क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी | Biography of Cristiano Ronaldo in Hindi
प्रारंभिक जीवन (cristiano ronaldo)
दोस्तों क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का फुल नेम क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दोस् सैंटोस अभी एरो है और इनका निकनेम है. रोनी और रॉकेट रोनाल्डो इनका जन्म 5 जनवरी 1985 को पुर्तगाल में हुआ ,और 2020 के अनुसार से इनका उम्र हो चुकी है. 32 वर्ष रोनाल्डो का बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था.
वह बचपन से ही अपना सारा वक्त फुटबॉल खेलते हुए बिताते थे. क्रिस्टीयानो का खानदान ज्यादा अमीर नहीं था. वह एक छोटे से झोपड़पट्टी और कच्चे मकान में रहते थे, जिसकी छत इतनी कमजोर थे कि जब भी बारिश होती थी तो सारा पानी घर के अंदर आ जाता था.
क्रिस्टीयानो को बचपन में स्कूल से निकाल दिया गया था. जब वह 6 वर्ष के थे क्योंकि इन्होंने टीचर पर कुर्सी उठाकर फेंक दी थी. जिसके कारण इन्हें स्कूल से निकाल दिया गया क्रिस्टियानो की मां ने बचपन में कराए बॉय कहकर बुलाती थी.
क्योंकि क्रिस्टियानो जब भी बचपन में फुटबॉल खेला करते थे और हार जाते थे या फिर मैदान में अच्छा स्कोर नहीं बना पाते थे. तो वह मैदान के बीच में ही रोना शुरू कर देते थे क्रिस्टीयानो पेशे से एक फुटबॉल एथलीट एवं बिजनेसमैन.
कैरियर (cristiano ronaldo)
रोनाल्डो ने अपनी छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेलना स्टार्ट कर दिया था, और उनके खेल के पेशेंट को देखते हुए सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्हें एंड्रीना स्पोर्ट्स क्लब में शामिल कर दिया गया.
इसके बाद जब रोनाल्डो 10 साल के हुए तो वह अपने शहर के सबसे बड़े क्लब नेशनल फुटबॉल क्लब में शामिल कर दिया गया और इस क्लब के लिए उन्होंने 2 साल तक खेला, और 1997 में 12 साल 12 साल की उम्र में वह पुर्तगाल के स्पोर्टिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए और यहां इनकी खेल को देखते हुए क्लब ने इन्हें 15 पाउंड में साइन कर लिया, और इस क्लब में रोनाल्डो ने जी-जान लगाकर मेहनत की.
और अपने जादुई खेल से सबको प्रभावित किया लेकिन इसी बीच 15 साल की उम्र में पता चला कि रोनाल्डो को हार्ट प्रॉब्लम है और डॉक्टर ने उन्हें दौड़ने और खेलने से मना कर दिया उस वक्त रोनाल्डो के पास दो रास्ते थे या तो वह स्पिटबॉल छोड़ दे या फिर एक बेहतरीन रिस्की सर्जरी करवा ले.
रोनाल्डो ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर मैं फुटबॉल खेलना छोड़ दूंगा तो मैं तो वैसे ही मर जाऊंगा तो इस से अच्छा है कि मैं यह रिस्की सर्जरी करवा लूं. तो उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला ले लिया और किस्मत अच्छे होने के कारण रोनाल्डो की सर्जरी सफल हुई कुछ दिन रेस्ट करने के बाद वह मैदान में वापस आए और अपने पैशन पैशन को अंजाम देने में लग गए.
क्रिस्टियानो ने अपना पहला मैच पुर्तगाल के स्पोटिंग लिस्बन क्लब के लिए 17 साल की उम्र में खेला और यह मैच लिस्बन क्लब यूनाइटेड मैनचेस्टर के बीच खेला गया था. और इस मैच में एलेक्स फर्ग्यूसन ने रोनाल्डो को खेल को देखते हुए देखा और तुरंत ही इन्होंने रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साइन कर लिया और इस क्लब ने रोनाल्डो को पाने के लिए 17 मिलियन डॉलर की अमाउंट को भुगतान किया था जो फुटबॉल के इतिहास में किसी खिलाड़ी को दी गई सबसे ज्यादा माउंट थी.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए रोनाल्डो ने अगस्त 2003 से लेकर और मई 2009 तक केला जिसमें रोनाल्डो ने 196 मैचेस में 84 गोल किए उसके बाद 2009 में रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लब ने 132 मिलियन डॉलर चुका कर रोनाल्डो को अपनी टीम में ले लिया रियल मेड्रिड का यह कॉन्ट्रैक्ट 2009 से लेकर 2015 तक चला लेकिन कांटेक्ट खत्म होने के बाद रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के साथ 2021 तक खेलने के लिए 2000 करोड़ रुपए की डील साइन की, और इसी डील के साथ वह दुनिया के सबसे महंगे प्लेयर बन गए.
दोस्तों आज क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की कामयाबी उस मुकाम तक पहुंच चुकी है, जहां पहुंचना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है किसी ने सही कहा है जब आपका सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो उस दिन समझ जाइएगा की आप सफलता के मुकाम को छू चुके हैं. आप जिस भी फील्ड में हैं कड़ी मेहनत करके सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं क्रिस्टियानो की जिंदगी से हम यह भी सीखते हैं दोस्तों कई लोगों कहते हैं कि मैंसी रोनाल्डो से बेहतर फुटबॉल प्लेयर है.
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को मिले सम्मान | cristiano ronaldo achivment |
फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर 2009
यूरोपियन गोल्डन शू 2015 2011 2008
यूएफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड 2014
फीफा पुरस्कार अवार्ड 2009
यूएफा टीम ऑफ द ईयर 2012 2011 2010
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ 2008 2008 2006
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन 2007 2006
ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ 2013
वर्ल्ड सोकर प्लेयर ऑफ द ईयर 2008
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पत्नियां
रोनाल्डो के 3 प्रेमिका से 4 बच्चे रोनाल्डो ने अब तक किसी से भी शादी नहीं की है क्रिस्टीयानो की रोमांस लिस्ट बहुत ही लंबी है जिसमें प्रसिद्ध मॉडल क्यों करदाशियां जॉर्डना जाडन मीराला ग्रीसलेस पेरिस हिल्टन डेवियल अगूएयर मार्चे रोमारियो निकी गार्जियन एलिस गुडविन और जेमा जैसे नाम जुड़े हैं.
व्यक्तिगत जीवन और विरासत
अल्कोहलिज्म से संबंधित लिवर की स्थिति के कारण क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पिता, जोस डिनिस एवेरो का सितंबर 2005 में निधन हो गया। उनकी मां, मारिया डोलोरस डॉस सैंटोस एवेरो, एक कैंसर सर्वाइवर है।
उसे 2007 में स्तन कैंसर का पता चला था लेकिन अंततः वह ठीक हो गई। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चार बच्चे हैं जिनमें से तीन का जन्म सरोगेट मदर के जरिए हुआ है। वह पहली बार 17 जून 2010 को पिता बने, जब उनका बेटा, क्रिस्टियानो जूनियर, सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुआ था। रोनाल्डो ने अपने बेटे की मां की पहचान उजागर नहीं की।
8 जून 2017 को, वह सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चों, बेटी इवा और बेटे माटेओ के पिता बने। 2010 से 2015 तक, वह रूसी मॉडल इरिना शायक के साथ रिश्ते में थे। वह वर्तमान में स्पेनिश मॉडल, जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ संबंध में है, और इस जोड़े को 12 नवंबर 2017 को एक बेटी, अलाना मार्टिना के साथ आशीर्वाद दिया गया था।
और पढ़ें :
जाने भारत की 8 प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी कौन है
मुंबई इंडियंस के बारे में 11 रोचक तथ्य
चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 10 रोचक तथ्य
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बारे में 10 रोचक तथ्य
Thank you for giving a valuable informaton about cristiano ronaldo .nice content.
[…] क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी […]
[…] क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी […]
The fox never found a better messenger than himself.