दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं साइकोलॉजी के बेस्ट डिप्लोमा के बारे में एक ऐसा डिप्लोमा जो आपको एक अच्छा कैरियर देने में आपकी हेल्प कर सकते हैं आज आपको साइकोलॉजी डिप्लोमा की पूरी इंफॉर्मेशन जैसे कि डिप्लोमा का ड्यूरेशन कितना है एलिजिबिलिटी क्या है और यह डिप्लोमा करने के बाद आपको किस ऑर्गेनाइजेशन में कौन सी जॉब मिल सकती है
तो चलिए बात करते हैं डिप्लोमा के बारे में जो सबसे पहले डिप्लोमा है जिसकी हम बात करने वाले हैं वह है pG diploma in sports psychology इस डिप्लोमा का ड्यूरेशन 1 साल का है और इस डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी है ग्रेजुएशन इन साइकोलॉजी विद मिनिमम 55% मार्क्स और यह डिप्लोमा कंप्लीट कर देने के बाद आपको जॉब मिल सकती है
स्पोर्ट्स फील्ड में एक साइकोथैरेपिस्ट या फिर स्पोर्ट्स काउंसलर की आप किसी स्टेट या नेशनल टीम के ट्रेनर के तौर पर आप ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी एथलीट के पर्सनल ट्रेनर परसनल थेरेपी का जो भी कर सकते हैं स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट और स्पोर्ट्स थेरेपी की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है अगर आप इंटरेस्टिंग है स्पोर्ट्स में और अपना तरह साइकोलॉजी में बनाना चाहते हैं
तो यह डिप्लोमा आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है अगला डिप्लोमा जिसकी हम बात करने वाले हैं वह है pG diploma in rehabilitation psychology इस डिप्लोमा का ड्यूरेशन है 1 साल और एलिजिबिलिटी है 1 साल की यह डिप्लोमा करने के बाद आपको जॉब मिल सकती है हॉस्पिटल में ड्रग एंड एल्कोहल रिहैबिलिटेशन सेंटर मैं मेंटल हेल्थ क्लिनिक मैं इन सभी जगहों पर आप as an assistant जॉब कर सकते हैं और अरनिंग के साथ-साथ एक अच्छा एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं जोकि फ्यूचर में आपके काम आएगी
अगला डिप्लोमा जिसका बात करने वाले है वह है pG diploma in mental health counselling इस डिप्लोमा की ड्यूरेशन भी 1 साल है और इस डिप्लोमा को करने की एलिजिबिलिटी है मास्टर्स इन साइकोलॉजी इस डिप्लोमा के बाद आपको जॉब मिल सकती है
साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर में और मेंटल हेल्थ क्लिनिक में इसके अलावा स्कूल कॉलेजेस दूसरे एजुकेशनल स्टेट में मेंटल हेल्थ काउंसलर की जरूरत पड़ती है तो आपको वहां भी एक अच्छी जॉब मिल सकती हैं इसके बाद अगला डिप्लोमा है pG diploma in family and Child Psychology इस डिप्लोमा का ड्यूरेशन भी 1 साल का है और इसकी एलिजिबिलिटी है
ग्रेजुएशन इन साइकोलॉजी डिप्लोमा कर लेने के बाद आप जॉब कर सकते हैं फैमिली काउंसलिंग में और स्कूल में इस लिस्ट में हम आपको आगे कुछ ऐसे डिप्लोमा भी बताएंगे जिन्हें आप 12th के बाद भी कर सकते हैं फिलहाल अभी हम नेक्स्ट डिप्लोमा की बात कर लेते हैं
तो हमारा इस लिस्ट का नेक्स्ट डिप्लोमा है pG diploma in counselling psychology साइकोलॉजी फील्ड में डिप्लोमा में से एक काउंसलिंग साइकोलॉजी के इस डिप्लोमा के ड्यूरेशन 1 साल है और इसमें एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी है ग्रेजुएशन इन साइकोलॉजी with 55% Marks 55% यह डिप्लोमा कर लेने के बाद आप जॉब कर सकते हैं
स्कूल कॉलेजेस कंसिस्टेंसी एजेंसी मार्केट कंपनी जैसी ऑर्गेनाइजेशन के साथ एन ऑर्गेनाइजेशन में आप जॉब करेंगे as a टीचर काउंसलर कलसेंटेंस क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट यानी कि साइकोलॉजी में डिप्लोमा करना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है इसके बाद अगला डिप्लोमा है pG diploma in clinical psychology, clinical psychology का यह डिप्लोमा कौन है 1 साल का और इसके लिए एलिजिबिलिटी है
ग्रेजुएशन इन साइकोलॉजी with 50% marks यह डिप्लोमा कर लेने के बाद आप और बहुत सारे ऑर्गनाइजेशन के साथ काम कर सकते हैं जैसे-
Child Care Centres
Rehab Centre
Private clinic
Educational Institute
Mental health centres
और इन सभी सकते हैं ऑर्गेनाइजेशन में आप जॉब कर सकते हैं as a करियर काउंसलर करियर साइकोलॉजी एजुकेशनल साइकोलॉजी क्लिनिकल साइकोलॉजी केस मैनेजर और सोशल साइकोलॉजी
यह डिप्लोमा कोर्स भी साइकोलॉजिस्ट का सबसे कॉमन और काफी पॉपुलर कोर्स है तो यह डिप्लोमा चूज करना भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकते हैं चलिए अब अगले कोर्स की बात करते हैं डिप्लोमा इन चाइल्ड साइकोलॉजी इस कोर्स का ड्यूरेशन है 1 साल और इसकी जो एलिजिबिलिटी है वह है-
12th from reorganized Educational Board कैरियर के point of view से देखें तो यह डिप्लोमा आप करते हैं एडीशनली तब यह डिप्लोमा आपके लिए फायदेमंद साबित होगा लेकिन यदि 12वीं के बाद अगर आप केवल यह डिप्लोमा कर लेते हैं तो आपको किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल है
इस डिप्लोमा के बाद आप जॉब कर सकते हैं स्कूल मैं प्राइवेट क्लीनिक में हॉस्पिटल और स्पीच एंड हियरिंग सेंटर मैं अगला डिप्लोमा है advanced diploma in counselling psychology इस डिप्लोमा का ड्यूरेशन भी 1 वर्ष है और इस कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी है masters in psychology with 50% marks
यह डिप्लोमा करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं रियाब सेंटर में चाइल्ड एंड फैमिली काउंसलिंग सेंटर में मेंटल हेल्थ सेंटर में और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में तो यह तो थे इंडिया के बेस्ट डिप्लोमा कोर्स जो आपको साइकोलॉजी के फील्ड में अच्छा करियर बनाने में आपकी हेल्प करेंगे
यह डिप्लोमा कोर्स आपको जॉब के साथ ही अच्छा वर्किंग एक्सपीरियंस आपको एक अच्छा वर्किंग एक्सपीरियंस कराने में मदद करेंगे और यह वर्किंग एक्सपीरियंस आपको आगे फ्यूचर में बहुत ही काम आएगा तो आप इन डिप्लोमा कोर्स में अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई भी डिप्लोमा कोर्स चुन सकते हैं