Ashish chanchlani motivational biography in hindi
यूट्यूब एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपना टैलेंट दिखाकर कामयाबी हासिल कर सकते हैं उनका टैलेंट सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित नहीं रहता क्योंकि वह लाखों लोगों तक पहुंच सकता है कुछ इसी तरह यूट्यूब ने हमें हाल ही में एक से बढ़कर एक कई टैलेंटेड आर्टिस्ट दिए हैं जिन्होंने अपने टैलेंट से अपनी खुद की एक अलग ही फैन फॉलोइंग बना ली है चाहे वह भुवन बाम हो अमित भड़ाना हो या फिर आशीष चंचलानी हो इन सब में एक चीज कॉमन है वह यह है कि यह अपनी मेहनत और लोगों की प्यार की वजह से हैं
आज की हमारी कहानी ऐसे ही एक यूट्यूब सेंसेशन के बारे में है जिसने खुद के टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया और अपना टैलेंट कुछ इस तरह दिखाया कि लोगों ने उनको एक सुपर स्टार बना दिया हम बात कर रहे हैं आशीष चंचलानी की Ashish chanchlani motivational biography in hindi
आशीष चंचलानी एक इंडियन कॉमिक आर्टिस्ट है जो यूट्यूब इंस्टाग्राम जैसी अलग-अलग सोशल मीडिया जैसी प्लेटफार्म पर कॉमेडी वीडियोस डालते हैं
आशीष चंचलानी की आज हर वीडियो आते ही यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में पहुंच जाती है और उनकी हर वीडियो कुछ ही मिनटों में मिलियंस भी उस भी ले लेती है
Ashish chanchlani Biography,age,sister,father,family
आशीष चंचलानी का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उल्लास नगर महाराष्ट्र में हुआ था उनके पिता का नाम अनिल चंचलानी है जो उस वक्त एक सिंगल प्लेयर चलाया करते थे ब्लैक पालक थिएटर चलाया करते थे वहीं उनकी मां का नाम दीपा चंचलानी है जो एक फाइनेंसियल एनलिस्ट हैं आशीष की एक बहन भी है जिसका नाम मुस्कान है
Ashish chanchlani acting career
आशीष को बचपन से ही फिल्म देखना और एक्टिंग करना पसंद है वह अक्सर एक्टर की एक्टिंग और नकल करते हुए देखे जाते थे आपको बता दें कि स्कूल के समय में भी उनका ध्यान एक्टिंग में ज्यादा और पढ़ाई में कम था उनका एक्टिंग के प्रति प्यार इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने अपने पिता से कह दिया कि उनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता
और उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना है स्कूल में पढ़ रहे बच्चे के लिए यह बात कहनी आसान थी पर इसमें जो मेहनत लगती है वह बहुत ज्यादा थी और उनकी उम्र बहुत कम इसलिए आशीष के पिता ने उन्हें समझाया कि एजुकेशन क्यों जरूरी है और उन्होंने आशीष को कुछ इस तरह से समझाया कि आशीष को उनकी बात समझ आ गई और उन्होंने उसके बाद से एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान देना शुरू कर दिया
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
जल्दी वे एक्टिंग में बहुत से अवार्ड जीतने लगे और लोगों को एंटरटेन करना उनका पैशन बन गया आपको बता दें कि वह अक्षय कुमार से काफी इनफ्लुएंस थे और उन्हीं को वह अपना रोल मॉडल मानते हैं स्कूल में उन्होंने साइंस स्ट्रीम से 12th क्लास और फिर दादा में गे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग की शुरुआत की इसी दौरान उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो एक्टिंग भी सीखी और अपने टैलेंट को निखारा और खुद को बेहतर बनाया
Ashish chanchlani social media career , youtube,instagram,facebook
उन्होंने पहली बार इंटरनेट पर एक वीडियो देखी और वह उसे देखकर बहुत हंसी उससे
बस उसके कांसेप्ट से बहुत इंप्रेस हुए और उन्होंने खुद भी वाइन वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसके बाद इन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी फनी वीडियोस डालनी शुरू कर दी शुरुआत में तो उनके ज्यादा व्यूज नहीं आए पर धीरे-धीरे उनके अनोखे स्टाइल की वजह से उनकी ग्रोथ होनी शुरू हो गई
कुछ ही वक्त की बात है कि वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए और उसी वक्त उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया था आशीष ने अपना यूट्यूब चैनल 2009 में बनाया था पर वह सन 2014 से उस पर काम करना शुरू किया
उनकी पहली ही वीडियो को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला और इसी वीडियो ने आशीष चंचलानी को लोगों की नजरों में एक अलग पहचान दिलाई उनकी एक्टिंग का तो पता नहीं लेकिन उनके बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और यही उनकी कामयाबी का कारण भी बना पहली वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्होंने कई और वीडियोस पोस्ट की जो कि लोगों को काफी रिलेटेबल और काफी पसंद आई और कुछ इसी तरह व लोगों के बीच फेमस हो गए
समय के साथ वह एक ब्रांड बन गए और 2018 तक आते-आते उनके यूट्यूब पर 5.6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो गए और इस समय उनके साइबर 10 मिलियन से भी ज्यादा है
इनके फैन फॉलोइंग केवल यूट्यूब तक नहीं है इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी ज्यादा फेमस है इतना ही नहीं वह टीवी के शो टीवी प्यार तूने क्या किया भी काम कर चुके हैं आज वह इतना बड़ा नाम बन चुके हैं उनके चैनल पर फिल्म प्रमोशन के लिए एक से बड़े एक कई एक्टर आते हैं

उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि वह इस मुकाम को हासिल कर पाए वरना कौन सोच सकता था कि एक 24 साल का लड़का इतने कम समय में कामयाबी हासिल कर लेगा तो दोस्तों यह थी कहानी हमारे लोकप्रिय आशीष चंचलानी के बारे में
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
alit shokeen motivational biography in hindi
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
[…] Ashish chanchlani biography in hindi […]
Thanks Brother For Share Ashish Chanchlani Information.. Thanks a lot