप महेश्वरी ने घर के हालात संभालने के लिए एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करें पर वह उसमें भी ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाए और आखिर में उन्होंने वह कंपनी भी छोड़ दी और सन 2002 में तीन दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने एक कंपनी खोली लेकिन वह भी 6 महीनों में बंद हो गई
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
जिसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा निराशा हुई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया और एक किताब लिख दी लेकिन वह किताब भी बिल्कुल ना बीकी लेकिन वह भी इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले थे इसीलिए उन्होंने फिर से कैमरा उठाया और अकेले ही तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया
वह किसी की भी तस्वीरें खींच देते थे और अपना गुजारा करते थे और सन 2003 में उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया उन्होंने 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल के 10000 फोटोशूट किया जिसे बाद में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में डाला गया और इस कला को उन्होंने बढ़ाने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया जिसमें वह इंडियन मॉडल और इंडियन फोटोग्राफ्स की तस्वीर डालते थे
सन 2006 में उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए इमेज बाजार नाम की एक वेबसाइट बनाई लेकिन शुरुआती दिनों में यह कंपनी उतनी नहीं चली जितना वह सोच रहे थे जिस वजह से संदीप ने पूरी जान इसमें लगाई और वेबसाइट पर कुछ चेंज करा और इसके बाद से ही संदीप महेश्वरी ने कभी पलटकर नहीं देखा और ऊंचाइयों को छूना शुरु कर दिया और उनकी वेबसाइट काफी बढ़ती चली गई और आखरी में संदीप महेश्वरी ने अपनी नाकामियों को सबके सामने रखा और लोगों को एक मार्गदर्शक देना शुरू किया
इस समय वह इंडिया की सबसे अच्छी मोटिवेशनल वीडियोस बनाते हैं और दुनिया के सामने अपनी सच्चाई का आईना रखते हैं ताकि उन्हें यह सब ना जीना पड़े जो कि उन्होंने जिया है दोस्तों इस आर्टिकल का अंत एक कविता के जरिए में करना चाहूंगा
‘दुनिया को पिरोया उसने एक तस्वीर में और पूरे संसार को उसने यह दिखाया था शायद यही लिखा था उसकी तकदीर में जो जमीन से ठुकरा कर उससे फलक तक पहुंचाया था’
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
interesting facts about sandeep maheshwari in hindi
ATTN: anokhefacts.com / ⟸ anokhe facts ⟹ – Amazing and Interesting Facts in Hindi WEBSITE SOLUTIONS
This notification ENDS ON: Apr 16, 2020
We have not gotten a repayment from you.
We have actually tried to call you but were incapable to reach you.
Please Check Out: https://bit.ly/2xnB40i ASAP.
For information as well as to make a discretionary settlement for services.
04162020081425.