12वीं पास होने के बाद सभी छात्रों के मन में एक ही सवाल आता है कि उन्हें अब किस फील्ड में करियर बनाना चाहिए या फिर कौन सा फील्ड उनके करियर के लिए ज्यादा अच्छा होगा कुछ स्टूडेंट तो अपने लिए 12वीं से ही क्लियर कर लेते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है या फिर क्या करना चाहिए जिससे कि उनका फ्यूचर अच्छा हो.
हमने 12वीं पास विद्यार्थियों से पूछा कि उन्हें आगे क्या करना है तो मोस्ट ऑफ द स्टूडेंट्स सबने अपने-अपने अलग-अलग राय दी और उनमें से जिन स्टूडेंट्स ने साइकोलॉजि चुना था उनसे हमने पूछा कि ऐसा क्या रीजन है जिसके लिए सायकोलॉजी चूज करना चाहते हो तो उनमें से जो कॉमन रीजन थे उनके बारे में बात करते हैं
सबसे पहला जो रीजन है वह यह है कि उन्हें यह सब्जेक्ट ज्यादा पसंद है इसके अलावा जो स्टूडेंट हुमन बिहेवियर पढ़ना चाहते हैं हुमन बिहेवियर के बारे में ज्यादा नॉलेज चाहते हैं उसको अंदर तक स्टडी करना चाहते हैं वह लोग साइकोलॉजि पढ़ना चाहते हैं
कुछ विद्यार्थी ने बोला कि वह साइकोलॉजी की मदद से सोसाइटी की मदद करना चाहते हैं सोसाइटी में जो मेंटली इश्यूज से लड़ रहे हैं मेंटली इश्यूज फेस कर रहे हैं उनकी वह मदद करना चाहते हैं और कुछ स्टूडेंट ने कहा जैसे कि आज कल का माहौल स्ट्रेस से भरा पड़ा है तो वह सायकोलॉजी पढ़कर उनकी मदद करना चाहते हैं तो साइकोलॉजी आजकल के स्टूडेंट के बीच काफी पॉपुलेशन सब्जेक्ट बन चुका है
अगर आप भी साइकॉलजी के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है या फिर आपके रिलेटिव फ्रेंड ने हाल ही में 12वीं पास क्या है तो उसके लिए साइकोलॉजी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है तो आज हम यह बात करेंगे कि 12वीं के बाद साइकॉलजी की फील्ड में आप कौन से कोर्स या डिग्री ले सकते हैं जो कि आपका अच्छा फ्यूचर देने में आपका हेल्प करेगा
यह कोर्स करने के बाद एक अच्छे कैरियर के साथ एक अच्छी इनकम भी आपको मिल सकती है 12वीं के बाद जो सबसे ज्यादा चूज करने वाला ऑप्शन है वह है b.A psychology तो b.A साइकोलॉजी में आप 3 डिफरेंट सब्जेक्ट के साथ साइकोलॉजी को सब्जेक्ट के रूप में सुन सकते हैं और अपनी बैचलर डिग्री कंप्लीट कर सकते हैं
B.A साइकोलॉजी के सबसे ज्यादा क्वेश्चन पूछा जाता है वह यह है कि अगर हमने साइंस स्ट्रीम से 12वीं किया है तो क्या हम बीए साइकोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं तो हां आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की हो साइंस कॉमर्स आर्ट्स आप B.A साइकोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं बस उसके लिए आपका बेसिक क्लियर नहीं होगा क्योंकि आपने 11वीं और 12वीं में साइकोलॉजि पढ़ा होगा तो उससे आपके बेसिक क्लियर रहता है
पर इसमें इतनी परेशानी वाली बात नहीं है आप अपने बेसिक सारे जो भी हो वह अपने फर्स्ट सेमेस्टर में क्लियर कर सकते हैं तो तो ऑल बेस्ट डिग्री की तरह B.A साइकोलॉजी 3 साल का होता है और इसमें आप B.A के साथ अपने दूसरे कोई भी सब्जेक्ट जैसे humanity english political science social science geography यह सारे सब्जेक्ट ले सकते हैं और इसके अलावा आर्ट्स सब्जेक्ट होते हैं
वह सब आप साइकोलॉजि के साथ कर सकते हैं bA psychology के अलावा जो दूसरा कोर्स है वह है B.sc psychology bA psychology और B.sc psychology मैं यह डिफरेंट होता है कि जो b.a. में जो तीन सब्जेक्ट आफ लेते हैं वह आर्ट्स से रिलेटेड होते हैं और बीएससी में जो आप 3 सब्जेक्ट लेंगे वह साइंस से रिलेटेड होंगे बाकी बीएससी का जो कोर्स होता है वह सारा सेम रहता है
मगर बाकी के लिए सब्जेक्ट होते हैं वह चेंज हो जाते हैं और इन दोनों के वैल्यू के बीच में कुछ खास डिफरेंट नहीं होता दोनों की वैल्यू भी सेम ही रहती है इसके अलावा बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी मैं साइकॉलजी के पढ़ाई को काफी ज्यादा अंदर तक कराया जाता है
अगर इसमें डी पी ली पढ़ाई होती है तो इसमें आपकी फ्यूचर के लिए अच्छा स्कोप रहता है और यह डीप पढ़ाई आपके फ्यूचर के लिए बेहद ज्यादा यूज फुल होती है और इसे भी साइंस कॉमर्स यह आर्ट्स वाले सभी स्टूडेंट कर सकते हैं बस इसके लिए क्राइटेरिया यह रहता है कि आपको 12वीं 60% मार्क्स होने चाहिए
बाकी B.A साइकोलॉजी और B.SC साइकोलॉजी मैं मिनिमम 50%-50% रहता है इसके अलावा कुछ डिप्लोमा कोर्स है जो आप अपने ग्रेजुएट के बाद कर सकते हैं तो दोस्त यह तो है वह कोर्स जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.