Carryminati biography in hindi | अजय नागर बायोग्राफी इन हिंदी
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अजय नागर उर्फ Carryminati biography in hindi
कैरी मीनाटी का जन्म 1999 में फरीदाबाद में हुआ अजय का जो परिवार है वह गुज्जर परिवार है अजय नागर ने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से की है अजय जब केवल 10 साल के थे तबसे उन्होंने युटुब चलाना शुरु कर दिया था और तबसे ही उनका सपना था युटुब पर वीडियो डालने का
वह हमेशा से चाहते थे कि वह किसी तरह लोगों की नजरों में आ जाए इसको आप एक 10 साल के बच्चे का शौक समझ सकते हैं या फिर कुछ और सन 2010 दस के समय यूट्यूब दुनिया में सबसे ग्रोइंग साइड थी इस समय दुनिया भर के लोग कंप्यूटर ट्यूटोरियल और फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड करते थे और उनमें से बहुत सारे लोग पॉपुलर भी हो जाते हैं और यहीं से अजय भी इंस्पायर हुए और उन्होंने भी सोचा कि वह भी फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियोस बनाएंगे
अगर बात पढ़ाई करें तो उनकी पढ़ाई में हमेशा से ही हालत कुछ लिली ही थी ढीली ही थी अजय नागर ने जो अपना पहला यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया उसका नाम था STEAL THFEARZZ इस चैनल पर अजय नागर फुटबॉल की ट्रिक डाला करते थे लेकिन इस चैनल के किसी भी वीडियो पर 400 से ज्यादा views कभी नहीं आए लोगों ने कभी नहीं देखा इसका कारण यह था कि फुटबॉल ट्रिक दुनिया में कई सारे लोग डाल रहे थे लेकिन अजय फिर भी उस चैनल पर वीडियो डालता रहा पहले तो वह उसका शौक था लेकिन बाद में उसकी आदत बन गई .
और धीरे-धीरे समय बीतता गया और अजय नागर बड़ा होता गया जब अजय 15 साल का हो गया तो उसने यूट्यूब पर कुछ और करने का सोचा और फिर उसने एक नया गेमिंग चैनल बनाया जिसका नाम रखा एडिक्टेड a1 जिस पर वह गेम प्ले की वीडियो डालता था अपनी कमेंट्री के साथ इसमें वह एक्टर्स की मिमिक्री करता था जैसे कि रितिक रोशन सनी देओल .
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
लेकिन उसका यह चैनल भी कुछ खास नहीं चला क्योंकि इंडियन ज्यादा गेमिंग वीडियोस नहीं देखते थे लेकिन अजय ने हार नहीं मानी और अपनी गलतियों से कुछ ना कुछ सीखता रहा अब अजय को पता चल गया था की गेम की वीडियो इंडिया में अब कोई नहीं देखता तो गेम प्ले बनाने का कोई फायदा नहीं है फिर उसने अपना कंटेंट चेंज करने का सोचा लेकिन उस समय अजय के पास कोई आईडिया नहीं था अजय यूट्यूब पर ऐसे ही वीडियो देख रहा था तो उसे वहां पर एक शख्स मिला जिसका नाम था LEAFYISHERE
वह अपनी वीडियो में गेम के प्ले रोस्ट डालता था और काफी फेमस भी था और अजय को इसी से आईडिया मिला और फिर अजय ने अपने चैनल का नाम एडिक्टेड A1 हटाकर कैरी देवल रख लिया और गेम प्ले रोस्ट अपलोड करने लगा जिसमें वह सनी देओल की मिमिक्री करके लोगों को हंसाता था और इससे अजय के करीबन हजार सब्सक्राइब हो गए
उस चैनल पर अजय नागर ने काफी सारी वीडियोस डाली आज के समय में भी उस चैनल पर करीबन डेढ़ सौ से ज्यादा वीडियोस प्राइवेट है इस चैनल पर उसने फिर आखिर में एक वीडियो डाली जिसमें उसने बीबी की वाइंस का रोस्ट किया यह वीडियो एक हफ्ते में ही वायरल हो गई और इस पर करीबन 100000 views हो गए और कैरी मीनाटी ने इसी टाइम का फायदा उठाते हुए इसी महीने में सात वीडियो डाल दी और फिर कैरी का चैनल ने रफ्तार पकड़ ली और अब कैरी मीनाटी लोगों की नजर में आ चुका था
इसी टाइम पर उसने अपने चैनल का नाम कैरी देवल से कैरी मीनाटी कर लिया और फिर कैरी के चैनल पर बहुत ज्यादा views आने लग गए और स्कूलों में उसकी पॉपुलर रेट बढ़ती गई कैरी को जो चीज अपने उम्र के बच्चों से अलग बनाती है वह है कि इस शख्स ने मेहनत बहुत करी इसमें हिम्मत बहुत है क्योंकि हर कोई 15 -16 साल का लड़का इतनी डेडिकेटेड से यूट्यूब में काम नहीं कर सकता
कैरी ने हार नहीं मानी और उसने सब्र रखा कैरी ने सन 2010 से सन 2016 तक बिना हार माने मेहनत करता रहा भले उसे सफलता सन 2017 में मिली हो आज के समय में अगर अजय नागर टीन एज ग्रुप में बहुत ही ज्यादा फेमस है और लगभग हर स्कूल में इस शख्स की बातें होती है
कैरी मिनाती से हमें यह सीखने को मिलता है कि अगर आप सच्चे दिल से कोई काम करना चाहते हो और वह बिना किसी निस्वार्थ भाव से कर रहे हो तो आपको उसमें सक्सेस जरूर मिलेगी
CarryMinati net worth (Income)
Carryminati YouTube channel के रियल टाइम – 1,050,000 हैं।
– 122,556,110
– 121 upload
Estimate Monthly Income – 225,000 से 3,500,000 Indian रुपए
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
[…] Carryminati biography in hindi […]
Good Content Big Fan Carryminati Thanks For Share