Home ENTERTAINMENT दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ? World's Most Expensive Singers.

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ? World’s Most Expensive Singers.

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है
दुनिया का सबसे अच्छा गायक कौन है

दुनिया का सबसे अच्छा गायक कौन है ?

Shania twin

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

वह बेस्ट सेलिंग कंट्री आर्टिस्ट रही है. और बहुत से टीवी रियलिटी शो में गेस्ट जज के तौर पर भी नजर आई हैं. एक ऐसा समय आया जब लाइन डिजीज कैस्ट्रॉल करते हुए सानिया को परफॉर्म करना बंद करना पड़ा. लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने फिर से कमबैक किया और अपनी जगह टॉप टेन सिंगरों में बना दी. उनकी नेटबर्थ 450 मिलियन डॉलर की है.

Victoria Beckham

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer मैं नवे स्थान पर वविक्टोरिया बेकहम ने अपनी जगह बनाई है. जिनकी टोटल नेट वर्थ 450 मिलियन डॉलर की है. इतना बड़ा पोजीशन हासिल करने में ना उनके सिंगिंग का हाथ है बल्कि उन डॉक्यूमेंट्री और रियलिटी शो का इंपॉर्टेंट रोल है जिससे उन्हें इतने अर्निंग हुई है. इसके अलावा इनकी दो बेस्ट सेलिंग बुक भी रही है. इतना ही नहीं विक्टोरिया बैकहम फैशन डिज़ाइनर और मॉडल भी हैं.

Bruce springsteen

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer की लिस्ट में नंबर 8 पर जगह बनाई है. ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने जिनकी नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर है. लास्ट ईयर से एक्टिवली परफॉर्म करने वाले इस रॉकस्टार की फर्स्ट एल्बम 1973 में आई थी. ब्रिज के पास 20 ग्रैमी अवार्ड एक ऑस्कर और 5 एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड के साथ साथ प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम भी है. इस अमेजिंग सिंगर के बारे में बराक ओबामा ने कहा था. एम द प्रेसिडेंट एंड ही इज द बॉस तो आप इस बात से आइडिया लगा लीजिए कि इस इस रॉकस्टार सिंगर की सिंगिंग कितनी मैजिकल होती है.

Gloria estefan

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer की लिस्ट में नंबर 7 पर जगह बनाई है ग्लोरिया एस्टीफन ने जिसकी टोटल नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर है. मियामी साउंड मशीन नमक अमेरिकन बैंड से शुरुआत करने वाली ग्लोरिया 80 के दशक के पॉपुलर सिंगर बनी. 1990 में एक एक्सीडेंट के बाद ग्लोरिया उससे उभरी भी उन्होंने अपना कमबैक करिए रीलॉन्च भी किया ग्लोरिया ना केवल एक शानदार सिंगर है बल्कि वह एक राइटर भी हैं. जिन्होंने दो चिल्ड्रन बुक भी लिखी हैं और वह बहुत से रेस्टोरेंट की को ऑनर भी है

Dolly parton

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer नंबर 6 पर जगह बनाई है एक ऐसी सिंगर ने जिसका बचपन बेहतर गरीबी में बीता. लेकिन उसके टैलेंट ने उसे टॉप 10 एक्सपेंसिव सिंगर में शामिल करवा ही दीया. आज उस सिंगर का नाम दुनिया की मोस्ट जेएनएनस मिलेनियम मैं शामिल हो गया है. और उस सिंगर का नाम है डोली पैटर्न जिनकी नेट वर्थ आज के समय में 500 मिलियन की है. डोली के record-breaking लिस्ट काफी लंबी है.

इसके अलावा भी उन्हें नो ग्रैमी अवार्ड भी मिल चुके हैं और 3 (AMA) अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स भी है. इसके अलावा भी डोली के नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज है. डोली पैटर्न 3 हजार से ज्यादा गाना कंपोस्ट किए हैं. इतना ही नहीं मोस्ट एक्सपेंसिव सिंगर की लिस्ट में शामिल होने में उनका एक्टिंग करियर और टीवी प्रोडक्शन का भी हाथ है.

Elton John

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer की लिस्ट मैं नंबर पांच पर हैं एल्टन जॉन जिनकी नेट वर्थ 500 मिलियन है. लेकिन एल्टन अपने शुरुआती कैरियर समय से ही परफॉर्मर नहीं थे. बल्कि परफॉर्मर्स बनने से पहले वह दूसरे आर्टिस्ट के लिए सॉन्ग लिखा करते थे.

और एक सेशन म्यूजिशियन के रूप में काम करते थे लेकिन जब उन्होंने अपना परफॉर्मर शुरू किया तो वह बन गए बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट ऑफ ऑल टाइम उनके नाम पांच ग्रैमी अवार्ड हैं. इतना ही नहीं उनको ऑस्कर अवार्ड भी मिला है. और गोल्डन ग्लोब अवार्ड में इसके अलावा एल्टन ने बहुत से स्टेज शो और फिल्मों के लिए लिखा है. जैसे कि द लायन किंग और बीलि इलियट के लिए.

Mariah Carey

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer की लिस्ट में नंबर चार पर हैं मारिया कैरी जिनकी नेट वर्थ 520 मिलियन डॉलर है. मारिया के नाम वन ऑफ द बेस्ट मोस्ट सक्सेसफुल क्रिसमस सिंगर आफ ऑल टाइम दर्ज है. 1990 में अपने पहले पांच गाना के बाद मारिया के सॉन्ग हिट हो तो चले गए और मारिया के नाम मोस्ट चार्ट टॉपिंग सिंगल्स का रिकॉर्ड भी दर्ज है. अपने सॉन्ग के अलावा मारिया डॉक्यूमेंट्री टूर और रेजिडेंसी के जरिया भी अर्न करती है. और अपनी सिंगर्स के लिए उनकी खास पहचान है इतना ही नहीं मारिया का सक्सेसफुल एक्टिंग कैरियर भी है.

Madona

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer लिस्ट में नंबर 3 पर जगह बनाई है एक बहुत ही फेमस सिंगर मैडोना ने. जिन्होंने 80 के दशक में अपना पॉप चार्ट्स में अपना कदम रखा और जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बेस्ट सेलिंग फीमेल रिकॉर्ड ऑफिस ऑफ ऑल टाइम बताया.

मेडोना यूनाइटेड स्टेट्स की वन ऑफ द रिचेस्ट सेल्स मेड वूमेन है. इतना ही नहीं मेडोना हाईएस्ट ग्रॉसिंग सोलो शूटिंग आर्टिस ऑफ ऑल टाइम भी रही है. मैडोना कि नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी है. जिनके नाम अपना रिकॉर्ड लेबल है फैशन लाइन है और उन्होंने अपना बुक भी पब्लिश किया है. इसके अलावा मेडोना मूवी प्रोडक्शन और हेल्थक्लब्स का भी हिस्सा रही है.

Bono

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer लिस्ट में नंबर दो पर जगह बनाई है बोनो ने. उनकी नेटवर्थ 700 मिलियन डॉलर है Bono की परफॉर्मेंस के अलावा उनकी अर्ननिंग का स्रोत फेसबुक इन्वेस्टमेंट भी है. बोलो डबलिंग के क्लीयरेंस होटल के कौ ऑनर भी हैं और उनके पास लार्ज प्रॉपर्टी भी है. अपनी बहन से बोनो काफी पैसा कमाते हैं और साथ ही कई म्यूजिकल प्रोजेक्ट में भी अर्न करते हैं.

Paul McCartney

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर कौन है ?

World most expensive singer की लिस्ट में जो नंबर वन पर है पौल मैककार्टनी जो अभी तक सबसे रिचेस्ट रॉकस्टार बने हुए हैं. पॉल के नेटवर्थ बाकी सिंगरों से ज्यादा 1.2 billion-dollar की है सोलो आर्टिस्ट के तौर पर तो उनकी धूम रहती ही है. साथ ही साथ उनको अपनी पॉपुलर और सुपरहिट सोंग्स के लिए आज भी रॉयल्टी मिलती है. उनके पास टोटल 11 ग्रैमी अवार्ड है और उनके नाम के साथ नाइटहुड भी जुड़ा हुआ है.

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

Emoji के बारे में रोचक तथ्य – anokhefact

हम इमोजीस के बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि यदि सही तरीके से उपयोग किया जाता है, तो इमोजीस हमारे उम्मीदवारों और ग्राहकों को भेजे जाने...

Amazing Narnia Movie Series Facts Explained In Hindi

बचपन में हम सब का सपना जादू में खोने का हुआ करता था और हमारा सपना सीडब्ल्यू लुइस के कहानी पर बेस...

The Mummy Movie Series के बारे में कुछ रोचक तथ्य || The Mummy Movie Series Facts In Hindi

आप में से कई लोगों को अपने मम्मी का खौफ जरूर होगा लेकिन इस मम्मी का खौफ इतना बड़ा है कि अगर...

12 Mind-Blowing Lucifer Series Facts In Hindi|| Lucifer Was Banned ??

चाहे आप इसे डेविल बुलाए या फिर फॉलन एंजल यह आपके मन की ख्वाहिश जान के ही...

Awesome Now You See Me Movie Facts In Hindi

कहते हैं जादूगरी हाथ की सफाई होती है और इसी से तिजोरी की असल सफाई कैसे की जा सकती है इसे हमें...

हॉलीवुड मूवी प्लेनेट ऑफ द एप्स के बारे में 25 रोचक तथ्य |15 Unknown Facts About Planet Of The Apes Movies |

1. प्लेनेट ऑफ द एप्स मूवी से लूजली बेस्ड है 1963 की फ्रेंच नोबेल la planete the singes पर इस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...