amit bhadana biography in hindi |अमित बढ़ाना की जीवनी
मास्टर भी कह दे इसे ना पढ़ाना नाम है इसका अमित भड़ाना ऐसे ही डायलॉग की वजह से अमित भड़ाना फेसबुक पर फेमस हुए और फिर सोशल मीडिया के जरिए वह यूट्यूब पर फेमस हुए और एक समय ऐसा आया कि वह पूरी इंडिया में नंबर वन इंडिविजुअल यूट्यूबर बन गए और अपने टैलेंट को पूरे देश तक पहुंचाया
यूं तो आज के समय में हर कोई वाइन और फनी वीडियोस बनाता है लेकिन अमित भड़ाना ने अपने वीडियो में राइमिंग और फनी डायलॉग को डालकर अपने वीडियो को बिल्कुल अनोखा बना दिया और कुछ ही महीनों में उन्होंने अपने बहुत सारे लॉयल फैन बना लिए तो चलिए जानते हैं अमित भड़ाना की कहानी
amit bhadana age ,school,study
अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 को दिल्ली के एक गांव जोहरीपुर में नरेंद्र भड़ाना के घर हुआ अमित भड़ाना ने यमुना बिहार के एक स्कूल से अपनी पढ़ाई करी बचपन से ही अमित पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे रहे और क्लास में वह हमेशा वह बच्चे रहे हैं जो बहुत ही ज्यादा खूब हंसी मजाक कर कर दूसरे बच्चे और टीचरों को हंसाते हैं .
amit bhadana video success story
स्कूल के बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करें और फिर उन्होंने लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी और जब उनकी फर्स्ट ईयर की छुट्टियां शुरू हुई तो उन्होंने यूं ही मजे मजे में अपने फोन से एक वीडियो कॉल किया और इसको अपने फेसबुक आईडी पर अपलोड करके छोड़ दिया
कुछ दिनों बाद जब अमित भड़ाना वापस फेसबुक पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी वीडियो पर बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट थे तो अमित के दोस्तों ने अमित को बोला कि तुझे ऐसी और भी वीडियो बनानी चाहिए और अमित अपने दोस्तों के कहने पर ही कुछ और भी वीडियोस डाली और फिर अमित ने अपने नाम से ही फेसबुक पर एक पेज बनाया और वह कभी कबार उस पर वीडियो डालने लगे इसी बीच उनकी काफी सारी वीडियोस वायरल हुई और कमेंट में उनकी आवाज की भी काफी ज्यादा तारीफ हुई
उन्हें इससे कुछ ज्यादा करना था और इससे काफी बड़ा तब अमित भड़ाना के एक दोस्त ने उन्हें वॉइस बनाने की सलाह दी पर अमित अपने चेहरे को वीडियोस में दिखाने से हिचकीचाह रहे थे फिर अमित के दोस्तों ने अमित का हौसला बढ़ाया तो फिर अमित ने फाइनली अपनी पहली वाइन वीडियो बनाने का फैसला किया वह इस वीडियो में कुछ यूनिक करना चाहते थे जो उन्हें बाकी सभी वाइनर से अलग बना सके उन्होंने जो भाषा अपनी वीडियोस को बनाने का चुनाव गुजरी भाषा था और इसी भाषा में एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दी
बुद्धिमान हो तो इन 10 पहेलियां का जवाब दो
इस वीडियो पर उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला और फिर उन्होंने इसके बाद भी कुछ फनी वीडियो डाली अब इन सब के बारे में इनके आसपास के लोगों को यानी कि समाज को पता लगने लगा था तो समाज के कई लोगों ने अमित से कहा कि तू अपने लॉ की पढ़ाई पर ध्यान दें और कहीं सेटल हो जाए इन वीडियो वगैरह में कुछ नहीं रखा जब काफी लोग अमित से यह बात कहते थे तो अमित के दिमाग में भी काफी चीजें चलती थी अब उन्हें एक बहुत ही बड़ा फैसला करना था कि क्या वह आगे वीडियोस बनाकर लोगों को हसाएंगे या नहीं
उनके सामने दो रास्ते थे या तो वह अपनी लॉ की पढ़ाई करके एक अच्छी जॉब करें या उन्हें अच्छे पैसे मिलेंगे या फिर ऑडियंस को हंसा कर अपने फैशन को फॉलो करना पैसे और फैशन के बीच उन्होंने फैशन को चुना ऐसा नहीं था कि उन्होंने इसके बाद अपनी पढ़ाई को पूरी तरह से छोड़ दिया पर हां अब उन्होंने वॉइस की तरफ ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया था

अमित स्क्रिप्टिंग डायलॉग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक खुद ही करते थे धीरे-धीरे उनके फेसबुक पेज की ग्रोथ होने लगी फिर कुछ समय बाद जब अमित भड़ाना ने फनी वीडियोस की कैटेगरी में अपनी अच्छी खासी इमेज बना ली थी तो उनकी लगभग हर वीडियो मिलियन से ज्यादा जाती थी
उनकी वीडियोस के हिट होने का सबसे बड़ा कारण यही था कि वह अपनी वीडियोस में बहुत अच्छे-अच्छे डायलॉग बोलते हैं जो कि वह खुद गुजरी लैंग्वेज में लिखते हैं इसके अलावा होती है उनकी जो वीडियो होती है वह सारी फैमिली फ्रेंडली होती है जिसमें बिल्कुल भी गाली नहीं होता उनका सबसे ज्यादा फेमस डायलॉग है तेरे भाई ने कर दी है जिम शुरू जिसको चाहे उसको लपेट दूं और यह डायलॉग लगभग हर इंडियन के लवर के मुंह पर है आज लगभग हर एक ग्रुप में पसंद किए जाते हैं
आज के समय में इनकी वीडियो हर उम्र के लोग देखते हैं वैसे तो गुजरी भाषा को गवाहों की भाषा कहा जाता है लेकिन इसी गुजरी भाषा का प्रयोग कर कर अमित भड़ाना ने यह मुकाम हासिल किया है हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी अमित भड़ाना हमें यूं ही हंसाते रहेंगे
अमित बढ़ाना के प्रसिद्ध डायलॉग Famous Dialogues of Amit Bhadana
- तेरे भाई ने कर दी जिम सुरु
जिसको चाहे उसको लपेट दु - किसी का कोई जिकर नही है
तेरे भाई को कोई फिकर नही है - हसीना गोरी है
घरन पे रखी पैसा की बोरी है - 2018 ऐसा है साल
जिसकी चाहे उसकी दु फाड़ - सफेद है कुर्ता जूता है संतरी
आजा बनाऊ तुजे आज मंत्री - तेरे भाई को देख कर मचल गयी
खुशि खुशि में छत से फिसल गयीं - माना सकल से है हरामी
दो चार है हममे खराबी - घरन में बेशक ना मारे पेन्ट
लेकिन गाड़ी पे ना लगने देते डेन्ट - ये छोटा सा लाला
यही तो है तेरे भाई का साला - दिल मे गए हो छा, दो बच्चे करेगे सुरेश और महेश
क्या बनना चाहोगी उनकी माँ
इन यूट्यूबर की जीवनी भी पढ़े :-
Jittu Bhaiya motivational biography in hindi
Carryminati biography in hindi
lalit shokeen biography in hindi
Ashish chanchlani biography in hindi
[…] amit bhadana biography in hindi […]
[…] हमको कमाल के आर्टिस्ट दिए हैं चाहे वह अमित भड़ाना हो या भुवन बम या फिर कैरी मीनाटी या […]
[…] amit bhadana biography in hindi […]
अमित भड़ाना बेहतरीन Content Creater है और भारत के लाखों चेहरों पर अपने अभिनय से हँसी लाते है