पिछले बार हमने बात करी थी साइकोलॉजी के कुछ करियर के बारे में जिनके बारे में थोड़ी कम जानकारी है और आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ही फील्ड aviation psychology तो आज हम आपको साइकोलॉजी के इस फील्ड के बारे में जितनी ज्यादा इंफॉर्मेशन हो सकेगी वह प्रोवाइड करने की कोशिश करेंगे
और यह बताएंगे कि अगर आप एक एविएशन साइकोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं या फिर एविएशन साइकोलॉजिकल फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप कैसे बनाते हैं तो आइए बात करते हैं आज के इस टॉपिक के बारे में
एविएशन साइकोलॉजी साइकोलॉजी का बहुत लैस नॉन फील्ड है जहां पर आप एवियशन टेक्नोलॉजी के रूप में काम कर सकते हैं अलग-अलग अलग-अलग गवर्नमेंट या फिर अलग-अलग प्राइवेट एयरलाइंस के साथ या इसके अलावा आप मिलिट्री पायलट के साथ भी जॉब कर सकते हैं
जॉब डिस्क्रिप्शन की बात करें तो एक एविएशन साइकोलॉजिकल का काम होता है पायलट और कोपायलट के मेंटल हेल्थ से रिलेटेड जो भी यीशु है जैसे कि डिप्रेशन स्ट्रेस एंजायटी पर्सनैलिटी डिसऑर्डर या फिर ओसीडी अगर ऐसी कोई भी प्रॉब्लम उस पायलट या को पायलट को है तो उसकी काउंसलिंग करना और साइकोलॉजी थेरेपी का यूज करके इस मेंटल यीशु को दूर रखना
क्योंकि पायलट एक बहुत ज्यादा सीरियस और जिम्मेदारी से भरा प्रोफेशन है तो इस तरह के मेंटल इश्यू पायलट के साथ साथ पैसेंजर्स के लिए भी एक बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है तो aviation psychologist has to make sure that it is mentally fit and perfect सिर्फ पायलेट या को पायलट ही नहीं बल्कि ग्रुप के जितने भी मेंबर होते हैं उनके मेंटल पीस की जिम्मेदारी एक एविएशन साइकोलॉजी ही होती है
चलिए अब बात करते हैं कि कैसे आप एविएशन साइकोलॉजी बन सकते हैं या फिर एविएशन साइकोलॉजि में अपना करियर बना सकते हैं कोर्स की बात करें तो अनफॉर्चूनेटली इंडिया में कोई भी ऑफिशियल डिग्री या फिर कोई भी ऑफिशियल प्रोग्राम रिएक्शन साइकोलॉजी के लिए अवेलेबल नहीं है पर हां इसमें कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है
अगर आप एविएशन साइकोलॉजी में ही इंटरेस्टेड है और एविएशन साइकोलॉजी में ही एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप यूज कर सकते हैं master cognitive psychology, industrial Psychology, इसके अलावा social psychology, clinical psychology और counselling psychology का सहारा लेकर भी एविएशन साइकोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं
क्योंकि जब भी एविएशन साइकोलॉजि के फील्ड में कोई भी जॉब रिक्वायरमेंट होती है तो उसमें मोस्टली clinical psychologist counselling psychology industrial Psychology के डिग्री होल्डर्स को वरीयता दी जाती है वरीयता दी जाती है तो इन डिग्री के मदद से आप एविएशन साइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं या फिर अभी एविएशन साइकोलॉजि के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं
इसके अलावा मन है बाहर स्टडी करने का तो एविएशन साइकोलॉजी के बेस्ट इंस्टिट्यूट है आईएपी यानी कि इंस्टिट्यूट ऑफ एविएशन साइकोलॉजी जोकि लोकेटेड है amsterdam मैं तो अगर आप यहां से स्टडी करते हैं तो आप इंडिया में तो अच्छा करियर बनाई सकते हैं
साथ ही साथ अगर आप चाहे तो एब्रॉड मैं भी अच्छी जवाब या फिर एक अच्छा करियर बना सकते हैं और एक जरूरी बात एविएशन साइकोलॉजी में करियर बनाने के लिए एवियशन इंडस्ट्री की सारी बेसिक नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस जॉब का जो क्राइटेरिया है उसमें जो नंबर 1 रिक्वायरमेंट होती है वह है कि एविएशन से रिलेटेड जो भी बेसिक नॉलेज वह साइकोलॉजी को होनी चाहिए
बात करें अगर इनकम की तो एक एविएशन साइकोलॉजी की तो एक एवियशन साइकोलॉजी इंडिया में लगभग एक काउंसलिंग के बराबर है अर्निंग कर सकती है अगर बात करें एब्रॉड में जॉब की तो आप u.s या u.k में एविएशन साइकोलॉजी की जॉब कर रहे हैं तो आप कमा कर सकते हैं APPROX 100,770 PER YEAR जो कि एक काफी अट्रैक्टिव सैलरी पैकेज है और जॉब भी एक रिपीटेड जॉब है
तो अगर आपको यह फील्ड पसंद है साइकोलॉजी का या फिर आपकी इसी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो मेहनत कीजिए ट्राई करते रहिए और एक अच्छा करियर साइकोलॉजिस्ट बना सकते हैं