आज हम सब अमिताभ जी को जानते है यह हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। अमिताभ बच्चन (जन्म- 11 October 1942) में हुआ था। इनकी उम्र 77 साल है। ये बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं। ये प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं।
अमिताभ के एक भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ बच्चन है। अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल कि पढ़ाई इलाहाबाद के ज्ञान प्रमोधिनी बॉयज हाई स्कूल से किया है और उनके कॉलेज कि पढ़ाई दिल्ली के किरोरी मल कॉलेज से पूरा हुआ है। अमिताभ ने अपने काम से अपने पिता का नाम रौशन किया है।
Deewar
‘आज मेरे पास गाड़ी है, बांग्ला है, पैसा है… तुम्हारे पास क्या है?’ मेरे पास मेरी मां है
Don
डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!
Anand
आनंद मरा नहीं… आनंद मरता नहीं…
Don
यह तुम जानती हो कि यह रिवाल्वर खाली है… मैं जानता हूं कि यह रिवाल्वर खाली है… लेकिन पुलिस नहीं जानती कि यह रिवाल्वर खाली है
Silsila
मैं और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करते हैं तुम होती तो कैसा होता तुम या कहती तुम वह कहती तुम होती बात प्रति बालों वाली होती तुम इस बात पर कितने हंसती तुम होती तो ऐसा होता तुम होती से वैसा होता मैं और मेरी तनहाई अक्सर यह बातें करते हैं
Deewar

मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता
Kaalia
हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती हो..
Teen Patti

पैसा क्या है, सिर्फ एक नंबर ना।
Chupke Chupke
जिस तरह गोभी का फूल, फूल होकर फूल नहीं होता, वैसा ही पाने का फूल भी फूल होता है फूल नहीं होता
Sharabi
जिंदगी का तंबू तीन बांस पे खड़ा है
Hum
इस दुनिया में दो तरह का कीड़ा होता है। एक वो जो कचरे से उठता है। और दूसरा वो जो पाप की गंदेगी से उठा है।
Namak Halal
मैं अंग्रेजी बोल सकता हूं, मैं अंग्रेजी चल सकता हूं, मैं अंग्रेजी हंस सकता हूं क्योंकि अंग्रेजी बहुत ही फनी भाषा है। भैरो बायरन बन जाते हैं क्योंकि उनका दिमाग बहुत संकीर्ण है!