Bhuvan Bam Biography in Hindi | BB Ki Vines Success Story
अगर आप इंडिया के यूथ के हिस्से हैं और आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तो आप BB ki vines उर्फ़ भुवन बाम को जरूर जानते होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको भुवन बाम के बारे में 10 फैक्ट बताऊंगा जो शायद आप नहीं जानते होंगे Bhuvan Bam Biography in Hindi
Bhuvan Bam facts in hindi| bhuvan bam age,sallary,school,collage
भुवन प्रोफेशन से एक सिंगर सॉन्ग राइटर म्यूजिक कंपोजर स्टेज परफॉर्मर और एक जाने-माने यूट्यूब पर है
भुवन ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ग्रीन फील्ड स्कूल न्यू दिल्ली से की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन की
उन्होंने कॉमेडी की शुरुआत स्कूल के समय से ही कर दी थी
भुवन ने अपने नए google nexes नेट से फोन को टेस्ट करने के लिए अपनी पहली वीडियो बनाई थी
यूट्यूब से पहले भुवन की मेन सोर्स ऑफ इनकम सिर्फ रेस्टोरेंट और सिंगिंग करके थी
भुवन का वीडियो फॉर्मेट सुपर वूमेन यानी लिल्ली सिंह जैसा है
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
भुवन ने अपनी पहली वीडियो 2014 में अपलोड करी थी जिसका नाम था चकना उस समय उस वीडियो पर केवल 10 से 15 views थे और बाद में यह वीडियो मैंने डिलीट कर दी थी
भुवन बाम नॉर्थ इंडिया पाकिस्तान और बांग्लादेश के टीनएजर के बीच में बहुत ज्यादा फेमस है
बीबी की पहली वीडियो जो वायरल हुई थी वह पाकिस्तान में हुई थी
बीवी के 1 वीडियो में उन्होंने डॉक्टर shegal का जिक्र किया है जिनका क्लीनिक असल में भुवन के घर के पड़ोस में ही है
बीबी की जो सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो है उसने 10 मिलीयन व्यूज 1 दिन के अंदर ही कंप्लीट कर दिया था
इस समय उनके 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है
जो उनका गाने का सपना है वह पूरा कर रहे हैं और वह अपने चैनल पर हर महीने एक ना एक गाना जरूर अपलोड करते हैं
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
[…] Bhuvan Bam Biography in Hindi […]
[…] दिए हैं चाहे वह अमित भड़ाना हो या भुवन बम या फिर कैरी मीनाटी या गौरव चौधरी यह सब […]
Thanks You For Share Bhuvan bam info click to Real Bhuvan bam income and Girlfriend
Thanks you share this post ☺️
Click here for more information