Home ENTERTAINMENT Art & Design लिओनार्दो दा विंची की ये 19 बातें आप नही जानते | 19...

लिओनार्दो दा विंची की ये 19 बातें आप नही जानते | 19 Facts About Leonardo Da Vinci in hindi

 

आपके हिसाब से एक इंसान किसी चीज में कितना मास्टर हो सकता है 2? 4? 6? आज मैं आपको ऐसे ही जीनियस के बारे में बताऊंगा जिन्हें इतने विषय में मास्टरी हासिल थी जितना कि किसी स्कूल कॉलेज इसमें भी नहीं पढ़ाए जाते हैं.

लियोनादो द विंची जो कि एक साइंटिस्ट है एक मैथमेटिशियन थे पेंटर थे. आर्किटेक्ट है इंवेंटेड थे इंजीनियर थे राइटर थे हारमोनिस्ट थे और एक किल्ड मैकेनिक थे इनके अलावा भी उन्हें एनाटॉमी बॉटनी हिस्ट्री का बहुत ज्ञान था. लियोनादो द विंची को इस दुनिया में आए सबसे ग्रेटेस्ट लोगों में से एक माना जाता है आज आप लियोनार्दो दविंची के बारे में ऐसे 19 फैक्ट जानोगे तो शायद ही आपने कभी पहले सुनी होगी:-

Leonardo da Vinci - Paintings, Inventions & Quotes - Biography
लिओनार्दो दा विंची की ये 19 बातें आप नही जानते | 19 Facts About Leonardo Da Vinci in hindi

लिओनार्दो दा विंची की ये 19 बातें आप नही जानते | 19 Facts About Leonardo Da Vinci in hindi

19. लियोनादो द विंची एक AMBIDEXTROUS वह अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल लिखने के लिए करते थे लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि वह एक टाइम पर एक ही बार एक हाथ से लिख सकते थे और साथ-साथ दूसरे हाथ से ड्राइंग कर सकते थे.

18. दविंची बड़े ही आसानी से अक्षरों को उल्टे क्रम में लिख सकते थे जिसे मिरर राइटिंग कहा जाता है अगर किसी को दा विंची का लिखा हुआ पढ़ना था तो उन्हें उनका लिखा हुआ शीशे के सामने रखकर पढ़ना पड़ता था और तब वह सरल तरीके से उसे पढ़ सकता था कहा जाता था कि वह इस तरह का लेक इसले लिखते थे ताकि वह उसे राज रखना चाहते थे लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि यह एक मिथ है कि वह अपने राज को छुपाने के लिए उल्टा लिखते थे क्योंकि दमयंती का लिखा हुआ अधिकतम लेख मिरर राइटिंग में ही है क्योंकि उन्हें इस तरह उल्टा लिखना बहुत ही आसान लगता था.

17. 1994 मैं बिल गेट्स ने लियोनादो द विंची की बुक कोडेक्स हैमर को 30 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा था यह वह लियोनादो द विंची का साइंटिफिक राइटिंग का कलेक्शन है इन्हें भी द विंची ने मिरर राइटिंग में लिखा है बिल गेट्स ने इसका कुछ पेजेस को विंडोज 95 के स्क्रीन सेवर के रूप में इस्तेमाल किया था.

16. कहा जाता है कि दा विंची हुमन स्टडी करने के लिए रात में कब्रिस्तान जाकर दफे हुए शव को निकाल लाते थे और फिर उसको स्टडी करते थे यह कहा जाता है कि उन्होंने 30 शवों को निकाल लिया था.

15. आज से 500 साल पहले द विंची ने इंसान के इनर बॉडी पार्ट्स के कुल स्पष्ट चित्र बना दिया था.

14. द विंची के दो पेंटिंग काफी फेमस है मोनालिसा को कौन नहीं जानता यह उनकी द्वारा ही बनाई गई पेंटिंग है दूसरी पेंटिंग द लास्ट सपर इस पेंटिंग में द विंची ने जीसस को सूली पर चढ़ाने से पहले उनको आखरी भोजन करते हुए दिखाया है.

13. द लास्ट सपर पेंटिंग में एक छोटी सी मिस्टेक है गौर से देखने से पता चलता है कि खाने मैं EEL के साथ ऑरेंज स्लाइस रखी है लेकिन जीसस को सूली देने के बाद कई वर्षों बाद तक मिडिल ईस्ट में संतरे नहीं आए थे यह जीसस के टाइम पर थी ही नहीं तो उसे भला वह उसे कैसे खा सकते हैं दरअसल 16 सेंचुरी के बाद यानी दविंची के टाइम में EEL के साथ ऑरेंज स्लाइस इटली में एक बहुत कॉमन डिश था और इसीलिए डा विंची ने इसे पेंटिंग में बना दिया था.

12. यकीन करना बहुत मुश्किल है कि डा विंची ने 16 सेंचुरी में कई बड़े अविष्कार कर लिए थे उन्हें पैराशूट हेलीकॉप्टर एयरप्लेन और टैंक जैसे बड़ी-बड़ी इन्वेंट के लिए क्रेडिट दिया गया जाता है उन्होंने सॉल्वय सदी में ही इन चीजों के डिजाइन तैयार कर लिए थे.

11. लियोनादो द विंची को एक परफेक्टनिष्ठ के तौर पर जानते हैं वह अपने काम में टालमटोल करते थे यही वजह है कि उनकी बहुत सी पेंटिंग राइटिंग और और इन्वेंशन फिनिश्ड है जिनको वह पूरा नहीं कर पाया दा विंची के बाद उनके द्वारा बनाए गए कई डिजाइन के आधार पर कई इन्वेंशन किए गए.

!0. लियोनादो द विंची और निकोला मैक्यावली जो दविंची के टाइम के ही एक इटालियन फिलॉसफी थे इन दोनों ने मिलकर एक प्लान बनाया इटली के पीसा शहर में बहने वाली अर्नो नदी का डायरेक्शन यानी फ्लो बदलेंगे दोनों ने काफी कोशिश की लेकिन नाकामयाब है.

9. अर्नो वेरी नाम की ड्राइंग द विंची की पहले ड्राइंग है इससे उन्होंने 1473 में बनाया था.

8. द विंची कभी स्कूल नहीं गए उन्हें सिर्फ लिखने और पढ़ने के अलावा किसी भी प्रकार की फॉर्मल एजुकेशन नहीं मिली हालांकि उनके पिता उनके आर्टिस्टिक क्वालिटी को जानते थे इसलिए उन्होंने दा विंची को इटली के पेंटर ANDREA DEL VERROOCHIO पेंटिंग सीखने के लिए भेजा इनके अलावा उनके पास जितने भी विषयों का ज्ञान था वह दा विंची ने खुद हासिल किया था.

7. दा विंची आज से 500 साल पहले हुए हैं लेकिन वह अपने टाइम से काफी आगे थे उस जमाने में भी उन्होंने जानवर पर हुए अत्याचार को रोकने के लिए संघर्ष किया जानवरों के प्रेम के प्रति लिखा है अगर इंसान आजादी चाहता है तब पशु पक्षियों को पिंजरे में क्यों रखता है सच इंसान क्रूरता में सबसे आगे हैं और दूसरों की मृत्यु पर जीते हैं दविंची पिंजड़े में बंद पक्षियों को सिर्फ इसलिए खरीद लेते थे ताकि उन्हें आजाद कर सके.

6. 13 वे से सोल्वे सदी में यूरोप में जो पुनर्जागरण काल चला था उन इवेंट में द विंची इन सेलिब्रिटी में थे जिन्होंने शाकाहार को सपोर्ट किया था.

5. दविंची पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने बताया था कि आकाश का रंग नीला क्यों होता है उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए क्योंकि हवा सूर्य से आई हुई रोशनी को बिखेर देती है और नीला रंगवा के रंग के कंपेयर में ज्यादा फैलता है यही वजह है कि दिन में हमें आकाश का रंग नीला दिखाई देता है.

4. कांटेक्ट लेंस का आईडिया सबसे पहले दविंची को ही आया था.

3. द विंची को जो बात जानने को मिलती है उसे वह फॉरेन लिख लेते थे इटली के गांव-गांव में घूम कर इटली को अपने सुंदर चित्रों में उतार देते थे यदि वह किसी इंसान का चित्र बनाना चाहते थे तो पूरा दिन उसके पीछे घूमते रहते थे जिससे कि उन्हें उस इंसान का चेहरा अच्छे से याद हो जाए फिर घर जाकर ऐसा चित्र बनाते थे मानो वह व्यक्ति उनके सामने ही बैठा है.

2. दविंची उनका सरनेम नहीं है बल्कि विंची इटली का एक शहर है लियोनादो इसी शहर में जन्मे थे दविंची का मतलब होता है ऑफ विंसी.

1. दविंची के अंतिम शब्द थे कि मैंने भगवान और इंसान दोनों को नाराज किया है मैं अपनी जिंदगी का जितना सदुपयोग कर सकता था मैं नहीं कर पाया.

 

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

Paralympic gold medalist Sumit antil | Sumit antil biography in hindi

सुमित के शरीर में कमी जरूर थी लेकिन उसने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी इसी मेहनत के दम पर सुमित...

20+ Amazing Facts about Srinivasa Ramanujan in Hindi |महान गणितज्ञ रामानुजन का जीवन परिचय

दोस्तों हमारे भारत देश में कई सारे महापुरुष ने जन्म लिया है और उनमें से एक है रामानुज इन्होंने अपने कम जीवन काल में...

Mahatma gandhi biography And quits in hindi on gandhi jayanti 2021

गांधी जी का जन्म महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था और इनका जन्म 2 अक्टूबर सन 1869 को...

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय और अनमोल वचन|| Biography And Quits of A. P. J. Abdul Kalam in Hindi

एक ऐसा व्यक्ति जो बचपन में अखबार बांटने जाता था जिसके पूरे परिवार ने जिसके पूरे परिवार ने अपना पैसा और धंधा...

महिलाओं के शारीर से जुड़े 10 अद्भुत तथ्य | amazing facts About women’s body

औरत ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत रचनाओं में से एक है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि किसी भी औरत को समझना...

रणवीर सिंह के बारे में 20 रोचक तथ्य | Ranveer Singh Facts In Hindi

Ranveer Singh आज बॉलीवुड में वन ऑफ द बेस्ट सक्सेसफुल सेक्टर में से एक है जिनकी हर फिल्म में वह अलग कैरेक्टर...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...