
Contents
BeYounick Biography in Hindi|Be Younick की जीवनी
एक दौर हुआ करता था जब आप में टैलेंट होने के बाद भी आपको वह लोकप्रियता का काम और पहचान नहीं मिल पाती थी जिसके आप हकदार हुआ करते थे पर हाल ही के दिनों में कुछ चीजें बदली हैं इंटरनेट में लोगों को की टैलेंट को दुनिया के सामने पहुंचाने में एक बहुत ही अहम भूमिका निभाई है
आज अगर आप में टैलेंट है तो आप युटुब जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके समय के साथ सफलता तक का रास्ता बना सकते हैं आज के हमारी कहानी भी एक ऐसे ही यूट्यूब पर की है जिसने अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर एक अच्छे आर्टिस्ट के रूप में अपनी जगह तो बना ही ली है
साथ ही साथ लोगों के दिलों में घर भी कर लिया है हम बात कर रहे हैं यूट्यूब पर Be you nick चैनल चलाने वाले निकुंज के बारे में इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियंस में सब्सक्राइबर है और यह आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है
इनकी लगभग हर वीडियो आते ही ट्रेनिंग में पहुंच जाती है अगर इनकी वीडियोस की बात की जाए तो इनकी वीडियो इनके चैनल के नाम की तरह काफी यूनिक होती है और इनकी वीडियो दूसरे की तुलना में काफी फनी और छोटी होती है और शायद यही बातें इनको दूसरे आर्टिस्ट से अलग बनाती है
इनकी कुछ वीडियो जैसे कि दा ब्रो कोड बहुत फेमस है तो चलिए आज किस आर्टिकल में जानते हैं आखिर कैसे निकुंज बी यू निक बने (BeYounick Biography in Hindi)
BeYounick Biography in Hindi age,name,girlfriend,success story
निकुंज का जन्म 29 नवंबर 1989 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ वह एक गुजराती परिवार से है अगर इनके बचपन की बात की जाए तो वह हमारी और आपकी तरह ही बीता है यह बाकी बच्चों की तरह ही थे पर एक के जिनमें अलग थी वह थी इनकी क्रिएटिविटी यह अपने स्कूल के समय से ही काफी क्रिएटिव थे.
लेकिन टॉपर होने की जगह यह बैकबेंचर हुआ करते थे जो कि अपने दोस्तों के साथ ज्यादातर समय बिताते थे स्कूल खत्म होने के बाद निकुंज ने मुंबई के आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन ले लिया और वहीं से अपनी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू करी .कॉलेज ही वह वक्त था जब निकुंज का पूरा जीवन बदलने वाला था .
कॉलेज में आने के बाद उनकी स्कूल की मस्ती मजाक करने की आदत गई नहीं और उन्होंने इसी शौक को पैशन बनाने का सोचा और अपने मोबाइल से ही अपनी शॉर्ट फनी वीडियोस रिकॉर्ड करने लगे और अपने चैनल पर डालने लगे पर शुरुआत काफी फीकी सी रही क्योंकि उनको वह पापुलैरिटी नहीं मिली जिसकी उम्मीद उन्हें थी .
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार वह वीडियोस डालते रहे और मेहनत करते रहे इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त से एक ट्राइपॉड ले लिया और फिर उसकी मदद से वीडियोस रिकॉर्ड करने लगे अगर आप सोच रहे हैं कि यह उनके जीवन का स्ट्रगलिंग फेस था तो आप गलत है क्योंकि उनके जीवन का असल स्ट्रगल तो अब शुरू होने वाला था
अपने कॉलेज का खर्चा उठाने के लिए निकुंज नेवर एंडिंग बार मैं काम किया इसके अलावा एक ऐसा वक्त आया जब वह 1 साल के लिए गोवा चले गए थे और वहां कई अलग-अलग तरह के काम किए पर जब वह वापस आए तो उनके पास ना तो पैसे थे और ना ही कोई कांटेक्ट जिससे कि वह काम आ सके इस दौरान उनके घर वालों ने उनका खर्चा उठाया .
दोस्तों मैं आपको बता दूं इस समय उनके फैमिली की फाइनेंसियल कंडीशन भी उतनी अच्छी नहीं थी पैसे से मजबूर निकुंज ने इसके बाद एक कॉल सेंटर में भी काम किया इन सब कामों के बाद भी उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना कभी नहीं छोड़ा जो कि उनके लिए सबसे बड़ी बात थी क्योंकि वह जानते थे कि अगर उन्होंने समय की परीक्षा को पास करते हुए काम करना जारी रखा तो एक ना एक दिन उन्हें उनके हक की सफलता जरूर मिलेगी
उनको यह पहचान मिली वर्ल्ड कप में जब मौका मौका की सपोर्ट वीडियो वायरल हुई इस वीडियो के हिट होने के बाद उनका चैनल भी लाइमलाइट में आ गया और लंबे समय से जिस पल का निकुंज को इंतजार था वह अब आ चुका था वह जानते थे कि अब इसके आगे उनको और भी मेहनत करनी होगी और यहां से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आगे ही बढ़ते गए उनकी सोच और दृढ़ निश्चय की वजह से आज उनके चैनल पर 170 से भी ज्यादा वीडियो है और सभी वीडियो लाखों लोगों ने देखा है .
अगर एक वक्त पर निकुंज अपने हालातों से समझौता कर लेते तो शायद कभी भी इतने लोकप्रिय ना होते इसीलिए अगर आपको भी कामयाबी हासिल करनी है तो मेहनत के साथ-साथ जुनून और हिम्मत होना बहुत जरूरी है अगर आप कोई आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए .
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
Leave a Reply