दुनिया का सबसे अच्छा गायक कौन है ?
Shania twin

वह बेस्ट सेलिंग कंट्री आर्टिस्ट रही है. और बहुत से टीवी रियलिटी शो में गेस्ट जज के तौर पर भी नजर आई हैं. एक ऐसा समय आया जब लाइन डिजीज कैस्ट्रॉल करते हुए सानिया को परफॉर्म करना बंद करना पड़ा. लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने फिर से कमबैक किया और अपनी जगह टॉप टेन सिंगरों में बना दी. उनकी नेटबर्थ 450 मिलियन डॉलर की है.
Victoria Beckham

World most expensive singer मैं नवे स्थान पर वविक्टोरिया बेकहम ने अपनी जगह बनाई है. जिनकी टोटल नेट वर्थ 450 मिलियन डॉलर की है. इतना बड़ा पोजीशन हासिल करने में ना उनके सिंगिंग का हाथ है बल्कि उन डॉक्यूमेंट्री और रियलिटी शो का इंपॉर्टेंट रोल है जिससे उन्हें इतने अर्निंग हुई है. इसके अलावा इनकी दो बेस्ट सेलिंग बुक भी रही है. इतना ही नहीं विक्टोरिया बैकहम फैशन डिज़ाइनर और मॉडल भी हैं.
Bruce springsteen

World most expensive singer की लिस्ट में नंबर 8 पर जगह बनाई है. ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने जिनकी नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर है. लास्ट ईयर से एक्टिवली परफॉर्म करने वाले इस रॉकस्टार की फर्स्ट एल्बम 1973 में आई थी. ब्रिज के पास 20 ग्रैमी अवार्ड एक ऑस्कर और 5 एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड के साथ साथ प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम भी है. इस अमेजिंग सिंगर के बारे में बराक ओबामा ने कहा था. एम द प्रेसिडेंट एंड ही इज द बॉस तो आप इस बात से आइडिया लगा लीजिए कि इस इस रॉकस्टार सिंगर की सिंगिंग कितनी मैजिकल होती है.
Gloria estefan

World most expensive singer की लिस्ट में नंबर 7 पर जगह बनाई है ग्लोरिया एस्टीफन ने जिसकी टोटल नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर है. मियामी साउंड मशीन नमक अमेरिकन बैंड से शुरुआत करने वाली ग्लोरिया 80 के दशक के पॉपुलर सिंगर बनी. 1990 में एक एक्सीडेंट के बाद ग्लोरिया उससे उभरी भी उन्होंने अपना कमबैक करिए रीलॉन्च भी किया ग्लोरिया ना केवल एक शानदार सिंगर है बल्कि वह एक राइटर भी हैं. जिन्होंने दो चिल्ड्रन बुक भी लिखी हैं और वह बहुत से रेस्टोरेंट की को ऑनर भी है
Dolly parton

World most expensive singer नंबर 6 पर जगह बनाई है एक ऐसी सिंगर ने जिसका बचपन बेहतर गरीबी में बीता. लेकिन उसके टैलेंट ने उसे टॉप 10 एक्सपेंसिव सिंगर में शामिल करवा ही दीया. आज उस सिंगर का नाम दुनिया की मोस्ट जेएनएनस मिलेनियम मैं शामिल हो गया है. और उस सिंगर का नाम है डोली पैटर्न जिनकी नेट वर्थ आज के समय में 500 मिलियन की है. डोली के record-breaking लिस्ट काफी लंबी है.
इसके अलावा भी उन्हें नो ग्रैमी अवार्ड भी मिल चुके हैं और 3 (AMA) अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स भी है. इसके अलावा भी डोली के नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज है. डोली पैटर्न 3 हजार से ज्यादा गाना कंपोस्ट किए हैं. इतना ही नहीं मोस्ट एक्सपेंसिव सिंगर की लिस्ट में शामिल होने में उनका एक्टिंग करियर और टीवी प्रोडक्शन का भी हाथ है.
Elton John

World most expensive singer की लिस्ट मैं नंबर पांच पर हैं एल्टन जॉन जिनकी नेट वर्थ 500 मिलियन है. लेकिन एल्टन अपने शुरुआती कैरियर समय से ही परफॉर्मर नहीं थे. बल्कि परफॉर्मर्स बनने से पहले वह दूसरे आर्टिस्ट के लिए सॉन्ग लिखा करते थे.
और एक सेशन म्यूजिशियन के रूप में काम करते थे लेकिन जब उन्होंने अपना परफॉर्मर शुरू किया तो वह बन गए बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट ऑफ ऑल टाइम उनके नाम पांच ग्रैमी अवार्ड हैं. इतना ही नहीं उनको ऑस्कर अवार्ड भी मिला है. और गोल्डन ग्लोब अवार्ड में इसके अलावा एल्टन ने बहुत से स्टेज शो और फिल्मों के लिए लिखा है. जैसे कि द लायन किंग और बीलि इलियट के लिए.
Mariah Carey

World most expensive singer की लिस्ट में नंबर चार पर हैं मारिया कैरी जिनकी नेट वर्थ 520 मिलियन डॉलर है. मारिया के नाम वन ऑफ द बेस्ट मोस्ट सक्सेसफुल क्रिसमस सिंगर आफ ऑल टाइम दर्ज है. 1990 में अपने पहले पांच गाना के बाद मारिया के सॉन्ग हिट हो तो चले गए और मारिया के नाम मोस्ट चार्ट टॉपिंग सिंगल्स का रिकॉर्ड भी दर्ज है. अपने सॉन्ग के अलावा मारिया डॉक्यूमेंट्री टूर और रेजिडेंसी के जरिया भी अर्न करती है. और अपनी सिंगर्स के लिए उनकी खास पहचान है इतना ही नहीं मारिया का सक्सेसफुल एक्टिंग कैरियर भी है.
Madona

World most expensive singer लिस्ट में नंबर 3 पर जगह बनाई है एक बहुत ही फेमस सिंगर मैडोना ने. जिन्होंने 80 के दशक में अपना पॉप चार्ट्स में अपना कदम रखा और जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बेस्ट सेलिंग फीमेल रिकॉर्ड ऑफिस ऑफ ऑल टाइम बताया.
मेडोना यूनाइटेड स्टेट्स की वन ऑफ द रिचेस्ट सेल्स मेड वूमेन है. इतना ही नहीं मेडोना हाईएस्ट ग्रॉसिंग सोलो शूटिंग आर्टिस ऑफ ऑल टाइम भी रही है. मैडोना कि नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी है. जिनके नाम अपना रिकॉर्ड लेबल है फैशन लाइन है और उन्होंने अपना बुक भी पब्लिश किया है. इसके अलावा मेडोना मूवी प्रोडक्शन और हेल्थक्लब्स का भी हिस्सा रही है.
Bono

World most expensive singer लिस्ट में नंबर दो पर जगह बनाई है बोनो ने. उनकी नेटवर्थ 700 मिलियन डॉलर है Bono की परफॉर्मेंस के अलावा उनकी अर्ननिंग का स्रोत फेसबुक इन्वेस्टमेंट भी है. बोलो डबलिंग के क्लीयरेंस होटल के कौ ऑनर भी हैं और उनके पास लार्ज प्रॉपर्टी भी है. अपनी बहन से बोनो काफी पैसा कमाते हैं और साथ ही कई म्यूजिकल प्रोजेक्ट में भी अर्न करते हैं.
Paul McCartney

World most expensive singer की लिस्ट में जो नंबर वन पर है पौल मैककार्टनी जो अभी तक सबसे रिचेस्ट रॉकस्टार बने हुए हैं. पॉल के नेटवर्थ बाकी सिंगरों से ज्यादा 1.2 billion-dollar की है सोलो आर्टिस्ट के तौर पर तो उनकी धूम रहती ही है. साथ ही साथ उनको अपनी पॉपुलर और सुपरहिट सोंग्स के लिए आज भी रॉयल्टी मिलती है. उनके पास टोटल 11 ग्रैमी अवार्ड है और उनके नाम के साथ नाइटहुड भी जुड़ा हुआ है.