ब्रूस ली जीवनी हिंदी में |Bruce Lee Biography In Hindi
अगर दुनिया के सबसे तेज आदमी की बात की जाए या फिर बात की जाए मार्शल आर्ट की तो आज भी एकमात्र शख्स का चेहरा हमारे दिमाग में आता है वह ब्रूस ली जो अपनी बिजली जैसे फुर्ती और खतरनाक तेज से सेकंडो में किसी को भी धूल चटा सकते थे
दोस्तों वैसे तो बहुत कम लोग होंगे जो ब्रूसली के नाम से वाकिफ नहीं होंगे लेकिन जो उनके बारे में नहीं जानता है उन्हें मैं बता देता हूं कि ब्रूस ली मार्शल आर्ट के बादशाह या फिर कह लीजिए कि उनके जैसा मार्शल आर्ट का हुनर बाज उनके बाद आज तक कोई पैदा ही नहीं हुआ मार्शल आर्ट के बादशाह होने के साथ-साथ वह हॉलीवुड फिल्मों के बहुत बड़े स्टार थे उन्होंने बहुत सारे सुपरहिट फिल्में भी दी हैं
दोस्तों ब्रूस ली की मृत्यु 32 साल में बहुत ही कम उम्र में हो गई थी जिसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी आगे दूंगा लेकिन उन्होंने इस छोटे से उम्र में जितना कुछ कर दिखाया था वह हर किसी के बस की बात नहीं है ब्रूस ली के जीवन के बारे में बताने से पहले मैं आपसे उनके कुछ अद्भुत बातों को शेयर करना चाहता हूं जिससे आपके अंदर उनके जीवन को जानने का इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाए
दोस्तों कहा जाता है कि ब्रूस ली के किक की स्पीड इतनी तेज होती थी कि फिल्म की शूटिंग के बाद उनकी फाइटिंग सीन को स्लो करना पड़ता था ताकि स्क्रीन पर यह न लगे कि ब्रूसली नकली एक्टिंग कर रहे हैं दोस्तों किसी भी आम इंसान का कितने स्पीड से हाथ पैर चलाना मानव पॉसिबल ही नहीं है ब्रूसली किसी को भी 3 फीट दूर खड़े होने के बावजूद 0.05 इनमें पंच मार कर गिरा सकते थे जो कि अपने आप में एक अद्भुत टैलेंट था
ब्रूसली भारत के गामा पहलवान के बहुत बड़े प्रशंसक थे गामा पहलवान दुनिया के इकलौते पहलवान थे जिन्हें पूरी जिंदगी कोई भी मात नहीं दे पाया था उन्होंने अपनी बॉडी पत्थर के डंबल और औजारों से बनाई थी उनके जैसा पहलवान भारत को अभी तक नहीं मिल सका यह तो हो गई ब्रूस ली की कुछ अद्भुत बातें लेकिन चलिए मैं आपको अब उनके जीवन के बारे में शुरू से बताता हूं
ब्रूसली का जन्म 27 नवंबर 1940 को सन फ्रांसिस्को के चाइना टाउन के जंक्शन स्ट्रीट हॉस्पिटल में हुआ था ब्रूसली का वास्तविक नाम जून फैन ली था ग्रुप नाम उन्हें हॉस्पिटल के नर्स ने दिया था जहां वह पैदा हुए थे उनके पिता का नाम ली हुई यूएएन था जो कि चाइना के रहने वाले थे और उनकी मां का नाम कैथोलिक था ब्रूस ली के पैदा होने के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता पूरे परिवार के साथ अपने जन्म स्थान होंगकोंग वापस आ गए वह एक ओपेरा स्टार थे
दोस्तों आपको अगर ओपेरा के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि यह एक तरह का नाटक के संगीत है मतलब इसमें कुछ लोगों का ग्रुप एक्टिंग करते हुए गाना गाता है इस तरह के संगीत को यूरोपियन देशों में बहुत पसंद किया जाता है
उनके पिता के स्टार होने की वजह से 3 महीने की आयु में ब्रूसली को गोल्डन गेट नाम के एक फिल्म में एक बच्ची का किरदार मिला और इनका फिल्मी सफर मात्र 3 महीने के छोटी सी उम्र से शुरू हो गया और देखते ही देखते 16 साल की उम्र तक उन्होंने से ज्यादा फिल्मों में काम किया
ब्रूसली ने अपनी शुरू की पढ़ाई पास के ही एक स्कूल से करी जब 16 साल के थे तो उन दिनों उनके शहर में कुछ गुंडे आकर बस गए थे जो कि आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशान किया करते थे इसीलिए वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए 16 साल की उम्र में मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया
उन्होंने ip man से ट्रेनिंग ली जो कि एक माने जाने ट्रेनर थे जिन्होंने ब्रूसली को कई सारे मार्शल आर्ट के अद्भुत तकनीक सिखाया मार्शल आर्ट के नॉलेज बात लिखो गुंडों से लड़ने का शौक सा हो गया था जिसकी वजह से उनके पिता बहुत ज्यादा परेशान रहते थे और ना चाहते हुए भी उन्होंने ब्रूसली को अमेरिका भेज दिया वहां जाकर अपने खर्चों के लिए ब्रूसली ने लोगों को गार्डन में मार्शल आर्ट सिखाने शुरू किया और 20 साल की उम्र में कुछ पैसे जुटाकर यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में एडमिशन ले लिया
और वहां भी उन्होंने स्टूडेंट को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी इसी बीच उनकी मुलाकात लिंडा से हुई और वह अरलैंडा को अपना दिल दे बैठे और अगस्त 1964 में शादी कर ली ब्रूस ली और लिंडा के 2 बच्चे हुए ब्रेंडन ली और shanal li बड़े होकर ब्रेंडन जो कि अपने पिता की तरह एक एक्टर बने लेकिन 1993 में धूम मूवी के शूटिंग के समय गलती से उन्हें बंदूक की गोली लग गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई
shanal li अभिनेत्री बनी और 1990 के समय तक उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया लेकिन उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी ब्रूस ली शादी के बाद मूवी के कुछ सीन के लिए मार्शल आर्ट सिखाते थे फिर 1969 में लॉस एंजिलिस के चाइना टाउन में उन्होंने मार्शल आर्ट सिखाने के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर खोला जहां वह बड़े बड़े एक्टर को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दिया करते थे
उसी साल उन्होंने मार लो नाम की फिल्म में हेल्पिंग एक्टर के तौर में भी काम किया था ब्रूसली ने अभी तक बहुत सारी फिल्मों में तो काम किया था लेकिन वह अभी अपनी एक्टिंग के लिए फेमस नहीं थे उनकी पहली बड़ी मूवी 1971 में आई जिसका नाम द बिग बॉस था जो कि एक चाइनीस मूवी थी जिसमें उन्होंने लीड रोल दिया था इस फिल्म की वजह से ब्रूस ली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए
उसके बाद देखते ही देखते एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की और बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी ब्रूसली एक अच्छे आर्टिस्ट और पेट भी थे उन्हें किताब पढ़ने का बहुत शौक था इतनी सफलता के बाद किसी इंसान की जिंदगी में अफवाहें ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता लोग कहते हैं कि बुलंदी पर पहुंचने के बाद उन्हें नशीली दवाओं लेने का शौक पैदा हो गया वह अपने आप को मार्शल आर्ट का संपूर्ण गुरु बनाने की सनक में जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना शुरू कर दिया
जिससे उनके दिमाग की नसें कमजोर पड़ गई 20 जुलाई 1973 की शाम ब्रूसली की सिर में हल्का सा दर्द हुआ उन्होंने दर्द की दवा ली और थोड़े ही देर में वह बेहोश हो गए वहां से तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी बेहोशी फिर कभी नहीं टूटी और यह मार्शल आर्ट का बादशाहा 32 साल की कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कर दिया
दोस्तों ब्रूस ली का कहना था कि यदि आप किसी चीज के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय लगाते हैं तो आप उसे कभी नहीं कर पाएंगे आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्य आप किस आर्टिकल को व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं आर्टिकल के लिए आपका धन्यवाद
[…] Bruce Lee Biography In Hindi […]
[…] Bruce Lee Biography In Hindi […]
[…] Bruce Lee Biography In Hindi […]