पैरासाइकोलॉजी के फील्ड में कैरियर बनाने से पहले यह जानना जरूरी है की पैरासाइकोलॉजी में पढ़ाया किया जाता है क्या सिखाया जाता है इस फील्ड में ऐसी क्या ट्रेनिंग दी जाती है जिससे आपको इस फील्ड का एक्सपर्ट बना दिया जाता है सबसे पहले बात कर लेते हैं कोर्स कांटेक्ट की.
कोर्स कंटेंट में सबसे पहले आप पढ़ेंगे वह है
- the science of parapsychology
- Paranormal science
- Ghost hunting
- psychic hearing
- precognition
- Meta physiology/ Meta physics
क्योंकि यह फील्ड पैरानॉर्मल एक्टिविटी का फील्ड है इसलिए यहां पर काम करने के लिए आपको कुछ इक्विपमेंट को यूज करने की नॉलेज इसके अंदर दी जाती है और क्या सिखाया जाएगा इस फील्ड के एक्सपर्ट बनाने के लिए उसकी बात करते हैं तो इस ट्रेनिंग में आपको सिखाया जाएगा-
- belief system
- Myth busting
- Client interviewing techniques
- e- paranormal research equipment
- Paranormal photography
- AVP recording
- Nature of paranormal
- Psychic development
- Human empowerment
- Meta- psychology
- Nature of Metaphysics
- Helping clients,
- Resolve hunting
- Scientific paranormal investigation
- इन सबके अलावा लास्ट में forensic evidence analysis भी आपको इस ट्रेनिंग में आपको सिखाया जाएगा
चलिए आप बात कर लेते हैं कि पैरासाइकोलॉजी मैं आपको जॉब अपॉर्चुनिटी क्या मिल सकती है तो सबसे पहले जॉब अपॉर्चुनिटी है वह है पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन आप एक पैरानॉर्मन इन्वेस्टिगेशन बन सकते हैं पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन कैसे बन सकते हैं इसकी पूरी डिटेल में मत जाइए इसका एक ओवरव्यू ले लेते हैं फिलहाल जो भी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन इन फील्ड में काम कर रहे हैं
उनका कोई हार्डकोर रिसर्च बैकग्राउंड नहीं रहा है तो यह कहा जा सकता है कि यह जरूरी नहीं है कि रिसर्च के बाद ही आप एक इन्वेस्टिगेशनल बन सकते हैं इन्वेस्टिगेटर बनने के लिए आप किसी भी पैरानॉर्मल ऑर्गेनाइजेशन से जुड़कर काम कर सकते हैं इन ऑर्गेनाइजेशन के बारे में हम आगे बात करेंगे ऑर्गनाइजेशन के साथ अपने एक्सपीरियंस के साथ इस फील्ड में करियर बना सकते हैं
इसके अलावा आपको ऑफिशियल इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट करने से पहले खुद रिसर्च करके साइकोलॉजी के करंट कंडीशन और इसके हिस्टोरिकल बैकग्राउंड के बारे में नॉलेज इकट्ठी करनी होगी इसके लिए आप पुराना रिसर्च का सहारा ले सकते हैं बुक पढ़ सकते हैं वेबसाइट के माध्यम से रिसर्च पेपर पुराने जर्नल ढूंढ सकते हैं यह सारी चीजें आपको एक अच्छा कारण पैरानॉर्मन इन्वेस्टिगेशन बनने में आपका मदद करेगा
इन्वेस्टिगेटर के अलावा आप पैरानॉर्मल साइंटिस्ट बन सकते हैं पैरानॉर्मल रिसर्च अर्बन सकते हैं पैरासाइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं और जॉब के अलावा पैरानॉर्मल स्टडी टीम बना सकते हैं या रियलिटी टीवी शो जो पैरानॉर्मल एक्टिविटी से रिलेटिव होते हैं आप उनको होस्ट कर सकते हैं और यह जॉब और यह जॉब के अलावा आप अपना खुद का एक पैरानॉर्मल ऑर्गेनाइजेशन बना सकते हैं
लेकिन उसके लिए आपके पास एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है और एक्सपीरियंस से ज्यादा जरूरी है एक मजबूत टीम एक ऐसी टीम जिस के सारे मेंबर इस फील्ड के एक्सपर्ट होगा और आप कॉलेज और इंस्टिट्यूट में पैरासाइकोलॉजी के सेमिनार वर्कशॉप वगैरा भी दे सकते हैं वैसे इंडिया में पैरासाइकोलॉजी खास प्रचलन में नहीं है लेकिन इस से रिलेटेड कुछ ऑर्गेनाइजेशन है जो इसमें काम कर रहे हैं
जिसमें जो पहला ऑर्गनाइजेशन है जिसका नाम है P.A.I.R.S (parapsychology and investigation research society) और जो इंडिया का सबसे बड़ा ऑर्गेनाइजेशन सोसाइटी है वह है indian paranormal society जिसके फाउंडर थे लेट गौरव तिवारी और इसी ऑर्गेनाइजेशन की एक टीम है G.R.I.P ( ghost Research and investigators of paranormal basically यह एक टीम है
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर पैरासाइकोलॉजिस्ट और पैरासाइकोलॉजी रिसर्च की और इनका काम है पैरानॉर्मन साइंटिफिक स्टडी के जरिए पैरानॉर्मल एक्टिविटी यानी कि विषम घटनाओं का विश्लेषण करना एस ऑर्गनाइजेशन के बारे में थोड़ा और बता दे कि जो G.R.I.P का मेन फोकस होता है वह है कॉमन लोग के मन से अंधविश्वास भूत प्रेत वगैरह डर को खत्म करना और उन्हें नक़ली बाबा झाड़-फूंक वगैरह
इन सभी लोगों से बचाना अगर आप सीरियसली इस फील्ड में इंटरेस्टिंग है और इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप इन ऑर्गेनाइजेशन से कांटेक्ट कर सकते हैं तो आपको एक डायरेक्शन मिल जाएगी इस फील्ड में जाने की
अब देखते हैं पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का काम क्या होता है पैरा नॉर्मल को लोग डायरेक्ट भूत प्रेत से जोड़कर देखते हैं लेकिन ऐसा नहीं है पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का काम भूत प्रेत ढूंढना नहीं होता बल्कि एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का काम होता है किसी भी ऐसी एक्टिविटी के कारणों को जानना जो कि नॉर्मल नहीं है अब जरूरी नहीं है
उसके पीछे का रीजंस सिर्फ भूत प्रेत आत्मा जैसा कुछ हो इन पैरानॉर्मन एक्टिविटी के पीछे साइंटिफिक रीजन हो सकता है और इन्हीं रीजन का पता लगाने का काम करते हैं पैरानॉर्मन एक्सपर्ट इसके अलावा अलग-अलग हॉन्टेड प्लेस पर जाना वहां पर अपने इक्विपमेंट्स का यूज करके लोगों को सही करना और उस हॉन्टेड प्लेस के पीछे क्या रीजन है इसका पता लगाना भी इस पैरासाइकोलॉजिस्ट का काम होता है
अब यह सब जानने के बाद आप सोच रहे हैं इस फील्ड में जाने की या फिर इस फील्ड में अपना करियर बनाने की तो उससे पहले यह जरूर जान ले की पैरासाइकोलॉजी में जाने के लिए कौन-कौन सी क्वालिटी का होना बेहद जरूरी है जो सबसे पहली और सबसे बड़ी क्वालिटी है वह है क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स यानी कि क्रिटिकल सिचुएशन में भी आपको नॉर्मल लोगों से ज्यादा और नॉर्मल लोगों से आगे तक सोचने की क्षमता होनी चाहिए और पेशेंट लेवल हाई होना चाहिए
क्योंकि इस फील्ड में आपको मोस्टली ऐसी सिचुएशन ही मिलेंगे ऐसी सिचुएशन में बिल्कुल शांत और कॉन्फिडेंस रहने की क्वालिटी रहना भी बेहद जरूरी है इसके अलावा इस फील्ड में हर बार और सिचुएशन का सामना भी करना पड़ता है तो हर Odd सिचुएशन या फिर odd एक्टिविटी के कॉस को ऑन द स्पॉट ढूंढना आना चाहिए अब यह कॉस साइक्लोजिकल भी हो सकता है यह साइंटिफिक भी होता है
इसके अलावा भी कुछ भी हो सकता है यानी कि प्रेजेंस ऑफ माइंड होना भी जरूरी होता है और जो सबसे बड़ी क्वालिटी जो कि बाकी क्वालिटी से ज्यादा जरूरी है वह है इंसान इंसान को निडर होना चाहिए वह इंसान अपने मन में किसी प्रकार का डर ना रखें क्योंकि जल्दी डरने वाले इंसान कमजोर दिल वाला इंसान इस फील्ड में सरवाइव नहीं कर सकता तो इनमें से सारी क्वालिटी या कुछ क्वालिटी आपके अंदर है तो आप इस फील्ड में करियर बनाने की सोच सकते हैं या फिर अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं
चलिए अब कुछ बुक के बात कर लेते हैं तो इस फील्ड की बेस्ट बुक है उनमें से कुछ बुक्स के बारे में मैं आपको बताता हूं
- Paranormal experiences by Dr Mehra shrikhande
- Power of your subconscious mind by Joseph murphy
- Paranormal encounters-2 by Imusti
- The Encyclopedia of ghost and sprits by rosemary Ellen Guiley
- Heaven and earth (three Sisters island, #2) by nora Roberts
- Something’s in the woods stopping people by Stephen Young
यह सारी बुक्स ही इस फील्ड की बेस्ट बुक है और आपके लिए हेल्पफुल भी रहेगी ऑर्गेनाइजेशन के अलावा इंडिया में कुछ यूनिवर्सिटी भी है जहां से आप पेरासाइकोलॉजी की स्टडी कर सकते हैं या वहां से आप पैरासाइटोलॉजी की कोर्स सुन सकते हैं
इंडिया में काफी कम कॉलेजस ही है जो पैरासाइकोलॉजिस्ट से रिलेटेड कोर्स प्रोवाइड करवाते हैं जिनमें से पहला कॉलेज का नाम है वह है Christ university, Bangalore इसके अलावा दूसरा जो यूनिवर्सिटी है वह andhra University और rajasthan University से भी आप पैरासाइटोलॉजी के कोर्स कर सकते हैं बस इतना ही था पैरासाइकोलॉजी के लिए पैरासाइकोलॉजी के बेसिक नॉलेज के लिए बेसिक जानकारी.