6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और 7.5 सौ मिलियन से ज्यादा व्यूज रखने वाला यह युटुब चैनल है TVF “THE VIRAL FEVER “(ARUNAV KUMAR Biography in hindi)
ARUNAV KUMAR Biography in hindi
इस चैनल के शुरुआत के पीछे कोई और नहीं बल्कि ARUNAV KUMAR
है आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा ARUNAV KUMAR की कहानी इनका जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ वह बचपन से ही पढ़ाई में ठीक ठाक थे स्कूल के बाद इन्होंने JEE का एग्जाम दिया पर उस वक्त क्लियर नहीं कर पाए और फिर अगले साल वह कोटा चले गए आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए इस बार उनका आईआईटी में सिलेक्शन हो गया
अब वह आईआईटी खड़कपुर में आ गए वहां का लाइफ स्टाइल उन्हें बहुत ज्यादा शांत और बोरिंग लगता था अब तक वह अपने करियर को चूस करने में बहुत ज्यादा कंफ्यूज थे वह हर सेमेस्टर एक नया करियर चूस करने की सोचते थे पहले सेमेस्टर में उन्होंने इकोनॉमिस्ट बनने का सोचा दूसरे में उन्होंने एमबीए करने का सोचा तीसरे में कोडर और चौथे में यूपीएससी उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें किस डायरेक्शन में जाना चाहिए और कौन सा करियर चुना चाहिए
बीटेक करने की मदद से उन्हें एक सिंपल सी नौकरी मिल गई वहां पर भी वह कंफ्यूज थे कि क्या वह सही कर रहे हैं या फिर नहीं वह एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई आए हुए थे मुंबई आने के बाद वह काफी टेंशन और प्रेस में रहने लगे इस समय पर उनकी टेंशन की वजह से उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी यह वही समय था जब वह कई सारे क्रिएटिव लोगों से मिल रहे थे और उस समय उन्होंने उनके साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म पर काम किया उनकी काम में उनकी अद्भुत को देखकर आसपास के लोगों ने और उनके दोस्तों ने उन्हें मोटिवेट किया
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
कि वह एक असिस्टेंट डायरेक्टर बन जाए उन्हें रेड चिली एंटरटेनमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिल गया ओम शांति ओम फिल्म पर काम कर ही रहे थे जब उन्हें समझ आने लगा की फिल्म मेकिंग ही उनकी दुनिया है और इसी में वह कुछ कर सकते हैं डायरेक्टर फराह खान और उनके क्रू मेंबर से बहुत कुछ सीखने के बाद उनका खुद पर विश्वास बढ़ने लगा
सन 2009 में उन्होंने एक प्लॉट तैयार किया जिसका नाम था इंजीनियर डायरी उन्होंने इस प्लॉट को एमटीवी को दिखाते हुए यह अप्रोच किया लेकिन एमटीवी ने उनकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया तो उन्होंने खुद ही इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करने का फैसला किया 2010 के आखिर में उन्होंने अपने दोस्त अमित गुलामी के साथ TVF चैनल बनाया और इस वीडियो को उस चैनल पर अपलोड कर दिया कुछ ही दिनों में उस वीडियो पर करीब 15000 लाइक आ गए और और उस हफ्ते के यूट्यूब इंडिया की यह सेकंड मोस्ट views वीडियो थी
उस समय उनके पास अपना रेंट भरने का भी पैसा नहीं था तो प्रमोशन की तो कोई सवाल ही नहीं उठता इसके बाद उन्होंने सन 2012 के फरवरी में राउडी वीडियो अपलोड करें जिस पर 5 दिनों में 10 लाख views आ गए और इसके बाद से ही वह अपनी ऑडियंस को एंटरटेनमेंट करने से कभी नहीं रुके आज TVF कि 15 लोगों की टीम है जो दिन रात मेहनत करके वीडियोस बनाते हैं ताकि हम और आप हंसते रहे
दोस्तों अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे इसकी स्टोरी बहुत ही ज्यादा मोटिवेशनल लगी और इसी की वजह से मैं आपके साथ आर्टिकल शेयर कर रहा हूं उम्मीद है आपको भी उनकी कहानी काफी ज्यादा motivating लगी होगी और आप भी जो भी करना चाहते हैं या फिर अपने काम आपको समझ नहीं आ रहा कि आपको क्या करना है तो दोस्तों कुछ ना कुछ करते रहिए किसी ना किसी का भी मन लग ही जाएगा.
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
amit bhadana biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi