Collection of 2020 Hindi Paheliyan with Answers !
यहां पर आपको Collection of 2020 Hindi Paheliyan with Answers ! दिया गया है पहेलियां व्यक्ति की बुद्धि तथा चतुराई को जांचने का एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है इससे बुद्धि का विकास होता है अगर बात की जाए पुराने जमाने की तो उस जमाने में पहेलियां बहुत ज्यादा बुझाई जाती थी जिसकी वजह से उनका मनोरंजन होता था टाइम पास होता था और उनका दिमाग भी बढ़ता था .
Here you have been given Collection of 2020 Hindi Paheliyan with Answers with Answers Puzzles are a very good way to check a person’s intelligence and cleverness. It develops intelligence. If we talk about old times then puzzles were very much extinguished in that era due to which He used to be entertained, time passed and his mind also grew.
पहेलियाँ 1-10
Paheli:- मैं सभी चीजों को उल्टा कर सकता हूं लेकिन अपने आप को हिला भी नहीं सकता?
answer:- सीसा यानी आईना
Paheli:- पैर नहीं है उसको फिर भी दूर दूर तक जा कभी हंसता है तो कभी रुलाता है लेकिन बोल नहीं पाता है बताओ वह कौन है?
answer:- खत यानी लेटर
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो एक बच्चे को जवान और जवान को बड़ा बना देती है?
answer:- हमारी उम्र
Paheli:- जब मैं जवान होती हूं तब लंबी होती हूं पर उम्र बढ़ने के साथ-साथ छोटी हो जाती हूं बताओ मैं कौन हूं ?
answer:- मोमबत्ती
Paheli:- वह कौन है जिसके पेट में दांत होते हैं?
answer:- अनार
Paheli:- लिखता हूं पर पेन नहीं चलता हूं पर गाड़ी नहीं टिक टिक करता हूं पर घड़ी नहीं बताओ मैं कौन हूं?
answer:- टाइपराइटर
Paheli:- वह क्या है जिस पर जितनी मर्जी बारिश हो जाए लेकिन वह कभी गिला नहीं होता?
answer:- पानी
Paheli:- वह क्या चीज है जो बाहर तो फ्री में मिलती है लेकिन हॉस्पिटल में महंगी मिलती है?
answer:- ऑक्सीजन
Paheli:- वह कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक एक समान रहता है यानी कभी बढ़ता नहीं?
answer:- वह है हमारी आंखें
Paheli:- वह कौन सा प्राणी है जिसे हर चीज दुगनी दिखाई देती है?
answer:- हाथी
Paheli:- मेरा दुकान भी है मेरा कॉलेज भी है मेरे स्टूडेंट भी है और मेरा स्टोर भी है बताओ मैं कौन हूं?
answer:- मेडिकल ( मेडिकल की दुकान भी होती है कॉलेज भी होते हैं स्टूडेंट भी होते हैं और स्टोर भी होता है)
Paheli:- वह क्या है जो हमेशा नीचे आती है लेकिन कभी ऊपर नहीं जाती?
answer:- बरसात
पहेलियाँ 11-20
Paheli:- मिठाई नहीं पर मीठा हूं हथियार नहीं पर सीधा हूं मुझे खा नहीं सकते फिर भी खाते हो और पूरा खाने से पहले थूक देते हो बताओ मैं कौन हूं?
answer:- गन्ना
Paheli:- वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा उतना ही आपको कम दिखाई देगा?
answer:- अंधेरा
Paheli:- एक औरत आदमी को सब कुछ दे सकती है पर एक चीज नहीं दे सकती बताओ वह क्या है?
answer:- आदमी के मरने के बाद औरत उसे कंधा नहीं दे सकती
Paheli:- मुझे गला है मगर फिर नहीं बाजू है मगर हाथ नहीं बताइए मैं कौन हूं?
answer:- शॉर्ट
Paheli:- वह कौन सा इंसान है जो बिना टिकट के ही विश्वभर में कहीं भी आ जा सकता है?
answer:- नवजात शिशु
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो एक जगह से दूसरी जगह तो जाती है लेकिन अपनी जगह से कभी नहीं हिलत ?
answer:- सड़क
Paheli:- लड़का लड़की के साथ ऐसा क्या करता है कि लड़की रो पड़ती है?
answer:- वह है शादी क्योंकि शादी में लड़की विदाई के वक्त रो पड़ती है
Paheli:- लोक किसे काटने पर गाना गाते हैं?
answer:- केक काटने पर
Paheli:- वह कौन है जो आपके कुछ भी कहने से एक दूसरे से अलग हो ?
answer:- हमारे ओठ
Paheli:- एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ भीगे नहीं बिल्कुल सूखे थे बताइए कैसे?
answer:- क्योंकि उसने दस्ताने पहने हुए थे
पहेलियाँ 21-30
Paheli:- जो बिना बुलाए आ जाती है हर एक कमरे में रहती है ना ही भाड़ा देती है आप उसे पकड़ नहीं सकते और उसके बिना रह भी नहीं सकते बताइए वह कौन है?
answer:- हवा
Paheli:- जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो क्या देने लायक हो जाती है?
answer:- वोट देने लायक
Paheli:- मैं रोशनी में आपके साथ रहती हूं मगर अंधेरे में नहीं बताइए मैं कौन हूं?
answer:- परछाई
Paheli:- वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नहीं है लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड़ कर नहीं रख सकता?
answer:- सांस
Paheli:- वह क्या है जो आपसे कभी सवाल नहीं पूछता फिर भी आप उसका जवाब देते हैं?
answer:- फोन कॉल (क्योंकि हमें जब भी कोई भी कॉल आता है हम उसका जवाब जरूर देते हैं)
Paheli:- वह क्या है जिसके चार टांगे हैं फिर भी चल नहीं सकता ?
answer:- टेबल या चारपाई
Paheli:- वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होती है?
answer:- शब्द क्योंकि मर्द में दो शब्द होते हैं और औरत में तीन
Paheli:- वह क्या है जिसका आकार है लेकिन उसका वजन कुछ भी नहीं है?
answer:- अक्षर क्योंकि अक्षर का आकार होता है लेकिन वजन कुछ भी नहीं होता
Has presumptuousness come? Then dishonor will come but wisdom is with the modest ones.